4.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! बाल-बाल बचे राहुल यहाँ पर| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि पिचिंग ऑफ़ थी इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए| लेग साइड पर खेलने गए थे बल्लेबाज़ और पैड्स पर खा बैठे थे बॉल| एक बड़ी अपील हुई थी जिसके बाद अंत में निर्णय बल्लेबाज़ के हक में गया|
4.4 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
4.2 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन स्लिप फील्डर्स के ऊपर से निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री की ओर और मिला चार रन| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रही है| जोर से खेला गया था शॉट इस वजह से ऊपर से निकल गई गेंद|
4.1 ओवर (0 रन) ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| कोई रन नहीं हुआ|
3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| 12/1 भारत|
3.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
3.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| हाईट ने बचा लिया यहाँ पर| पैड्स से लगकर ऑन साइड पर गई गेंद| इनस्विंगर गेंद से चकमा खा गये थे बल्लेबाज़|
3.3 ओवर (0 रन) वाओ!!!! वाट अ बॉल!!! पहले अंदर आई और फिर बाहर की तरफ निकली| बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए| कमाल की गेंदबाज़ी, देखकर मज़ा आ गया|
3.2 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर|
3.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
2.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
2.5 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ विराट ने खोला अपना खाता| कवर्स की ओर गेंद को खेलकर दो रन हासिल कर लिया|
2.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
2.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| रन नहीं मिल सका|
विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
2.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! विकेट कीपर डी कॉक द्वारा एक हाथ से एक शार्प कैच लपका गया| रोहित बिना खाता खोले पवेलियन की तरफ लौट गए| विकेट लाइन पर डाली गई आउटस्विंगर गेंद| रोहित ने क्रीज़ में खड़े-खड़े ही उसे डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद वहीँ पर स्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के दायें ओर गई जहाँ से क्विंटन ने एक हाथ से डाईव लगाते हुए कैच को लपक लिया| रोहित निराश लौटे| 9/1 भारत, लक्ष्य से 98 रन दूर|
2.1 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
1.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
1.5 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|
1.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| रन का मौका नहीं बन सका|
1.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
1.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बच गया!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ राहुल| एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई थी| अम्पायर द्वारा नकारने के बाद कप्तान द्वारा रिव्यु लिया गया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद ऑफ़ स्टम्प्स को किस कर रही थी| ऑफ़ स्टम्प की गेंद जिसे लेग साइड पर फ्लिक करने गए थे| फ्रंट पैड्स पर जा लगी थी गेंद जिसके बाद अपील हुई थी जिसे फील्ड अम्पायर ने नकार दिया था|
1.2 ओवर (4 रन) चौका! खराब गिर गई ये गेंद लेग स्टम्प की लाइन के बाहर| बल्लेबाज़ ने उसे फाइन लेग की तरफ फ्लिक किया, फील्डर ने घेरे के अंदर इस वजह से गैप मिला और चौका निकल गया|
1.1 ओवर (2 रन) बल्ले से आया पहला रन! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|
1.1 ओवर (2 रन) वाइड! डाउन द लेग साइड और एक बेहतरीन स्टॉप डी कॉक द्वारा विकेट के पीछे| निश्चित ही एक बाउंड्री बचाई| लेग स्टम्प के काफी बाहर निकल रही थी बॉल जिसे डाईव लगाकर रोक दिया गया| शायद उनके हाथों में चोट भी आई है|
दूसरे छोर से गेंद लेकर वेन पार्नेल तैयार...
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई मेडेन ओवर की समाप्ति| उसी लेंथ से अतिरिक्त उछाल के साथ राहुल की ओर आई गेंद जिसे बैकफुट से ब्लॉक कर दिया| 1 के बाद 0/0 भारत|
0.5 ओवर (0 रन) इस बार गति से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
0.4 ओवर (0 रन) अच्छी फील्डिंग पॉइंट फील्डर द्वारा!! बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| कोई रन नहीं होगा|
0.3 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर| तीन डॉट गेंद के साथ हुई शुरुआत|
0.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|
0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा| कोई रन नहीं|
4.6 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक करना बेहतर समझा| 5 ओवर की समाप्ति के बाद 16/1 भारत|