Ind vs PAK u19 Final: खराब फैसले से जूनियर टीम ने चुकाई कीमत? फैंस कोच पर भड़के, कुछ दिन पहले का ब्लंडर याद आया

India U19 vs Pakistan U19, Final: अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों बुरी हार मिली, तो कोच सुनील जोशी फैंस के निशाने पर आ गए. वजह उनके हालिया दो बड़े फैसले बने हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs Pakistan U19 Final: सुनील जोशी
X: sociale media

रविवार का दिन करोड़ों भारतीय फैंस के लिए खासा स्पेशल था. टूर्नामेंट छोटा और टीम भले ही जूनियर थी, लेकिन फाइनल टक्कर पड़ोसी पाकिस्तान के खिलाफ होने से अंडर-19 एशिया कप फाइनल के लिए अच्छी-खासी हाइप बन  गई थी. लेकिन फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों के अंतर से धोकर अगले महीने ही शुरू होने जा रहे अंडर-19 विश्व कप से पहले भारतीय जूनियर के लिए वॉर्निंग जारी कर दी . सबसे बड़ी जरूरत के समय सबसे बड़े स्टार वैभव सूर्यवंशी सहित शीर्ष भारतीय बल्लेबाज 348 के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाकाम साबित हुए. यूं तो इस हार के लिए बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही दोषी हैं, लेकिन एक फैसला खासा चर्चा का विषय बना हुआ है. और इसके लिए सोशल मीडिया कोच सुनील जोशी को पानी पी-पीकर कोस रहा है. 

जोशी ने कर दी बड़ी गलती?

अब यह टीम अंडर-19 है, तो यहां तमाम बड़े फैसलों में कोच और स्टॉफ की बड़ी भूमिका होती है. यही वजह है कि भारत की हार के बाद सवाल उठ रहा है कि कोच सुनील जोशी ने टॉस जीतने के बाद क्या सोचकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग का न्योता दिया? आखिर भारत ने पहले बल्लेबाजी क्यों नहीं चुनी? और सुनील जोशी अंडर-19 के फाइनल की वजह से ही निशाने पर नहीं हैं. करीब एक महीने के भीतर ही  जोशी का यह दूसरा बहुत ही अटपटा फैसला है, जिसके कारण वह फैंस के निशाने पर आ गए हैं. और तमाम फैंस सुनील जोशी को जूनियर टीम का कोच बनाए जाने पर जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.

इस फैसले पर भी उठा था सवाल, फैंस थे नाराज

पिछले महीने ही सिंगापुर में ही खेले गए एशिया कप राइजिंग स्टार टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में बहुत ही अटपटे फैसले के कारण सुनील जोशी पर उंगली उठी थी. तब 21 नवंबर को खेले गए फाइनल में जब मामला सुपर ओवर में  पहुंचा, तो भारतीय प्रबंधन ने टूर्नामेंट में शतक बनाने वाले और प्रचंड फॉर्म में वैभव सूर्यवंशी की जगह जितेश शर्मा और आशुतोष शर्मा को पारी शुरू करने भेजा, तो दो विकेट गिरने के कारण भारत ओवर में 0 ही रन बना सका था. भारत मैच हारा, तो बड़ी संख्या में फैंस ने सुनील जोशी को सोशल मीडिया पर कोसा था. और अब जोशी फाइनल में टॉस जीतने के बाद लिए गए फैसले के कारण फिर से फैंस के निशाने पर हैं. 

सोशल मीडिया खुलकर टॉस के बाद पहले गेंदबाजी करने के फैसले को लेकर जोशी पर उंगली उठा रहा है

खिलाड़ियों से ज्यादा फैंस कोच से नाराज हैं. आप देखिए क्या-क्या कहा जा रहा है

Advertisement

पिछले महीने अंडर-23 एशिया कप और अब जूनियर अंडर-19..दोनों में ही सुनील जोशी कोच थे

Featured Video Of The Day
UP Police का तगड़ा एक्शन! ऑपरेशन लंगड़ा में 1 लाख इनामी सिराज ढेर, अपराध पर Yogi सख्त | Encounter
Topics mentioned in this article