21 days ago

India Women vs Sri Lanka Women, 1st T20I Highlights:  विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया और पांच महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. पहले गेंदबाजों ने अपना काम किया और श्रीलंका को 20 ओवर में सिर्फ 121 रन बनाने दिए. भारत के लिए 122 का लक्ष्य मुश्किल नहीं था. टीम ने 13 के स्कोर पर ही शेफाली का विकेट गंवा दिया था. लेकिन फिर स्मृति मंधाना और जेमिमा ने दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की. मंधाना 25 रन बनाकर आउट हुई. मंधाना ने आउट होने  से पहले महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4 हजार रन पूरे किए. इसके बाद जेमिमा ने हरमनप्रीत के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत दिलाई. इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए हैं. श्रीलंका के लिए विशमी गुणरत्ने ने 39 रनों की पारी खेली. उनके अलावा हासिनी परेरा ने 20 रन बनाए. भारत के लिए इस मैच में दीप्ति, क्रांति और श्रीचरणी ने 1-1 विकेट निकाला. (Scorecard)

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

भारतीय प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन: चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशिनी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, काव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी

Here are the Highlights of India Women vs Sri Lanka Women, 1st T20I straight from ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam

Dec 21, 2025 22:04 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: 8 विकेट की आसान जीत

भारत के लिए यह मैच शुरुआत से ही मुश्किल नहीं थी. टीम इंडिया ने 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की. गेंदबाजों ने अपना काम किया और उसके बाद बल्लेबाजों ने. जेमिमा ने 69 रनों की नाबाद पारी खेली है. 44 गेंदों का सामना किया और 10 चौके लगाए. खराब शुरुआत के बाद मंधाना और जेमिमा ने दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की. इसके बाद हरमनप्रीत कौर और जेमिमा ने तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की. मंधाना ने 25 रन बनाए, जबकि हरमनप्रीत ने नाबाद 15. टीम इंडिया इसके साथ ही सीरीज में 1-0 से आगे.

Dec 21, 2025 22:00 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: जीत से एक शॉर्ट दूर भारत

भारत जीत से सिर्फ एक शॉर्ट दूर है. अब टीम इंडिया को जीत के लिए 6 रन चाहिए. आखिरी ओवर से 9 रन आए हैं. ओवर की पांचवीं गेंद पर जेमिमा और हरमनप्रीत के बीच तालमेल की कमी दिखी थी. रन आउट हो सकती थी जेमिमा.
14.0 ओवर: भारत 117/2

Dec 21, 2025 21:56 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: आखिरी ओवर से 6 रन आए

आखिरी ओवर से 6 रन आए हैं. भारत की जीत अब औपचारिकता भर है. टीम इंडिया का स्कोर 100 पार है. जेमिमा शानदार बल्लेबाजी कर रही हैं. टीम इंडिया जीत के करीब है.

13.0 ओवर: भारत 108/2

 

Dec 21, 2025 21:52 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: जेमिमा का अर्द्धशतक

जेमिमा का अर्द्धशतक हुआ.  आखिरी ओवर में उन्होंने चार चौके जड़े हैं. ओवर की चोथी गेंद पर चौके के साथ उन्होंने अपना पचासा पूरा किया है. टीम इंडिया जीत से सिर्फ 20 रन दूर.

12.0 ओवर: भारत 102/2
 

Dec 21, 2025 21:40 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: जीत के लिए चाहिए 43 रन

भारत जीत से सिर्फ 43 रन दूर है. मंधाना के लौटने के बाद क्रीज पर हरमनप्रीत कौर आईं हैं. दूसरी छोर से जेमिमा ने स्कोरबोर्ड चलाए रखा है. आखिरी ओवर से उन्होंने 10 रन बटोरे हैं. जेमिमा धीरे-धीरे अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रही हैं. ओस ने श्रीलंका के लिए मुश्किलें बढ़ाई हैं. श्रीलंका के खेमे में ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है जो इस बल्लेबाजी लाइनअप को ध्वस्त कर सके. मैच महज औपचारिकता भर है.
10.0 ओवर: भारत 79/2

