रोहित शर्मा का ऐतिहासिक कमाल, बनाया World Record, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

IND vs SL 3rd T20I: तीसरे टी-20 में भारत को 6 विकेट से शानदार जीत मिली. भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) ने एक बार फिर दिखाया कि उनके अंदर कितनी काबिलियत है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रोहित शर्मा का धमाल

IND vs SL 3rd T20I: तीसरे टी-20 में भारत को 6 विकेट से शानदार जीत मिली. भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) ने एक बार फिर दिखाया कि उनके अंदर कितनी काबिलियत है. अय्यर ने नाबाद 45 गेंद पर 73 रन की पारी खेली, भारत के इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ तीनों टी-20 में अर्धशतक जमाकर अपनी बल्लेबाजी का लाजवाब जलवा दिखाया. दूसरी ओर भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की और श्रीलंका को 146 पर रोकने में सफल रहे. भारत की यह जीत काफी मायने में अहम रही है. एक ओर जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma World Record) ने पाकिस्तान के शोएब मलिक (Shoaib Malik) के रिकॉर्ड को तोड़ा तो वहीं, दूसरी ओर टी-20 इंटरनेशनल में भारत की यह लगातार 12वीं जीत है. 

'Towel Dance' करके चहल ने लूटा फैन्स का दिल, Video देख हंसी नहीं रूकेगी

बता दें कि भारत के कप्तान रोहित (Rohit Sharma) अब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित से पहले मलिक के पास यह रिकॉर्ड था. शोएब ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 124 मैच खेले थे. अब रोहित के नाम 125 मैच हो गए हैं. इस मामले में तीसरे नंबर पर मोहम्मद हफीज हैं, हफीज ने 119 मैच खेले हैं, इसके अलावा इयोन मॉर्गेन ने इंग्लैंड की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में 115 मैच खेले हैं. बांग्लादेश के महमुदुल्लाह ने 113 मैच खेले हैं.  बता दें कि रोहित टी-20 क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले भी पहले भारतीय क्रिकेटर हैं. 

रबाडा की 'लॉलीपॉप बॉल' पर बल्लेबाज भूल बैठा अपना स्टंप, स्टाइलिश अंदाज में हुआ बोल्ड- Video

टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय क्रिकेटरों की बात करें तो रोहित के बाद सबसे ज्याद इंटरनेशनल मैच धोनी ने खेले थे. माही ने 98 मैच अपने करियर में खेले, इस समय विराट कोहली 97 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. सुरैश रैना के नाम 78 मैच तऔर धवन के नाम 68 मैच दर्ज है. 

Advertisement

इन सबके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में भारत की यह 12वीं जीत है. भारत ने इस क्रम में अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड, नामीबिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अब श्रीलंका जैसी टीमों को हराकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बता दें कि भारत ने लगातार 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतकर अफगानिस्तान की बराबरी कर ली है. अफगानिस्तान ने भी 12 मैच लगातार जीते थे. 

Advertisement

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

Featured Video Of The Day
Wayanad By-Election: पहले ही चुनाव में Priyanka Gandhi ने Rahul Gandhi को जीत के अंतर में छोड़ा पीछे
Topics mentioned in this article