57 seconds ago

IND vs SA 2nd Test Day 3 Match Live Score Updates: गुवाहाटी में तीसरे दिन का खेल जारी है. भारत को ध्रव जुरेल के रूप में चौथा झटका लग चुका है. फिलहाल जडेजा और कप्तान पंत की जोड़ी क्रीज़ पर मौजूद है. इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक पूरा किया था. भारत दूसरे और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन अफ्रीका के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश में लगे भारत को चार विकेट गिरने के बाद यहां एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है. (LIVE SCORECARD)

इससे पहले बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहले दो दिनों में बैटिंग के लिए अच्छी पिच थी और साउथ अफ्रीका ने इसका फायदा उठाते हुए सेनुरन मुथुसामी (109 रन) के शतक और मार्को यानसेन (93 रन) के अर्धशतक से पहली पारी में 489 रन बनाए. वहीं भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने दो दो विकेट झटके.

South Africa Tour of India 2025 LIVE Updates: IND vs SA LIVE Score, 2nd Test Match Day 3, Straight from Barsapara Cricket Stadium, Guwahati

Nov 24, 2025 11:05 (IST)

IND vs SA 2nd Test Day 3 Live: टी-ब्रेक का ऐलान

पहले सेशन में साउथ अफ्रीका की पकड़ मजबूत, भारत का स्कोर टी-ब्रेक तक 102/4

Nov 24, 2025 10:58 (IST)

India vs South Africa LIVE Score, 2nd Day 3: ध्रुव जुरेल के रूप में लगा चौथा झटका

पहले सेशन में ही टीम इंडिया की हालत खराब हो गई है, ध्रुव जुरेल के रूप में लगा चौथा झटका 

Nov 24, 2025 10:53 (IST)

India vs South Africa LIVE Score, 2nd Day 3: भारत को लगा तीसरा झटका

पहले सेशन में बैकफुट पर टीम इंडिया, साई सुदर्शन के रूप में लगा तीसरा झटका

Nov 24, 2025 10:44 (IST)

IND vs SA 2nd Test Day 3 Live: अर्धशतक लगाकर ऐसे आउट हुए यशस्वी जायसवाल

टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल 58 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं, ये भारत को पहली पारी में दूसरा झटका है, जायसवाल आउट साइड एज थर्ड मैन के ओर खेलकर हार्मर की गेंद पर मार्क जेनसेन को साथ थमा बैठे.

भारत - 95/2 (33 ओवर)

Nov 24, 2025 10:33 (IST)

IND vs SA 2nd Test Live Updates: जायसवाल ने बदला बल्लेबाजी का अंदाज़

अर्धशतक जड़ने के साथ ही यशस्वी जायसवाल के बल्ले ने अंदाज़ बदलते हुए डीप मिड विकेट पर शानदार चौंका जड़ा है, इसके साथ ही भारत अपने 100 रन के आंकड़े की ओर बढ़ रहा है .

भारत - 92/1 (30 ओवर)

Nov 24, 2025 10:26 (IST)

India vs South Africa Live Score: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शानदार अर्धशतक

यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक पूरा किया. 

Advertisement
Nov 24, 2025 10:15 (IST)

IND vs SA 2nd Test Day 3 Live: दक्षिण अफ्रीका का दांव सही साबित हुआ

दक्षिण अफ्रीका का दांव सही साबित होने के बाद अब लगातार स्पिन अटैक जारी रखते हुए आगे बढ़ रहा है, वहीं हार्मर कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं.

Nov 24, 2025 10:12 (IST)

IND vs SA 2nd Test Day 3 Match Live Score : जायसवाल-साई सुदर्शन के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया के लिए अभी यशस्वी जायसवाल एक बड़ी उम्मीद हैं, पिच पर यशस्वी ने 70 से ज्यादा गेंद खेल ली है और अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. वही उनका साथ देने के लिए साई सुदर्शन क्रीज़ पर हैं, सुदर्शन ने हार्मर की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर की ओर शानदार चौंका जड़ा है.

भारत - 70/1 (23 ओवर)

Advertisement
Nov 24, 2025 10:08 (IST)

IND vs SA 2nd Test Day 3 Match Live Score: तीसरे दिन की शुरुआत में भारत को लगा झटका

टीम इंडिया के लिए तीसरे दिन की शुरुआत उम्मीद से थोड़ी धुंधली दिख रही ऐसा इसलिए क्योंकि केएल राहुल 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. केशव महाराज ने शानदार स्पिन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. टीम इंडिया को अब यहां से संभल कर पारी को आगे बढ़ाना होगा.

Nov 24, 2025 10:02 (IST)

IND vs SA 2nd Test Day 3 Match Live Score: भारत को लगा पहला झटका, केएल राहुल पवेलियन लौटे

भारत को लगा पहला झटका, केएल राहुल 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे

Advertisement
Nov 24, 2025 09:58 (IST)

IND vs SA 2nd Test Day 3 Match Live Score: जायसवाल-राहुल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू

टीम इंडिया के दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल-केएल राहुल समय बीतने के साथ शानदार टच में दिख रहे हैं, भारत ने 50 रन का आकड़ा पार कर लिया है.

Nov 24, 2025 09:45 (IST)

IND vs SA 2nd Test Day 3 Match Live Score : स्पिन के खिलाफ टीम इंडिया पेश कर रही दावा

जायसवाल ने केशव महाराज के खिलाफ डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर शानदार स्वीप शॉट लगते हुए चौंका बटोरा है, टीम इंडिया अब 50 रन के आंकड़े को पार करने वाली है.