Dec 21, 2025 21:32 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: जाना होगा मंधाना को

बड़ा शॉर्ट खेलने का प्रयास था. लेकिन जाना होगा. स्मृति मंधाना 25 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुईं.  स्मृति ने अच्छा शॉट लगाया लेकिन डीप एक्स्ट्रा कवर पर लपकी गईं.  मंधाना ने कदमों का इस्तेमाल करके बेहतर  शॉर्ट लगाया था. आमतौर पर वहां पर एक लेफ्ट हेंड के बल्लेबाज के लिए खिलाड़ी होता नहीं है. इस विकेट का श्रेय श्रीलंका को. 
8.1 ओवर: श्रीलंका 67/1

Advertisement
Dec 21, 2025 21:29 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: मंधाना और जेमिमा के बीच साझेदारी

स्मृति मंधाना और जेमिमा के बीच साझेदारी 54 रनों की हो चुकी है. दोनों की कोशिश अब बिना कोई विकेट गंवाए टीम को जीत दिलाने पर होगी. भारत को जीत के लिए अब केवल 55 रन चाहिए. आखिरी ओवर से 8 रन आए हैं. 
8.0 ओवर: भारत 67/1

Dec 21, 2025 21:26 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: भारत काफी आगे

भारतीय टीम काफी आगे है. श्रीलंका के मुकाबले. इस समय पर श्रीलंका का स्कोर 34/1 था. टीम इंडिया जीत से अधिक दूर नहीं है. अब स्पिनर आएंगे. देखना होगा कि मैच कैसे चलाती हैं मंधाना और जेमिमा.
7.0 ओवर: भारत 59/1

Advertisement
Dec 21, 2025 21:23 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: पहला पावरप्ले पूरा हुआ

पहला पावरप्ले पूरा हुआ. पावरप्ले के आखिरी ओवर से 16 रन आए हैं. टीम इंडिया ने 50 का आंकड़ा पावरप्ले में ही पार कर लिया है. टीम को जीत के लिए अब 67 रनों की जरूरत है. मंधाना और जेमिमा जल्द से जल्द मैच को खत्म करना चाहेंगे.
6.0 ओवर: भारत 55/1

Dec 21, 2025 21:18 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: स्मृति मंधाना का तहलका

स्मृति मंधाना ने जैसे ही 18 रन पूरे किए, वैसे ही उन्होंने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4 हजार रन पूरे कर लिए हैं. मंधाना महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में इस आंकड़े तक पहुंचने वाली दूसरी ओवरऑल और पहली भारतीय हैं. आखिरी ओवर में मंधाना के बल्ले से दो बाउंड्री आई हैं. ओवर की दूसरी और पांचवीं गेंद पर. पावरप्ले का आखिरी ओवर बचा हुआ है अभी.

5.0 ओवर: भारत 39/1

Advertisement
Dec 21, 2025 21:14 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: मंधाना और जेमिमा पर जिम्मा

स्मृति मंधाना और जेमिम पर जिम्मा है. मंधाना की कोशिश पावरप्ले का पूरा उपयोग करने की होगी. इस ओवर से सिर्फ 7 रन आए हैं. अभी पावरप्ले खत्म होने में तीन ओवर और बचे हैं.
3.0 ओवर: भारत 26/1

Dec 21, 2025 21:12 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: भारत की खराब शुरुआत

भारत की शुरुआत खराब हुई है. पारी की 8वीं गेंद पर ही शेफाली का विकेट गंवया टीम इंडिया ने. गुड लेंथ गेंद को फ्लिक किया और लपकी गई है. शॉर्ट स्क्वायर लेग पर फ़ील्डर तैनात था. कदमों का इस्तेमाल करते हुए एक्रॉस शॉर्ट खेला था. बल्ला मुड़ गया. शेफ़ाली 5 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुई.
1.2 ओवर: भारत 13/1

Advertisement
Dec 21, 2025 20:41 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: एक और रन आउट

