India vs South Africa Match Live Score: कटक के बाराबती स्टेडियम में सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में टॉस हारकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम को तिलक वर्मा के रूप में चौथा झटका लगा है. तिलक 26 रन बनाकर आउट हुए हैं. उनसे पहले भारत ने शुभमन गिल (4), कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा के विकेट गंवाए हैं. बता दें, अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. कप्तान सूर्या ने उलटे हाथ से सिक्का उछाला था, लेकिन इस बार यह ट्रिक काम नहीं आई है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने संजू सैमसन, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा ना बनाकर चौंका दिया है. (Live Scorecard)
ऐसी है दोनों की प्लेइंग इलेवन
भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे
India vs South Africa Match Live Score 1st T20I Straight From Barabati Stadium, Cuttack
IND vs SA Live Score: आखिरी ओवर में आए 2 चौके
आखिरी ओवर में दो चौके आए हैं. शिवम दुबे ने दो चौके जड़े हैं. अब 24 गेंद बची हैं. भारत का स्कोर 150 के करीब है. देखना होगा कि टीम इंडिया क्या 175 के आंकड़े को पार कर पाती है या नहीं. दुबे ने गेंद की पेस का इस्तेमाल करके आखिरी गेंद पर चौका जड़ा.
16.0 ओवर: भारत 131/5
IND vs SA Live Score: जबरदस्त प्रहार
आखिरी गेंद पर हार्दिक ने पूरी ताकत के साथ चौका लगाया है सामने की ओर. हार्दिक काफी विश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. कदमों का इस्तेमाल किया और मिड ऑफ को छकाते हुए शानदार चौका जड़ा है. एक और अच्छा ओवर भारत के नजरिए से. इस ओवर से 17 रन आए हैं. आखिरी के 5 ओवर बचे है. देखना होगा कि टीम इंडिया 200 के करीब पहुंचती है या नहीं.
15.0 ओवर: भारत 121/5
IND vs SA Live Score: भारत के लिए बोनस रन
भारत के लिए बोनस रन हैं. वाइड थी. हार्दिक ने इसे आखिरी समय पर छोड़ दिया. विकेट के पीछे डी कॉक इसे कलेक्ट नहीं कर पाए.
IND vs SA Live Score: हार्दिक का दिन है आज
आज हार्दिक पांड्या का दिन है. उन्होंने ऑफ साइड के बाहर की शॉर्ट गेंद को सीधा सीमा रेखा के पार पहुंचाया. शानदार लेट कट खेलकर डीप थर्ड की दिशा में चौका लगाया है.
IND vs SA Live Score: अक्षर पटेल आउट
अब अक्षर पटेल को जाना होगा. काफी खराब शॉर्ट खेलकर जा रहे हैं. डोनोवन फरेरा के खाते में सफलता आई है. अक्षर क्रीज पर जम चुके थे. इससे पहले वाली गेंद पर छक्का जड़ा था और भारत का स्कोर 100 पार करवाया था, अक्षर ने. भारत की आधी टीम 104 के स्कोर पर पवेलियन लौटी.
14.0 ओवर: भारत 104/5
IND vs SA Live Score: हार्दिक का आक्रमक अंदाज
हार्दिक पांड्या ने आते ही आतिशी बल्लेबाजी शुरू कर दी है. आखिरी ओवर से 16 रन आए हैं. हार्दिक ने ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर छक्का जड़ा है. भारत का स्कोर 100 के करीब है. टीम इंडिया को ऐसे कुछ और ओवरों की जरूरत होगी.
13.0 ओवर: भारत 96/4
IND vs SA Live Score: भारत को चौथा झटका
भारत को चौथा झटका लगा है. तिलक वर्मा को जाना होगा. भारत की मुश्किलें बढ़ती हुईं. मार्को जानसेन ने एक और अच्छा कैच लपका. फाइन लेग पर शानदार कैच लपका.
11.4 ओवर: भारत 78/4
IND vs SA Live Score: डोनोवन फरेरा को लगाया गया अटैक पर
डोनोवन फरेरा को लगाया गया अटैक पर. उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 5 रन दिए हैं. भारतीय बल्लेबाजों को किसी एक अफ्रीकी गेंदबाज के पीछे जाना होगा. क्या यह डोनोवन फरेरा होंगे.
