India Playing XI: पाकिस्तान के खिलाफ भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय इलेवन में रोहित शर्मा ने चौंकाते हुए मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी है. वहीं, शार्दुल ठाकुर भारतीय इलेवन का हिस्सा हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी सिराज और बुमराह निभाएंगे तो वहीं शार्दुल और हार्दिक भी ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे. इसके अलावा जडेजा और कुलदीप भी भारतीय इलेवन का हिस्सा हैं.
टॉस जीतने पर क्या कहा रोहित शर्मा ने
रोहित ने टॉस जीतकर कहा कि, "हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. हम मौसम के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. अच्छा क्रिकेट खेलना है, आपको चुनौती को स्वीकार करना होगा, स्थिति को स्वीकार करना होगा.वेस्टइंडीज सीरीज के बाद हमें कुछ समय का अवकाश मिला. अय्यर और बुमराह वापस आ गए हैं और हमें तीन के साथ उतरेंगे. दो स्पिनर -कुलदीप और जड़ेजा भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.
भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान की प्लेइंग-XI: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