क्या यह रन आउट है. पहली नजर में लग रहा है कि कौशिनी नुथ्यांगना समय पर नहीं पहुंच पाई है. श्रीचरण का बढ़िया थ्रो रहा यह. चलिए श्रीलंका की पारी भी समाप्त हुई इसके साथ. 20 ओवर में श्रीलंका ने 121 रन बनाए हैं 6 विकेट के नुकसान पर. भारत को जीत के लिए 122 रनों का लक्ष्य मिला है. गेंदबाजों ने अच्छा काम किया है.
20.0 ओवर: श्रीलंका 121/6

Dec 21, 2025 20:36 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: आखिरी ओवर

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE:आखिरी ओवर बाकी है. श्रीलंका क्या 120 का स्कोर पार कर पाएगी. यह देखना दिलचस्प होने वाला है. यह ओवर फेंकने दीप्ति आएंगी. हालांकि, गेंदबाज अपना काम कर चुके हैं. इस पिच पर 120 के आस-पास का स्कोर डिफेंड करना बहुत मुश्किल होने जा रहा है श्रीलंका के लिए.

Dec 21, 2025 20:35 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: एक और रन आउट

बेहतरीन काम विकेट के पीछे रिचा घोष का. नीलाक्षी डी सिल्वा को जाना होगा. पहला रन पूरा हो चुका था. दूसरे रन के लिए क्रीज में पहुंच चुकी थी. डाइव भी लगाया था. लेकिन बल्ला हवा में था. स्प्लिट स्क्रीन और जूमर से देखा गया कि बल्ले का कुछ हिस्सा क्रीज के अंदर जमीन पर था या नहीं. टीवी अंपायर को लगता है कि जब तक बेल्स उठी, तब तक नीलाक्षी डी सिल्वा का बैट जमीन से नहीं टकराया था और हवा में था.
18.3 ओवर: श्रीलंका 108/5

Dec 21, 2025 20:28 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: आखिरी के दो ओवर बचे हैं

आखिरी के दो ओवर बचे हैं देखना होगा कि क्या श्रीलंका 130 के स्कोर तक पहुंच पाती है. श्रीलंका जिस तरह से बल्लेबाजी कर रही है, उससे तो नहीं लगता कि टीम 120 का स्कोर भी पार कर पाएगी. इस ओवर से 9 रन आए हैं.
18.0 ओवर: श्रीलंका 104-4

Dec 21, 2025 20:26 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: रन आउट

विशमी गुणरत्ने को जाना होगा.  रन आउट हुई. इस बार भारतीय  फील्डरों से गलती नहीं हुई.  विशमी गुणरत्ने ने फुलटॉस गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में खेला था. उन्होंने तेजी से सिंगल चुराने की कोशिश की. क्रांति ने स्टंप्स  पर सीधा थ्रो किया और बाकी का काम रिचा घोष ने किया. विशमी गुणरत्ने सेट थी और अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रही थीं. 
17.5 ओवर: श्रीलंका 103/4

Dec 21, 2025 20:16 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: भारत को तीसरी सफलता

भारत को तीसरी सफलता मिली है. हर्षिता समरविक्रमा को जाना होगा. श्री चरणी ने बोल्ड किया. तेजी से और एंगल के साथ गेंद आई. हर्षिता ने रिवर्स स्वीप खेलना चाहा लेकिन अतिरिक्त गति से बीट हुई. आखिरी पलों में गेंद सीधी रही और मिडिल और लेग स्टंप पर टकराई. हर्षिता समरविक्रमा ने 23 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली है.
15.3 ओवर: श्रीलंका 87/3

Dec 21, 2025 20:13 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: एक ओवर में दो कैच ड्रॉप

एक ओवर में दो कैच ड्रॉप हुए हैं. ओवर की दूसरी गेंद पर हर्षिता समरविक्रमा का कैच श्रीचरणी ने छोड़ा. श्रीचरणी ने  मौजूदा मुकाबले में दूसरा कैच ड्रॉप किया है. जबकि ओवर की आखिरी गेंद पर बैकवर्ड प्वॉइंट पर जेमिम से ड्रॉप हुआ है. आखिरी के 5 ओवर बचे हैं. गेंदबाजों ने भले ही विकेट नहीं लिया हो, लेकिन न भी नहीं दिए हैं. 