11.0 ओवर: भारत 76/3
IND vs SA Live Score: 10 ओवर पूरे
10 ओवरों का खेल पूरा हुआ. भारत ने इस दौरान 71 रन बटोरे हैं और 3 विकेट गंवाए हैं. तिलक और अक्षक के बीच साझेदारी 23 रनों की हो चुकी है. टीम इंडिया का रन रेट 7.1 का है. अब स्पिनर आएंगे. तिलक और अक्षर की कोशिश एक और दो ओवरों के बाद हाथ खोलने की होगी. हालांकि, तिलक का खराब गेंदों पर प्रहार करना जारी है.
10.0 ओवर: भारत 71/3
IND vs SA Live Score: जबरदस्त शॉर्ट
तिलक वर्मा का जबरदस्त शॉर्ट. गेंद स्टेडियम की छत पर गई. आड़े बल्ले से शॉर्ट खेला. लेंथ गेंद थी स्टंप की लाइन में. तिलक ने पूरी ताकत के साथ शॉर्ट खेला.
9.3 ओवर: भारत 69/3
IND vs SA Live Score: अच्छा ओवर
यह भारत के नजरिए से अच्छा ओवर है. इस ओवर से 9 रन आए हैं. तिलक और अक्षर की कोशिश यहां पर साझेदारी करने की है. दोनों संभल कर खेलना चाहेंगे.
9.0 ओवर: भारत 63/3
IND vs SA Live Score: तिलक और अक्षर की जोड़ी क्रीज पर
अभिषेक के जाने के बाद क्रीज पर नए बल्लेबाज अक्षर पटेल आए हैं. दूसरे छोर पर तिलक वर्मा है. इस पिच पर 170 का स्कोर बचाया जा सकता है. ओस अगर अधिक रोल नहीं निभाए तो भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल कर सकती है, बशर्ते एक बल्लेबाज एक छोर संभाले. अक्षर और तिलक की कोशिश बिना गेम अधिक स्लो किए साझेदारी करने की होगी. आखिरी ओवर से सिर्फ 4 रन आए हैं.
8.0 ओवर: भारत 54/3
IND vs SA Match Live Score:: अभिषेक शर्मा आउट
भारत को तीसरा झटका लगा, अभिषेक शर्मा पवेलियन लौटे. टीम इंडिया मुश्किल में है. 50 के अंदर ही 3 विकेट गंवा दिए हैं. क्या शानदार कैच है यह मार्को जानसेन का. लेग स्टंप पर स्लो डिलवरी. अभिषेक ने इसे फाइन लेग की दिशा में खेलना चाहा. इसमें अधिक पेस नहीं था. जानसेन ने काफी ग्राउंड कवर किया और डाइव लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपका. अभिषेक को यकीन ही नहीं हुआ कि यह फील्डर कहां से आया. अभिषेक अच्छे टच में दिख रहे थे, लेकिन 17 रन बनाकर उन्हें लौटना होगा.
6.3 ओवर: भारत 48/3
IND vs SA Match Live Score:: पावरप्ले पूरा
पहला पावरप्ले पूरा हुआ. आखिरी ओवर में पहले तिलक और उसके बाद अभिषेक ने बाउंड्री लगाई है, जिससे 8 रन आए. पहले पावरप्ले में भारतीय टीम ने 40 रन बटोरे हैं और दो विकेट गंवाए.
6.0 ओवर: भारत 40/2
India vs South Africa Live: पावरप्ले का आखिरी ओवर
इसके बाद पावरप्ले का आखिरी ओवर होगा. यह पावरप्ले अभी तक अफ्रीकी टीम के पक्ष में रहा है. उनके गेंदबाज- मार्को जानसेन और लुंगी एनगिडी ने अच्छा काम किया है. भारत का रन रेट 6 से थोड़ा अधिक है. आखिरी ओवर से सिर्फ 6 रन आए हैं. तिलक सेट होने के लिए अपना समय ले रहे हैं.
5.0 ओवर: भारत 32/2
India vs South Africa Live: फ्री के रन मिले
यह क्विंटन डी कॉक के लिए मुश्किल था. अभिषेक ने पीछे हटकर कट करने का प्रयास किया. गेंद अंदर आई. अभिषेक और कीपर दोनों चूके. भारत को चार रन मिले.