भारत - 43/0 (16 ओवर)

Advertisement
Nov 24, 2025 09:39 (IST)

भारत के सामने स्पिन से निपटने की चुनौती, केशव महाराज-हार्मर की जोड़ी कर रही गेंदबाजी

Nov 24, 2025 09:36 (IST)

IND vs SA 2nd Test Day 3 Live: साउथ अफ्रीका ने लगाया स्पिन अटैक

साउथ अफ्रीका ने यहां दिन की शुरुआत के साथ ही स्पिन अटैक लगा दिया है, केशव महाराज को कप्तान ने गेंद थमाई, इस ओवर से 3 रन आये.

भारत - 35/0 (14 ओवर)

Nov 24, 2025 09:34 (IST)

IND vs SA 2nd Test Day 3 Match Live Score : राहुल पर टिकी नजर

केएल राहुल अब तक मार्को जेनसेन के खिलाफ चार्ज नहीं कर पाए हैं. ये ओवर मेडेन रहा और आखिरी में जेनसेन से राहुल शरीर पर शार्ट बॉल मारा जिससे राहुल बचते हुए नज़र आये.

भारत - 32/0 (13 ओवर)

Nov 24, 2025 09:31 (IST)

IND vs SA 2nd Test Day 3 Match Live Score: मुल्डर पर जायसवाल ने साधा निशाना, 2 शानदार चौके जड़े

पिच पर समय बिताने के साथ भारतीय बल्लेबाज अपने रंग में दिख रहे हैं. जायसवाल ने शुरआत के 2 गेंद डॉट खेलने के बाद मुल्डर को तीसरी गेंद पर मिड ऑफ में शानदार चौंका लगाया और इसके बाद पांचवी गेंद पर फिर से फ्लिक करते हुए चौंका बटोरा.


भारत - 32/0 (12 ओवर)

Nov 24, 2025 09:22 (IST)

IND vs SA 2nd Test Day 3 Match Live Score: मुल्डर-राहुल के बीच तीखी टक्कर

मुल्डर ने पहली गेंद पर राहुल को परेशान किया, एज लगा लेकिन वो सेफ रहे, इसके साथ ही एक नो बॉल और उसके बाद फिर वापस से अपनी लाइन पर गेंदबाजी की, इस ओवर से 2 रन आये.

भारत - 20/0 (10 ओवर)

Nov 24, 2025 09:13 (IST)

IND vs SA 2nd Test Day 3 Match Live Score: तीसरे दिन पिच को पढ़ने की कोशिश में यशस्वी-राहुल

मार्को जेनसेन लगातार अपने लाइन पर गेंदबाजी कर रहे हैं और हाथ खोलने का मौका  नहीं दे रहे, इस बीच जेनसेन एक बाउंसर भी मरते हुए नजर आये, पिच में दिख रहा उछाल भारतीय बल्लेबाजी के लिए मुश्किल हो सकती है, इल बीत आखिरी गेंद पर जायसवाल ने शानदार चौका लगाया है.

भारत - 18/0 (9 ओवर)

Nov 24, 2025 09:09 (IST)

IND vs SA 2nd Test Day 3 Match Live Score : भारत आज स्कोरबोर्ड पर बड़ा रन लगाना चाहेगा

वियान मुल्डर गेंदबाजी पर आये. केएल राहुल उनका सामना कर रहे हैं. भारत आज स्कोरबोर्ड पर बड़ा रन लगाना चाहेगा, शुरुआती ओवर में दोनों बल्लेबाज संभल कर पिच के मिजाज को भांपने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं.

भारत - 14/0 (8 ओवर)

Nov 24, 2025 09:06 (IST)

IND vs SA 2nd Test Day 3 Match Live Score: टीम इंडिया की सधी शुरुआत

टीम इंडिया ने तीसरे दिन के खेल में बल्लेबाजी शुरू कर चुकी है, मार्को जेनसेन के खिलाफ केएल राहुल ने संभल कर पारी की शुरुआत की और शानदार चौंका लगाया.

Nov 24, 2025 08:59 (IST)

IND vs SA 2nd Test Day 3 Match Live Updates: तीसरे दिन का खेल शुरू

तीसरे दिन का खेल शुरू, यशस्वी-केएल राहुल की जोड़ी क्रीज़ पर 

Nov 24, 2025 08:56 (IST)

IND vs SA 2nd Test Day 3 Match Live Updates: कुछ ही देर में शुरू होने वाला है मुकाबला

तीसरे दिन का खेल कुछ ही देर में शुरू होने वाला है मुकाबला, शॉन पोलाक ने पहले 2 दिन के बल्लेबाजी को देखते हुए तीसरे दिन भी अच्छी बल्लेबाजी पिच बताई है. 

Nov 24, 2025 08:08 (IST)

IND vs SA 2nd Test Day 3 Match Live Updates: भारत के सामने है ये चुनौती

टीम इंडिया के सामने मैच जीतकर सीरीज बराबरी करने की चुनौती है लेकिन उम्मीद जीत को लेकर फीकी दिखा रही है. अफ्रीका के 489 रन के जवाब में भारत बेहतर बल्लेबाजी प्रदर्शन करके सीरीज बराबरी करने की कोशिश जरूर करेगा.

Nov 24, 2025 08:04 (IST)

IND vs SA 2nd Test Day 3 Match Live Updates: तीसरे दिन बढ़त पर रहेगी टीम इंडिया की नजर

नमस्ते और गुवाहाटी से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के हमारे लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन का बड़ा स्कोर बनाया है और दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत ने बिना कोई विकेट गवांए 9 रन बनाए हैं. 

Featured Video Of The Day
Dubai Tejas Plane Crash में शहीद Namansh Syal की आखिरी विदाई की तस्वीरें कर देंगी भावुक |Syed Suhail