15.0 ओवर: श्रीलंका  85/2

Dec 21, 2025 20:11 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: डीआएस से बचीं समाराविक्रमा

समाराविक्रमा बच गईं. लेग विफोर की अपील थी. अंपायर ने उंगली उठाई. पहली नजर में प्लंब लग रहा है. शॉर्ट ऑफ फुलर लेंथ को रिवर्स स्वीप का प्रयास था. अल्ट्राएज पर दिखा कि जब गेंद बल्ले के नीचे थी, तो स्पाइक आया है. ऑनफील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना होगा. 
13.5 ओवर: श्रीलंका 77/2

Dec 21, 2025 20:03 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: वैष्णवी का एक और अच्छा ओवर

वैष्णवी का एक और अच्छा ओवर. वैष्णवी के तीन ओवर पूरे हो चुके हैं. लेकिन अभी तक उन्होंने सिर्फ 13 रन दिए हैं. आखिरी ओवर से भी 3 रन आए हैं. हर्षिता समाराविक्रमा और विष्मी गुणारत्ने के बीच साझेदारी पनप रही है.
13.0 ओवर: श्रीलंका  73/2

Dec 21, 2025 20:00 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: श्रीचरणी के ओवर से आए 7 रन

श्रीचरणी के ओवर से आए 7 रन आए हैं. श्रीलंका को अगर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ना है तो दोनों बल्लेबाजों को अटैक शुरू करना होगा. भारत की नजर तीसरे विकेट पर है.  

Dec 21, 2025 19:54 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: ओमनजोत के ओवर से आए 8 रन

ओमनजोत को पहली बार अटैक पर लाया गया और उनके ओवर से 8 रन आए. हर्षिता समाराविक्रमा ने ओवर की दूसरी गेंद पर बाउंड्री बटोरी थी. भारत को दूसरा विकेट तो मिला है, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने स्कोरबोर्ड चलाए रखा है. श्रीलंका का रन रेट लगातार 6 के करीब बना हुआ है.
11.0 ओवर: श्रीलंका  63/2

Dec 21, 2025 19:50 (IST)

Ind-W vs SL-W t20i LIVE: 10 ओवर पूरे

10 ओवरों का खेल पूरा हुआ. इस ओवर से सिर्फ 6 रन आए.  हर्षिता समरविक्रमा ने दीप्ति ने ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ा है. श्रीलंका का स्कोर 50 पार है और आखिरी के 10 ओवरों में उसकी कोशिश अपने रनों की गति को बढ़ाने पर होगी.
10.0 ओवर: श्रीलंका   55/2

Dec 21, 2025 19:44 (IST)

Ind-W vs SL-W t20i LIVE: भारत को दूसरी सफलता

भारत को दूसरी सफलता. इस बार दीप्ति ने शिकार किया है. क्रांति गौड़ ने इस बार कैच लपका. हसीनी परेरा ने रिवर्स स्वीप खेला. लेकिन बॉल काफी पहले आ गई. बल्ले का मोटा बाहरी किनारा लगा. शॉर्ट थर्ड पर खड़ी क्रांति के लिए कैचिंग प्रैक्टिस जैसा रहा.

9.1 ओवर: श्रीलंका  49/1

Dec 21, 2025 19:37 (IST)

Ind-W vs SL-W t20i LIVE: श्री चरणी का महंगा ओवर

अब श्री चरणी को अटैक पर लगाया गया है. श्रीलंका ने बीते 5 ओवरों में 23 रन बटोरे हैं. हालांकि, टीम का रन रेट 6 से नीचे का है. चरणी का पहला ओवर महंगा रहा है. और उन्होंने 8 रन दिए हैं. 
8.0 ओवर: श्रीलंका 42/1

Dec 21, 2025 19:35 (IST)