4.1 ओवर: भारत 30/2
India vs South Africa Live: भारत के लिए अच्छा ओवर
एक और अच्छा ओवर जो मेहमान टीम के नजरिए से अच्छा रहा है. काफी देर बाद इस ओवर में अभिषेक को स्ट्राइक मिली. चौथी गेंद पर उन्हें चोट लगी और उसकी अगली ही गेंद को उन्होंने बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा. भारत का रन रेट 6.5 का बना हुआ है.
4.0 ओवर: भारत 26/2
India vs South Africa Live: भारत को दूसरा झटका
एक बार फिर बड़ा शॉर्ट खेलने गए थे सूर्यकुमार यादव. लेकिन टाइमिंग सही नहीं रही. भारत ने 17 के स्कोर पर गंवाया दूसरा विकेट. भारत को एक और झटका लगता हुआ. गेंद हवा में थी और अफ्रीकी कप्तान मारक्रम ने कोई गलती नहीं की. ऑफ-स्टंप पर अच्छी लेंथ डिलीवरी. सूर्या इसे मिड-ऑन पर चिप करना चाहते थे, लेकिन टाइमिंग सही नहीं रही. सूर्यकमार यादव का बल्ला पहले चला गया. कप्तान सूर्यकुमार यादव 11 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए.
2.4 ओवर: भारत 17/2
India vs South Africa Live: सूर्या शो
स्लॉट में गेंद थी और सूर्यकुमार यादव ने फ्लिक करके छह रन बटोरे. फुल गेंद पैरों पर. डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में खेला और छह रन बटोरे. कमाल का कनेक्शन हुआ. कप्तान सूर्यकुमार यादव का शो. पहले चौका लगाया और अब छक्का.
India vs South Africa Live: इस ओवर से सिर्फ 1 रन
इस ओवर से सिर्फ 1 रन आए हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लिया, जिससे यह मेडन ओवर बनने से बचा.
2.0 ओवर: भारत 7/1
India vs South Africa Live: मेहमान टीम की अच्छी शुरुआत
मेहमान टीम की अच्छी शुरुआत हुई है. पहले ओवर में भारत ने शुभमन गिल का विकेट गंवाया. शुरुआती ओवर से सिर्फ 6 रन आए हैं. गिल के जाने के बाद क्रीज पर कप्तान सूर्यकुमार यादव आए हैं. सूर्या और अभिषेक की नजरें पावरप्ले में अधिक से अधिक रन बटोरने की होगी.
1.0 ओवर: भारत 6/0
India vs South Africa Live: गिल की पारी समाप्त
चलिए 3 गेंद और शुभमन गिल पवेलियन में. शुभमन गिल 4 रन बनाकर आउट हुए. लेंथ डिलवरी थी मिडिल लेग पर. गिल ने खुद को थोड़ा रूम दिया और कदनों का इस्तेमाल करते हुए इसे मिड-ऑफ के ऊपर से मारना चाहा. लेकिन पूरी तरह से मिस कर गए. जानसेन के लिए आसान कैच. गिल 2 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट.
0.3 ओवर: भारत 5/1
India vs South Africa Live: गिल के बल्ले से आई बाउंड्री
मैच की दूसरी ही गेंद और शुभमन गिल के बल्ले से चौका आया है.
India vs South Africa LIVE: शुरू हुआ मैच
अभिषेक शर्मा-शुभमन गिल की सलामी जोड़ी क्रीज पर है. दोनों की नजरें भारत को मजबूत शुरुआत दिलाने पर है.
India vs South Africa LIVE: थोड़ी देर में शुरू होगा मैच
मैच की शुरुआत थोड़ी देर में होनी है. राष्ट्रगान हो चुका है. पहले अफ्रीकी टीम का राष्ट्रगान हुआ फिर भारत का. अब एक्शन शुरू होगा. अभिषेक और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने आएंगे.
India vs South Africa LIVE: चार सीमर, दो स्पिनर
भारतीय टीम चार सीमर और दो स्पिनर के साथ उतरा है. टीम में हार्दिक के साथ साथ शिवम दुबे भी हैं. यह देखना मजेदार होगा कि कौन पावरप्ले में गेंदबाजी करता है. पहले हार्दिक और बुमराह की जोड़ी यह काम करती थी.लेकिन आज अर्शदीप भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. क्या हार्दिक और दुबे को मिडिल ओवरों में लाया जाएगा?
India Vs South Africa Live Score: ऐसी है दोनों की प्लेइंग इलेवन
भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे
India Vs South Africa Live Score: टॉस के बाद बोले कप्तान सूर्या
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस हारने के बाद कहा,"हम विकेट को देखकर थोड़े भ्रमित थे, कल यह थोड़ा हरा दिख रहा था. पहले बल्लेबाजी करके खुश हूं, इसका पूरा फायदा उठाना और बचाव करना चाहता हूं. यह (ओस) गेंदबाजों के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो जाता है, यह वास्तव में लंबे समय तक रहने वाला है. इसके बारे में सोचें नहीं, इसे एक चुनौती के रूप में लें. ऑस्ट्रेलिया में हमारी सीरीज अच्छी रही, अब हम दक्षिण अफ्रीका और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे. यह अच्छी तैयारी है. इसका आनंद लेना चाहते हैं. यह एक अच्छा सिरदर्द है. जो लोग बाहर हैं वे हैं संजू सैमसन, कुलदीप यादव, और वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा."
India Vs South Africa Live Score: टॉस जीतने के बाद बोले मारक्रम
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर कहा,"हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. उम्मीद है कि भारत में हालात अच्छे होंगे.' चारों ओर काफ़ी ओस है, हो सकता है कि यह पूरे खेल के दौरान बनी रहे लेकिन बाद में थोड़ी ख़राब हो सकती है. चीजें इसी तरह काम करती हैं, बहुत सारे खेल दिमाग में चलते रहते हैं, खुद को सही मानसिक स्थिति में लाने की जरूरत है. विश्व कप के लिए शानदार तैयारी. परिस्थितियों की दृष्टि से यह बहुत अच्छा रहने वाला है."
India Vs South Africa Live Score: सिक्का उछला
सिक्का उछला और गया साउथ अफ्रीकी कप्तान के पक्ष में. सूर्या ने उलटे हाथ से सिक्का उछाला, लेकिन इस बार यह ट्रिक काम नहीं आई है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
India Vs South Africa Live Score: थोड़ी देर में होगा टॉस
अभी गौतम गंभीर पिच का मुआयना कर रहे हैं. टॉस थोड़ी देर में होना है. हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह वॉर्म अप कर रहे हैं. भारतीय कप्तान टीम शीट के साथ बाहर आ रहे हैं.
India Vs South Africa Live Score: बुमराह स्पेशल शतक के करीब
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने स्पेशल शतक के करीब हैं. बुमराह ने भारत के लिए अभी तक 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 77 पारियों में 99 विकेट झटके हैं. बुमराह भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और एक विकेट लेने ही वह इस प्रारूप में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय होंगे. बुमराह केवल पांचवें गेंदबाज होंगे, जिनके नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे अधिक विकेट होंगे.
India Vs South Africa Live Score: क्या होगी प्लेइंग इलेवन
भारत संभावित प्लेइंग XI: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव
दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे
India Vs South Africa Live Score: कैसी होगी पिच
लाल मिट्टी की नई पिच है. बाराबती की पिच वानखेड़े से मिलती-जुलती है. एक टी20 मैच के लिए शानदार विकेट, जिस पर चौकों- छक्कों की बरसात हो सकती है. भारत इस वेन्यू पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पिछले दो मैच गंवा चुका है, ऐसे में टीम इंडिया आज हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी.
India Vs South Africa Live Score: कैसा है रिकॉर्ड
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक 31 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 18 मैच जीते हैं, जबकि 12 मुकाबले दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं. बात अगर बीते पांच मैचों की करें तो इस दौरान भारत ने चार मैच जीते हैं, जबकि एक मैच दक्षिण अफ्रीका जीतने में सफल हुई है.
India Vs South Africa Live Score: ऐसी हैं दोनों टीमें
भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, रीज़ा हेंड्रिक्स, ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, क्वेना मफाका, जॉर्ज लिंडे
India Vs South Africa Live Score: स्वागत है आपका पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. भारत और दक्षिण अफ्रीका आज पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ेंगी. इस सीरीज से वर्ल्ड कप का काउंट डाउन भी शुरू होगा. टीम इंडिया की नजरें वर्ल्ड कप से पहले तमाम सवालों के जवाब तलाशने पर होगी.














