सिराज के हेयरस्टाइल को देखकर चहल ने ली मौज, कहा, 'लगता है घास में पानी नहीं दिया गया है..'- Video

IND vs SL: तीसरे टी-20 को जीतकर भारत ने लगातार 12वीं जीत दर्ज की, धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी-20 में भारत ने धमाल मचाया और 6 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज को 3-0 से जीतने में सफलता हासिल की

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

IND vs SL: तीसरे टी-20 को जीतकर भारत ने लगातार 12वीं जीत दर्ज की, धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी-20 में भारत ने धमाल मचाया और 6 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज को 3-0 से जीतने में सफलता हासिल की. भारत के श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने एक बार फिर तूफानी बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाने में सफल रहे. अय्यर ने 45 गेंद पर 73 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में अय्यर ने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. श्रेयस को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि मैच के बाद चहल ने अय्यर का इंटरव्यू लिया और उनके बेहतरीन  पारी को लेकर सवाल किए. जिसपर अय्यर ने कहा कि सीरीज के पहले ही यह सोच लिया था कि वो नॉट आउट रहकर भारत को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे.  'प्रोफेसर' को आउट करने पर गेंदबाज ने हाथ जोड़कर अंपायर से जश्न मनानें को मांगी 'इजाजत'- Video

बता दें कि इंटरव्यू के दौरान चहल (Yuzvendra Chahal) ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की मौज भी ले डाली, दअरसल सिराज अपने नए हेयरस्टाइल को लेकर चर्चा बटोर रहे थे. ऐसे में जब इंटरव्यू में सिराज शामिल हुए  तो चहल ने उनके हेयरस्टाइल को देखकर मजे लिए और मजाक उड़ाते हुए कहा कि, आपके हेयरस्टाइल को देखकर लगता है कि 'घास में पानी नहीं दिया गया है, घास सूख गई है.'. चहल के इतना कहने के साथ ही तीनों खिलाड़ी ठहाके लगाकर हंसने लग जाते हैं. रोहित शर्मा का ऐतिहासिक कमाल, बनाया World Record, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

बीसीसीआई (BCCI) ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. चहल ने इसके अलावासिराज से पूछा कि आप हर मैच से पहले आप बाल कटवाने सैलून जाते हैं. क्या यह सच है, इसपर भारतीय गेंदबाज ने रिएक्ट किया और कहा कि, ऐसा कुछ नहीं है, बस ऐसे ही मैं बाल कटवाता हूं, इसका कोई लॉजिक नहीं है. 

Advertisement
Advertisement

मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की थी औऱ 5 विकेट पर 146 रन बनाए. जिसके बाद भारत ने 4 विकेट खोकर 148 रन बनाकर मैच को जीत लिया, इस टी-20 सीरीज में ‘मैन ऑफ द मैच' और ‘मैन ऑफ द सीरीज' अय्यर ने  लगातार तीसरा नाबाद अर्धशतक जमाया. अय्यर ने तीन मैचों में कुल 204 रन बनाये और एक बार भी आउट नहीं हुए. रविंद्र जडेजा 22 रन बनाकर नाबाद रहे जिससे भारत ने चार विकेट पर 148 रन बनाये। यह भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में लगातार 12वीं जीत है. 'Towel Dance' करके चहल ने लूटा फैन्स का दिल, Video देख हंसी नहीं रूकेगी

Advertisement

अय्यर ने एक ही सीरीज में लगातर 3 अर्धशतक जमाकर एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया. अय्यर 3 टी-20 मैचों की सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ऐसा कर विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कोहली ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 199 रन बनाए थे. 

Advertisement

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: Animation से समझिए महाराष्ट्र में सीटों का गणित