Ind-W vs SL-W t20i LIVE: वैष्णवी शर्मा का अच्छा ओवर

वैष्णवी शर्मा का अच्छा ओवर रहा है. इस ओवर से उन्होंने सिर्फ 3 रन दिए. वैष्णवी शर्मा पर मैनेजमेंट की निगाहें होंगी. अभी तक श्रीलंकाई बल्लेबाज संभल कर खेल रहे हैं और उन्होंने कोई जोखिम नहीं उठाया है.
7.0 ओवर: श्रीलंका  34/1

Dec 21, 2025 19:33 (IST)

Ind-W vs SL-W t20i LIVE: पावरप्ले पूरा

पहला पावरप्ले पूरा हुआ. श्रीलंका ने इस दौरान 31 रन बटोरे हैं और एक विकेट भी गंवाया है. दीप्ति शर्मा पावरप्ले नें आखिरी ओवर फेंकने आईं थी. आखिरी ओवर मेडन रहा है. 
6.0 ओवर: श्रीलंका 31/1

Dec 21, 2025 19:31 (IST)

Ind-W vs SL-W t20i LIVE: क्रांति का महंगा ओवर

इस ओवर से 8 रन आए हैं. क्रांति को ओवर की दूसरी गेंद पर चौका खाना पड़ा है. पावरप्ले का आखिरी ओवर होगा इसके बार. टीम इंडिया की नजर दूसरे विकेट पर होगी. देखना होगा कि वैष्णवी शर्मा को कब अटैक पर लगाया जाता है.
5.0 ओवर: श्रीलंका 31/1

Dec 21, 2025 19:21 (IST)

Ind-W vs SL-W t20i LIVE: क्रांति ने दिलाई पहली सफलता

क्रांति गौड़ ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. चमारी अथापथु को बोल्ड किया. राउंड द विकेट निप-बैकर. पड़ने के बाद एंगल से अंदर आई. इनसाइड एज लगा और गेंद स्टंप्स से टकराई.चमारी अथापथु को जाना होगा. उन्होंने 12 गेंदों में 15 रन बनाए हैं. श्रीलंका को बडा़ झटका लगता हुआ.
2.5 ओवर: श्रीलंका 18/1

Dec 21, 2025 19:18 (IST)

Ind-W vs SL-W t20i LIVE: दूसरे छोर से अरुंधति

दूसरे छोर से अरुंधति हैं. उन्होंने भी अच्छी शुरुआत की है. इस ओवर से सिर्फ चार रन आए हैं. भारत पावरप्ले के अंदर ही चमरी अतापत्तू का विकेट चाहेगा. 
2.0 ओवर: श्रीलंका 10-0

Dec 21, 2025 19:14 (IST)

Ind-W vs SL-W t20i LIVE: सधी शुरुआत

सधी हुई शुरुआत है दोनों देशों की तरफ से. क्रांति ने ओवर में सिर्फ 6 रन दिए हैं. चमरी अतापत्तू और विष्मी गुणारत्ने ने संभल कर पहला ओवर निकाला है. भारत की नजर चमरी अतापत्तू के विकेट पर होगी, क्योंकि जब तक वह क्रीज पर रहेंगी, स्कोरबोर्ड चलाए रखेंगी.

Dec 21, 2025 19:05 (IST)

Ind-W vs SL-W t20i LIVE: शुरू हुआ मुकाबला

राष्ट्रगान हो चुका है. अब एक्शन शुरू होगा. भारत की नजरें शुरुआती विकेट पर होंगी. भारत के लिए क्रांति गौड़ गेंदबाजी की शुरुआत करेंगी, जबकि चमारी अथापथु और विशमी गुणरत्ने श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत करेंगी.

Dec 21, 2025 18:44 (IST)

Ind-W vs SL-W LIVE Score: श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका: चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशिनी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, काव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी

Dec 21, 2025 18:43 (IST)

Ind-W vs SL-W LIVE Score: ऐसी है भारतीय टीम

भारतीय प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी

Dec 21, 2025 18:33 (IST)

IND-W vs SL-W LIVE Score, 1st t20i: श्रीलंका को पहले थमाई बल्लेबाजी

  पहले टी20 में भारतीय ने टॉस जीता, गेंदबाजी करने का फैसला. श्रीलंका के खिलाफ महिला टीम की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है

Dec 21, 2025 16:16 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: कैसी रहेगी पिच

भारत की महिलाओं ने आखिरी बार 2014 में विशाखापत्तनम में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच खेला था. इस स्थान पर छह महिला टी20 में, पहली पारी का औसत टोटल 115 रहा है. हालांकि, हालिया वनडे विश्व कप के दौरान यह ट्रैक हाई स्कोरिंग साबित हुआ. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा ओस एक कारक की भूमिका निभा सकती है. 

