IND vs SL Asia Cup 2023: क्या रद्द हो जायेगा भारत बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबला? मंडरा रहा है बारिश का खतरा, यहां पढ़ें मौसम का हाल

IND vs SL Colombo Weather Today: टीम इंडिया को 24 घंटे के भीतर ही श्रीलंका के खिलाफ उसी जगह यानि कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
IND vs SL Colombo Weather Report

IND vs SL Asia Cup Super Four Weather Update: एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के लिए रिज़र्व डे रखा गया था जिसके बाद बारिश से प्रभावित मुकाबले का दूसरे दिन नतीजा निकल पाया. भारत ने वो मुकाबला पाकिस्तान को 228 रन के बड़े अंतर से हराकर जीत लिया लेकिन, टीम इंडिया को 24 घंटे के भीतर ही श्रीलंका के खिलाफ उसी जगह यानि कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है और इस मुकाबले पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है ऐसे में मुकाबला अगर कम से कम 20 ओवर का भी नहीं हुआ तो इसके लिए कोई रिज़र्व डे नहीं रखा गया है. कोलंबो में पिछले कुछ दिनों में काफी बारिश हुई है और आज (मंगलवार) का पूर्वानुमान भी अलग नहीं है. Accuweather के अनुसार, लगभग पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है.

आज कोलंबो का हर घंटे का मौसम पूर्वानुमान:

दोपहर 1 बजे: तापमान - 28 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना - 49 फीसदी

दोपहर 2 बजे: तापमान - 28 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना - 60 फीसदी

दोपहर 3 बजे: तापमान - 29 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना - 60 फीसदी

शाम 4 बजे: तापमान - 29 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना    - 40 फीसदी

शाम 5 बजे: तापमान - 28 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना    - 34 फीसदी

शाम 6 बजे: तापमान - 30 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना    - 37 फीसदी

शाम 7 बजे: तापमान - 28 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना    - 43 फीसदी

रात 8 बजे: तापमान - 27 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना     - 47 फीसदी

रात 9 बजे: तापमान - 28 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना     - 51 फीसदी

रात 10 बजे: तापमान - 27 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना   - 35 फीसदी

रात 11 बजे: तापमान - 27 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना   - 29 फीसदी

जैसा कि देखा जा सकता है, मंगलवार को दोपहर 1 बजे से रात 11 बजे तक बारिश की संभावना प्रतिशत 29 से 60 प्रतिशत तक है. रविवार के मौसम की तुलना में मौसम का पूर्वानुमान बेहतर लगता है. वास्तव में, पिछले एक हफ्ते में कोलंबो का मौसम कैसा रहा है, इसे देखते हुए, चीजें किसी भी समय बदल सकती हैं.

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK: केएल राहुल के शतक पर अथिया शेट्टी ने कुछ यूं लुटाया प्यार, वायरल हुआ इंस्टाग्राम पोस्ट

IND vs PAK; Asia Cup 2023: करारी हार के बाद पाक कप्तान बाबर आज़म का बड़ा बयान, "उम्मीद के मुताबिक..."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan ने फिर तोड़ा Ceasefire, LoC पर रातभर की फायरिंग | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article