IND vs SA: दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं धोनी का रिकॉर्ड

IND vs SA 2nd Test: रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे थे. ऐसे में अब सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में रोहित अपनी बल्लेबाजी से कमाल करने की कोशिश करेंगे. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Rohit Sahrma के पास ऐतिहासिक कमाल करने का मौका

IND vs SA 2nd Test Stats Record preview: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में भारत को साउथ अफ्रीका ने एक पारी और 32 रन से हरा दिया था. अब सीरीज को बचाए रखने के लिए भारत को हर हाल में दूसरा टेस्ट मैच जीतना होगा. बता दें कि पहले टेस्ट में केवल केएल राहुल और विराट कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी थी. इन सबके अलावा भारत के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. अब दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम जीत हासिल करने की भरपूर कोशिश करेगी तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा के पास धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. 

यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर और वकार यूनिस में कौन था सबसे खतरनाक गेंदबाज ? वसीम अकरम ने दिया जवाब

Advertisement

कप्तान के तौर पर बना सकते हैं रोहित रिकॉर्ड (Rohit Sharma vs Virat Kohli vs Sachin Tendulkar)
रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में शतक जमाने में सफल रहे तो वो भारत के तीसरे ऐसे कप्तान बन जाएंगे जिनके नाम साउथ अफ्रीका में खेलते हुए शतक लगाने का कमाल दर्ज हो. अबतक ऐसा कारनामा सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने किया है. यानी रोहित के पास सचिन और कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा. सचिन ने बतौर कप्तान साउथ अफ्रीका में 169 रन की पारी खेली थी. वहीं, विराट कोहली ने 153 रन की पारी कप्तान के तौर पर साउथ अफ्रीका में खेलने में सफल रहे हैं.  साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित ने कोई खाल कमाल नहीं कर पाए थे और 5 और 0 रन आउट हुए थे. 

Advertisement

धोनी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा
इसके अलावा रोहित शर्मा के पास धोनी (Rohit Sharma vs MS Dhoni)  का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. यदि दूसरे टेस्ट मैच में रोहित 2 छक्के लगाने में सफल रहे तो धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. दरअसल, टेस्ट में भारत की ओर से  सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड सहवाग के नाम दर्ज है. वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट में कुल 90 छक्के लगाए हैं. दूसरे नंबर पर धोनी हैं जिनके नाम 78 छक्के दर्ज हैं. वहीं, रोहित ने अबतक टेस्ट में 77 छक्के लागए हैं. 

Advertisement

केपटाउन में कैसा रहा है विराट कोहली का रिकॉर्ड (Virat Kohli Batting Stats And Records In Cape Town)
केपटाउन में विराट कोहली ने अबतक 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम कुल 141 रन दर्ज है. कोहली ने जनवरी 2022 में केप टाउन में 201 गेंदों में 79 रनों की जोरदार पारी खेली थी. इसके अलावा उनके तीन स्कोर केपटाउन में 30 रन के नीचे रहे हैं. 2022 के केपटाउन टेस्ट में रबाडा और एनगिडी ने उन्हें आउट किया था.  वैसे, केपटाउन में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. तेंदुलकर ने 4 टेस्ट मैच केपटाउन में खेले हैं और कुल 489 रन बनाने में सफल रहे हैं. इस मैदान पर किसी भारतीय का सर्वोच्च स्कोर 169 रन रहा है जो तेंदुलकर ने 1997 में बनाए थे. 

Advertisement

केपटाउन में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक
केपटाउन में भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं. तेंदुलकर ने 2 शतक इस मैदान पर लगाए हैं. 

Featured Video Of The Day
Modern Muslim Country: इस देश में Women को बिना शादी मां बनने की इजाजत, पिता का नाम बताना जरूरी नहीं