Dec 21, 2025 16:14 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: भारत की संभावित प्लेइंग XI

भारत प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाज और इतने ही स्पिनर उतारना पसंद करेगा. राधा यादव बाहर हैं, ऐसे में वैष्णवी शर्मा को मौका मिल सकता है.जबकि दीप्ति शर्मा और एन श्री चरणी अन्य दो स्पिनरों के स्थान पर हैं.

भारत संभावित प्लेइंग XI: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा/वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़/अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, श्री चरणी

Dec 21, 2025 16:12 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI

विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी को हटा दिया गया है, इसलिए कौशिनी नुथ्यांगना के उनकी जगह आने की संभावना है. अनुभवी इनोका राणावीरा के अलावा, श्रीलंका के पास चुनने के लिए शशिनी गिम्हानी, काव्या सेवंडी, रश्मिका कविंदी और अनकैप्ड निमाशा मदुशानी भी हैं.

श्रीलंका संभावित प्लेइंग इलेवन: चमारी अथापथु (कप्तान), विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशिनी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मनुदी नानायककारा, इनोका राणावीरा/निमाशा मदुशानी, इनोशी प्रियदर्शनी, शशिनी गिम्हानी, मल्की मदारा

Dec 21, 2025 16:10 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: स्मृति मंधाना के निशाने पर मेगारिकॉर्ड

इस मुकाबले में स्मृति मंधाना अगर 18 रन बनाने में सफल होती हैं तो वह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4 हजार रनों के आंकड़े को छू लेंगी और ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी होंगी.

Dec 21, 2025 16:09 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: स्मृति मंधाना पर होंगी नजरें

स्मृति मंधाना पर भी सबकी निगाहें होंगी. हाल के दिनों में उनकी निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आये हैं. यह देखना होगा कि शादी रद्द होने की घटना के बाद वह बल्लेबाजी में किस तरह की प्रतिक्रिया देती है. इस बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने साफ कर दिया है कि उनके लिए क्रिकेट से बढ़कर कुछ नहीं है और यह दौरा उनके लिए सामान्य स्थिति में लौटने का एक अहम मौका साबित हो सकता है.

Dec 21, 2025 16:08 (IST)

India Women Vs Sri Lanka Women LIVE: ऐसी है दोनों टीमें

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा.

श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षिका डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, कौशिनी नुथ्यांगना, मालशा शेहानी, इनोका रानावीरा, शशिनी गिम्हानी, निमेश मदुशानी, काव्या कविंदी, रश्मिका सेवंदी, मल्की मदारा.

Dec 21, 2025 16:08 (IST)

Ind-W vs SL-W LIVE Score: कब और कहां देख पाएंगे लाइव

इस मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. जबकि जियोहॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. 

Dec 21, 2025 16:07 (IST)

Ind-W vs SL-W t20i LIVE: कहां हो रहा मैच

विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में यह आज का मुकाबला खेला जाना है. रविवार को होने वाले मैच शाम 7 बजे शुरू होगा. जबकि टॉस 6:30 बजे होगा.

Dec 21, 2025 16:06 (IST)

Ind-W vs SL-W LIVE Score: नमस्कार स्वागत है आपका

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. आज भारतीय महिला टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका के खिलाफ एक्शन में होगी. यह महिला वनडे वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम का पहला मुकाबला होगा. टीम इंडिया अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू करना चाहेगी.

Featured Video Of The Day
NDTV Power Play BMC Polls 2026: BMC चुनाव में ठाकरे बंधुओं से कितना खतरा? CM फडणवीस ने दे दिया जवाब
Topics mentioned in this article