IND vs SA 3rd ODI: भारत ने 7 विकेट से साउथ अफ्रीका को हराया, सीरीज भी अपने नाम किया

India vs South Africa, 3rd ODI: भारत ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
India vs South Africa 3rd ODI: भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

India vs South Africa, 3rd ODI Highlights: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ शिखर धवन की टीम ने 2-1 से ये सीरीज अपने नाम कर ली. पहले बल्लेबाजी कर साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 99 रन पर आउट हो गई थी. टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट गंवाकर 19.1 ओवर में टारगेट को हासिल किया. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. जबकि ब्योर्न फोर्टुइन और लुंगी एनगिडी ने एक-एक विकेट लिए. ये भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का सबसे छोटा स्कोर रहा. स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए. कुलदीप ने मार्को जेन्सन को 27.1 ओवर में आउट कर मेहमान टीम की पारी का अंत किया था. जेन्सन के अलावा कुलदीप ने एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन और एनरिक नॉर्खिया के विकेट लिए. साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. इस मैच में कप्तान शिखर धवन ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था. जिसमें स्पिनरों का बोलबाला देखने को मिला. कुलदीप ने 4 विकेट के अलावा वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शहबाज अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.

बता दें कि भारत के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. बारिश के चलते टॉस में देरी हुई थी. इस मैच में अफ्रीकी टीम की कप्तानी डेविड मिलर कर रहे थे. 

Advertisement

SCORE BOARD

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार रही: 

भारत 

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान

Advertisement

साउथ अफ्रीका 

डेविड मिलर (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन , मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया

Advertisement

India vs South Africa, 3rd ODI - Cricket Score Commentary, at Arun Jaitley Stadium, Delhi 



Featured Video Of The Day
Delhi Elections Dates BREAKING NEWS: आज चुनाव का ऐलान, चुनाव आयोग करीब 2 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस