India Vs Pakistan Highlights: दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा दिया. यह एशिया कप में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार है जब भारत ने पाकिस्तान को हराया है. रविवार को आए अभिषेक शर्मा के तूफान में पाकिस्तानी गेंदबाज उड़ गए. उन्होंने पहली ही गेंद से जो प्रहार करना शुरू किया, आउट होन से पहले वही करते रहे. अभिषेक ने 74 रनों की पारी खेली. अभिषेक की पारी के दम पर भारत ने 7 गेंद रहते ही 172 के लक्ष्य को हासिल किया.(Scorecard)
लीग चरण में पाकिस्तान को हराने के बाद भारत ने सुपर-4 के मैच में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सुपर-4 में भी हरा दिया. 172 रन के लक्ष्य को भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 हासिल कर लिया. भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और गिल ने शानदार और तेज शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 105 रन जोड़े. गिल 28 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला. वह 3 गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए. अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया. 39 गेंद पर 5 छक्के और 6 चौके की मदद से 74 रन की पारी खेली. अभिषेक की पारी ने ही भारत की जीत को आसान बना दिया. सैमसन 13 रन बनाकर आउट हुए. तिलक वर्मा 30 और हार्दिक 7 रन पर नाबाद रहे.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 171 रन बनाए थे. पाकिस्तान की सलामी जोड़ी के रूप में साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने 2.3 ओवरों में 21 रन जुटाए. फखर 9 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. यहां से साहिबजादा फरहान ने सईम अयूब के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जुटाए. सईम ने 17 गेंदों में 21 रन का योगदान टीम के खाते में दिया. हुसैन तलत चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. उन्होंने 11 गेंदों में 10 रन बनाए, जबकि साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों में 58 रन जोड़े. उनकी इस पारी में 3 छक्के और 5 चौके शामिल रहे.
पाकिस्तानी टीम ने 115 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया था. यहां से मोहम्मद नवाज ने कप्तान सलमान आगा के साथ पांचवें विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को चुनौतीपूर्ण स्थिति तक पहुंचा दिया. पारी के 18वें ओवर में पाकिस्तान ने 17 रन जुटाए. 18.3 ओवर में मोहम्मद नवाज रन आउट हुए. नवाज ने टीम के खाते में 21 रन जोड़े, जबकि सलमान आगा ने 17 रन की पारी खेली. भारत की ओर से शिवम दुबे ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए, जबकि कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिले थे.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें
भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
India vs Pakistan, Asia Cup 2025 Super-4 Highlights Straight From Dubai International Cricket Stadium, Dubai
India vs Pakistan Match Live Score: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
India vs Pakistan Live Score: तीन ओवर में चाहिए 19 रन
भारत को आखिरी तीन ओवरों में 19 रन चाहिए जीत के लिए. क्रीज पर हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा मौजूद हैं. हार्दिक ने क्रीज पर आते ही चौका लगाया है. मैच धीरे-धीरे और डीप होते जा रहा है. हार्दिक इसे जल्द से जल्द फीनिश करना चाहेंगे.
17.0 ओवर: भारत 153/4
India vs Pakistan Match Live Score: भारत को लगा चौथा झटका
भारत को लगा चौथा झटका. संजू सैमसन बोल्ड हुए. उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया है और सिर्फ एक चौका लगा पाए. संजू 13 रन बना पाए. मिडिल स्टंप पर लगी गेंद सीधे. संजू आज सेटल नहीं लगे एक बार भी. गेंद और बल्ले का कनेक्शन नहीं कर पाए. सैमसन ने पुल का प्रयास किया, लेकिन मिस कर गए.
16.4 ओवर: भारत 148/4
India vs Pakistan Live Score: 24 गेंद में चाहिए 27 रन
भारत को जीत के लिए अब 24 गेंद में 27 रन चाहिए. संजू सैमसन लगातार बड़ा शॉर्ट खेलने का प्रयास तो कर रहे हैं, लेकिन कनेक्शन नहीं हो पा रहा है. हालांकि, इस समय रिस्क लेने की भी कोई जरूरत नहीं है. आखिरी ओवर से सिर्फ 5 रन आए हैं. भारत की कोशिश जल्द से जल्द मैच को समाप्त करने की होगी.
16.0 ओवर: भारत 145/3 Sanju Samson 13(16) Tilak Varma 9(10)
India vs Pakistan Live Score: 30 गेंद में चाहिए 32 रन
भारत को जीत के लिए अब 30 गेंद में 32 रन चाहिए. अभिषेक के आउट होने के बाद रनों की गति को कम जरूर हुई है. तिलक वर्मा ने आखिरी गेंद में चौका जड़ा है. आखिरी ओवर से सिर्फ 8 रन आए हैं. तिलक-संजू के बीच साझेदारी 18 रनों की हो चुकी है लेकिन इसके लिए उन्होंने 17 गेंदें ली हैं.
15.0 ओवर: भारत 140/3 Sanju Samson 9(11) Tilak Varma 8(9)
India vs Pakistan Live Score: 36 गेंद में चाहिए 40 रन
भारत को 36 गेंद में जीत के लिए 40 रन चाहिए. बीते 5 ओवर में 31 रन आए हैं और भारत ने 3 विकेट गंवाए हैं. क्रीज पर अभी संजू सैमसन और तिलक वर्मा मौजूद हैं. देखना मजेदार होगा कि भारत कितना डीप गेम को लेकर जाता है. क्योंकि टीम इंडिया जीत के साथ अपने नेट रन रेट को बेहतर रखना चाहेगी. आखिरी ओवर से 6 रन आए हैं.
14.0 ओवर: भारत 132/3
India vs Pakistan Live Score: अभिषेक शर्मा आउट
अभिषेक शर्मा पवेलियन लौटे. बहुत अच्छा खेल रहे थे अभिषेक लेकिन एक खराब शॉर्ट खेलकर लौटे. लॉन्ग ऑन पर अच्छा कैच. अबरार ने लेंथ गेंद की थी. ऑफ साइड के बाहर थी. अभिषेक को पुल के लिए उकसाया. ऐसे में शॉर्ट में कोई टाइमिंग नहीं थी. अभिषेक 39 गेंदों में छह चौके और पांच छक्कों के दम पर 74 रन बनाकर आउट हुए.
12.2 ओवर: भारत 123/3
India vs Pakistan Live Score: 12 ओवर पूरे हुए
12 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और टीम इंडिया को जीत के लिए 48 गेंदों में 55 रन चाहिए. तिलक और अभिषेक के बीच साझेदारी 11 रनों की हो चुकी है. अभी तक तिलक खामोश नजर आए हैं. देखना होगा कि वह और कितनी देर तक खामोश रहते हैं. दूसरी तरफ अभिषेक हैं और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से मैच को एकतरफा बना दिया है. पिछले ओवर में उन्होंने दो चौकों से 11 रन बटोरे हैं.
12.0 ओवर: भारत 117/2
India vs Pakistan Live Score: भारत को लगा दूसरा झटका
पाकिस्तान ने वापसी की है. भारत को दूसरा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल पाए. उन्हें पवेलियन लौटना होगा. थर्ड मैन पर लपके गए. सूर्या अपना फेवरेट लेग साइट फ्लिक करने गए थे. लेकिन बल्ले का किनारा लगा. ऑफ़ स्टंप पर फुल गेंद थी. अबरार ने अच्छा कैच लिया.
10.3 ओवर: भारत 106/2
India vs Pakistan Live Score: भारत को लगा पहला झटका
भारत को पहला झटका लगा है. शुभमन गिल को जाना होगा. वह अपने अर्द्धशतक से चूक गए हैं, लेकिन अपना काम कर चुके हैं. भारत जिस स्थिति में हैं, वहां से मैच बस औपचारिकता भर नजर आ रहा है. गिल बोल्ड हुए. लगातार धीमी गेंद की जा रही थी. चौथे स्टंप पर गिरने के बाद गेंद अंदर आई. गिल समझ नहीं पाए. हल्के हाथों से ड्राइव का प्रयास था, लेकिन गेंद बल्ले को छकाती हुई विकेट पर जाकर लगी. गिल 28 गेंदों में आठ चौकों के दम पर 47 रन बनाकर आउट हुए.
9.5 ओवर: भारत 105/1
India vs Pakistan Match Live: भारत का स्कोर 100 पार
अभी 10 ओवरों का खेल नहीं हुआ है और भारत ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत 11 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन मार रहा है. अभिषेक और गिल के तूफान में पाकिस्तानी गेंदबाज उड़ गए हैं. भारत को जीत के लिए अब 71 रन चाहिए. इसके लिए कितने ओवर और लगेंगे, यह देखना होगा? यह एशिया कप 2025 में किसी भी टीम द्वारा पहले विकेट के लिए पहली शतकीय साझेदारी है.
9.0 ओवर: भारत 101/0
India vs Pakistan Match Live: अभिषेक का अर्द्धशतक
अभिषेक शर्मा ने अर्द्धशतक जड़ा है. सिर्फ 24 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा है. चार चौके और चार छक्के जड़े हैं उन्होंने. आखिरी पांच ओवरों में 68 रन आए हैं. भारत को अब रन अ बॉल चाहिए. टीम इंडिया का स्कोर 100 के करीब है और अभी 10 ओवर भी पूरे नहीं हुए हैं.
8.0 ओवर: भारत 96/0
India vs Pakistan Match Live: आक्रमण जारी है
अभिषेक और शुभमन गिल का आक्र्मण जारी है. अबरार अहमद के आखिरी ओवर में 16 रन आए हैं. अभिषेक ने ओवर की पहली और पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा है. भारतीय खिलाड़ी पहले ही तय कर चुके हैं कि मैच का रिजल्ट क्या होने जा रहा है. पाकिस्तानी गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे हैं. अभिषेक अपने अर्द्धशतक से दो रन दूर हैं.
7.0 ओवर: भारत 85/0
India vs Pakistan Match Live: पहला पावरप्ले पूरा
पहला पावरप्ले पूरा हुआ. अभिषेक और शुभमन गिल ने इसी दौरान मैच का रुख तय कर दिया है. भारत ने पहले पावरप्ले में 69 रन बटोरे हैं.अगर दोनों ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो लगता नहीं कि मैच 15वें ओवर में जाएगा. भारत को 84 गेंदों में 103 रनों की जरूरत है.
6.0 ओवर: भारत 69/0
India vs Pakistan Match Live: भिड़े भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी
अभिषेक शर्मा और हारिस रउफ़ मैदान पर भिड़ गए है. गिल ने रउफ़ के ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया था. इसके बाद से अभिषेक और हारिस रउफ़ आमने-सामने आए गए थे. अंपायर को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा. भारत ने 55 रन बटोर लिए हैं और पावरप्ले का आखिरी बाकी है. दोनों ही बल्लेबाज बखिया उधेड़ रहे हैं.
5.0 ओवर: भारत 55/0
India vs Pakistan Match Live: अभिषेक का प्रहार जारी
अभिषेक का प्रहार जारी है. इस ओवर में उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा है. ओवर की चौथी गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से उन्होंने चौका मारा, जबकि डीप मिड विकेट पर उन्होंने छक्का जड़ा था. इस ओवर से 12 रन आए हैं. अभिषेक और गिल ने 12-12 गेंद खेली है और 21-22 रन बना चुके हैं. भारत पावरप्ले के बचे दोनों ओवरों में और रन बटोरने की कोशिश करेगा. भारतीय खिलाड़ी लगातार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कुछ ना कुछ कहे जा रहे हैं.
4.0 ओवर:भारत 43/0
India vs Pakistan Live: एक और बढ़िया ओवर
भारत के नजरिए से एक और शानदार ओवर. इस ओवर में गिल ने फिर से दो चौके जड़े हैं. भारत का रन रेट 10 से अधिक का है. शाहीन को मार पड़ रही है और भारतीय खिलाड़ियों ने फिर से कुछ शाहीन को कहा है.
3.0 ओवर: भारत 31/0
India vs Pakistan Live: अब गिल का प्रहार
अब शुभमन गिल ने प्रहार किया है. सलमान आगा ने दूसरे ही ओवर में सैम को गेंद थमाई और गिल ने इस ओवर में दो चौके जड़े. ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर गिल ने चौका जड़ा है. इस ओवर से 10 रन आए हैं.
2.0 ओवर: पाकिस्तान 19/0
India vs Pakistan Live: अच्छा ओवर
पहले ओवर से 9 रन आए हैं. भारत की शुरुआत को बेहतर हुई है. गिल और अभिषेक इसी मूमेंटम को आगे बढ़ाना चाहेंगे और पावरप्ले के अंदर ही बढ़त लेने की कोशिश होगी.
1.0 ओवर: भारत 9/0
India vs Pakistan Live: छक्के से शुरुआत
पहली ही गेंद पर अभिषेक ने छक्का जड़ा. क्या शानदार शुरुआत है. अभिषेक इसके बाद शाहीन के पास गए और उन्हें कुछ शब्द कहे हैं. शॉर्ट बॉल थी. अभिषेक ने पुल किया. गेंद बल्ले का ऊपरी हिस्सा लेकर विकेट के पीछे से बाउंड्री पार गई.
India vs Pakistan Live: भारत ने शुरू किया लक्ष्य का पीछा
भारत ने पाकिस्तान से मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है. क्रीज पर अभिषेक और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी मौजूद है. पाकिस्तान के लिए शाहीन गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे.
India vs Pakistan Live: भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन देखिए. जसप्रीत बुमराह आज काफी महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने 4 ओवर में 45 रन लुटाए और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला. जबकि शिवम दुबे को दो विकेट जरूर मिले लेकिन उन्होंने 33 रन दिए.
India vs Pakistan Live: पाकिस्तान की साझेदारियां
पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान और सैम अयूब ने दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की. सैम अयूब ने इस दौरान 17 गेंदों में 21 रन बनाए. जबकि साहिबजादा फरहान ने इस दौरान 32 गेंदों में 47 रन बनाए.
India vs Pakistan Live: पाकिस्तान का रन रेट
पाकिस्तान मिडिल ओवर में पिछड़ गया था, लेकिन फिर आखिरी में उसने अच्छी वापसी की है. पाकिस्तान की शुरुआत भी आक्रमक हुई थी. ग्राफ नें देखिए पाकिस्तान का रन रेट.
India vs Pakistan Live: भारत को मिला 172 का लक्ष्य
हार्दिक के ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का आया है और इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य दिया है. आखिरी ओवरों में पाकिस्तान ने अच्छी वापसी की है. पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी हुई थी, लेकिन मिडिल ओवरों में भारत ने कमाल की वापसी की. पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 45 गेंद में 58 रन बनाए. जबकि सलमान आगा ने आखिरी में 13 गेंद में 17 और अशरफ ने 8 गेंद में 20 रन बटोकर पाकिस्तान को 170 के पार पहुंचाया. भारत के लिए दुबे ने 2, हार्दिक और कुलदीप ने 1-1 विकेट लिया. हालांकि, भारत ने चार कैच भी छोड़े हैं, जिसका उसे खामियाजा उठाना पड़ा है.
India vs Pakistan Live: अब गिल से हुआ ड्रॉप
अब शुभमन गिल से ड्रॉप हुआ है. बहुत ही आसान कैच था. भारत को यह दिन का चौथा कैच ड्रॉप है. बुमराह के ओवर से अभी तक 11 रन आए हैं. पाकिस्तान क्या 170 पहुंच पाएगा? आखिरी ओवर में हार्दिक आएंगे.
18.5 ओवर: पाकिस्तान 157/5
India vs Pakistan Live: कमाल की थ्रो
कप्तान सूर्यकुमार यादव की कमाल की प्रेजेंस ऑफ माइंड रहा. मोहम्मद नवाज क्या सोच रहे थे पता नहीं. लेकिन भारत को विकेट जरूर मिला है. दूसरा रन लेने की कोशिश थी, ओवर थ्रो पर. लेकिन कप्तान सूर्या ने मौका देखा और विकेटकीपर की तरफ शानदार थ्रो किया. थ्रो सीधा विकेट पर लगा. नवाज क्रीज के पीछे ही थे. जाना होगा.
18.3 ओवर: पाकिस्तान 149/5
India vs Pakistan Live: दुबे का महंगा ओवर
शिवम दुबे का महंगा ओवर रहा यह. इस ओवर से 17 रन आए हैं. ओवर की पहली गेंद पर छक्का आया फिर तीसरी गेंद पर चौका. दुबे ने अपने 4 ओवर में 33 रन देते हुए 2 विकेट ढटके हैं. अब बुमराह और हार्दिक का ओवर बाकी रहेगा. क्या पाकिस्तान 160 तक पहुंच पाएगा?
18.0 ओवर: पाकिस्तान 146/4
India vs Pakistan Live: भारत का खराब रिव्यू
भारत का खराब रिव्यू. कुलदीप के कहने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रिव्यू लिया था. लेकिन गेंद लेग में पिच कर रही थी. कुलदीप के इस ओवर से सिर्फ 8 रन आए हैं. उनके चार ओवर पूरे हुए. कुलदीप ने अपने चार ओवर में 31 रन दिए हैं और सिर्फ एक विकेट लिया है.
17.0 ओवर: पाकिस्तान 129/4
India vs Pakistan Live: 10वें ओवर से नहीं आई कोई बाउंड्री
पाकिस्तान 10वें ओवर से कोई बाउंड्री नहीं लगा पाया है. वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर से 2 रन आए हैं. वरुण चक्रवर्ती का स्पैल खत्म हुआ. उन्होंने 25 रन दिए हैं सिर्फ. हालांकि, कोई विकेट नहीं मिला है उन्हें. पाकिस्तान का रन रेट गिरकर 7.56 का पहुंच गया है.
16.0 ओवर: पाकिस्तान 121/4
India vs Pakistan Live: भारत की अच्छी वापसी
भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की है. ना सिर्फ भारत को विकेट मिले हैं जबकि रनों की गति पर भी लगाम लगी है. आखिरी के पांच ओवर बचे हैं. देखना होगा कि पाकिस्तान कितना स्कोर कर पाएगी. आखिरी पांच ओवर में 28 रन आए हैं.
15.0 ओवर: पाकिस्तान 119/4
India vs Pakistan Live: भारत को चौथी सफलता
शिवम दुबे को एक और विकेट मिला. शार्ट वाइड डिलवरी थी. साहिबजादा फरहान ने बड़ा शॉर्ट खेलना चाहा, लेकिन बल्ला उनके हाथ से छूट गया. गेंद मिडऑफ पर खड़े सूर्यकुमार यादव के हाथों में गई. सूर्या ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की. साहिबजादा फरहान 45 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाकर 58 रन बनाकर आउट हुए.
14.1 ओवर: पाकिस्तान 115/4
India vs Pakistan Live: कुलदीप ने दिलाई तीसरी सफलता
चलिए विकेट आ गया है. हुसैन तलत को जाना होगा. वरुण चक्रवर्ती ने कैच लपका है. बल्ले का टॉप एज लगा था. गुगली थी ऑफ साइड के बाहर. तलत ने रिवर्स स्वीप का प्रयास किया था. शार्ट थर्ड पर चक्रवर्ती के लिए लड्डू कैच. हुसैन तलत बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए.
13.1 ओवर: 110/3
India vs Pakistan Live: भारत की अच्छी वापसी
भारत की अच्छी वापसी कही जा सकती है. पिछली 22 गेंदों से कोई बाउंड्री नहीं आई है. पाकिस्तान का रन रेट गिरकर 9 से नीचे आ चुका है. वहीं साबिदजादा फरहान अभी भी क्रीज पर है. दूसरे छोर पर हुसैन तलत हैं. क्या यद दवाब भारत को विकेट दिलाएगा?
13.0 ओवर: पाकिस्तान 110/2
India vs Pakistan Live: पाकिस्तान का स्कोर 100 पार
India vs Pakistan Live: पाकिस्तान का स्कोर 100 पार हुआ. वरुण चक्रवर्ती के आखिरी ओवर से 7 रन आए हैं. भारत को .यहां दो और विकेट चाहिए होंगे और स्पिनरों को रनों की गति पर लगाम लगाना होगा.
12.0 ओवर: पाकिस्तान 103/2
Ind vs Pak Match LIVE शिवम दुबे ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता
शिवम दुबे ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. दो कैच ड्रॉप करने के बाद अभिषेक ने इस बार शानदार कैच लपका है. बैक ऑफ़ लेंथ गेंद थी. लेग साइड में हवाई शॉट खेलने गए सैम. अतिरिक्त उछाल के कारण टॉप एज़ लगा. सैम अयूब 17 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. अभिषेक को काफी ज्यादा भागना पड़ा. वह डीप वैकवर्ड स्क्वायर से भागकर आए थे और डाइव लगाकर शानदार कैच लपका.
10.3 ओवर: पाकिस्तान 93/2
India vs Pakistan Live: शिवम दुबे को लाया गया है
शिवम दुबे को लाया गया है. क्या वो विकेट दिला पाएंगे?
India vs Pakistan Live: 10 ओवर पूरे
10 ओवर पूरे हुए. पाकिस्तान ने आज कुछ आक्रमक क्रिकेट खेला है. फरहान और सैम अयूब की साझेदारी 70 रनों की हो चुकी है वो भी 45 गेंद पर. साहिबजादा फरहान अपना अर्द्धशतक जड़ चुके हैं. पाकिस्तान का नेट रन रेट 9.1 का है. भारत को ना सिर्फ रनों की गति पर लगान लगानी होगी बल्कि यहां पर विकेट भी चाहिए वो भी गुच्छे में.
10.0 ओवर: पाकिस्तान 91/1 Sahibzada Farhan 52(37) Saim Ayub 21(15)
India vs Pakistan Live: साहिबजादा फरहान का अर्द्धशतक
साहिबजादा फरहान का अर्द्धशतक. उन्होंने 34 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया है. पांच चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं अभी तक साहिबजादा फरहान. अभिषेक का कैच ड्रॉप करना भारत को मंहगा पड़ रहा है.
9.3 ओवर: पाकिस्तान 90/1
India vs Pakistan Live: कुलदीप का मंहगा ओवर
कुलदीप का मंहगा ओवर. साहिबजादा फरहान मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठा रहे हैं. वो अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. कुलदीप के पिछले ओवर से 15 रन आए हैं. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ा था. जबकि पहली गेंद पर सैम अयूब ने छक्का जड़ा. पाकिस्तान 100 के स्कोर की तरफ बढ़ रहा है.
9.0 ओवर: पाकिस्तान 83/1
India vs Pakistan Live: एक और ड्रॉप
अभिषेक ने दिन का दूसरा कैच ड्रॉप किया है. वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर साहिबजादा फरहान का कैच एक बार फिर अभिषेक ने टकपाया है. लॉन्ग ऑन पर कैच छूटा है. एक हाथ से कैच लेने का प्रयास था. गेंद उनके हाथ में नहीं आई और उनके हाथ से छिटकर बाउंड्री लाइन के पार गई.
7.3 ओवर: पाकिस्तान 68/1
India vs Pakistan Live: कुलदीप का बेहतर ओवर
India vs Pakistan Live: कुलदीप यादव का बेहतर ओवर रहा. इस ओवर से सिर्फ 5 रन आए हैं. साझेदारी अब 39 रनों की हो चुकी है. भारत को यह साझेदारी जल्द से जल्द तोड़ने की जरूरत है. बता दें, पाकिस्तान ने पावरप्ले में 55 रन बटोरे हैं और यह 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ उसका सबसे बेहतर प्रदर्शन है.
7.0 ओवर: पाकिस्तान 60/1
India vs Pakistan Live: पहला पावरप्ले पूरा हुआ
पहला पावरप्ले पूरा हुआ. बुमराह के आखिरी ओवर से 13 रन आए हैं. साहिबजादा फरहान ने ओवर की दूसरी और आखिरी गेंद पर चौका जड़ा है. पहले पावरप्ले के बाद पाकिस्तान का स्कोर 55 है और उसने सिर्फ 1 विकेट गंवाया है. फरहान और सैम की साझेदारी 34 रनों की हो चुकी है वो भी सिर्फ 21 गेंदों पर. बुमराह ने 3 ओवर में 34 रन लुटाए हैं. यह एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ पावरप्ले का सबसे बेहतर स्कोर है.
6.0 ओवर: पाकिस्तान 55/1
India vs Pakistan Live: एक बार फिर बुमराह आए हैं
जसप्रीत बुमराह एक बार फिर पावरप्ले में तीसरा ओवर फेंकने आए हैं. एशिया कप में उन्होंने पिछले दो मैचों में यही किया था.
India vs Pakistan Live: अब कुलदीप से छूटा लट्टू कैच
यह दूसरा कैच छूटा है भारतीय खिलाड़ियों से आज. कुलदीप से लट्टू कैच छूटा है. सैम को 4 के स्कोर पर जीवनदान मिला है. वरुण ने ऑफ कटर पर सैम को फंसा ही लिया था. राउंड द विकेट से गुगली थी. बल्ले का टॉप एज लगा. सैम स्लॉग स्वीप के लिए गए थे. इसे पकड़ना चाहिए थे. कुलदीप शॉर्ट फाइन पर खड़े थे.
4.4 ओवर: पाकिस्तान 38/1
India vs Pakistan Live: वरुण चक्रवर्ती आए अटैक पर
वरुण चक्रवर्ती अब अटैक पर आए हैं. पावरप्ले के अंदर उन्हें लाया गया है. भारत की नजरें साहिबजादा फरहान और सैम अयूब की साझेदारी को तोड़ने पर है. दोनों के बीच 15 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
India vs Pakistan Live: बुमराह का महंगा ओवर
बुमराह का एक और महंगा ओवर. इस ओवर से 10 रन आए हैं. बुमराह पूरी तरह से ऑफ कलर रहे हैं एशिया कप में. पाकिस्तान का रन रेट 9 का है. भारत पावरप्ले के अंदर एक और विकेट लेना चाहेगा.
4.0 ओवर: पाकिस्तान 36/1
IND vs PAK Live: विकेट पर बवाल
पाकिस्तानी खिलाड़ी फखर को आउट दिए जाने पर खुश नहीं है. कमेंट्री के दौरान वकार यूनुस ने कहा कि वह इससे सहमत नहीं है कि गेंद के नीचे संजू के दस्ताने थे. वकार की मानें तो फखर नॉट-आउट थे. वहीं फखर को सीढ़ियां चढ़ते समय कोच हेसन से शिकायत करते देखा गया और कोच ने अपने हाथ ऊपर कर दिए क्योंकि उन्हें भी इस फैसले पर विश्वास नहीं हो रहा था.
IND vs PAK Live: हार्दिक पंड्या ने बनाया रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ आठ पारियों में 15 विकेट लिए हैं. यह भारत-पाक टी20 में किसी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक है. ऐसा कोई मौका नहीं है जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ किसी मैच में कोई विकेट ना लिया हो.
IND vs PAK Live: हार्दिक का अच्छा ओवर
हार्दिक पांड्या का यह अच्छा ओवर रहा. उन्होंने भारत के विकटों का खाता खोल दिया है. दूसरी तरफ सैम अयूब के बल्ले से आखिरकार रन आए हैं. उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा है. पाकिस्तान आज आक्रमक क्रिकेट खेल रहा है. हार्दिक के इस ओवर से एक विकेट और 9 रन आए.
3.0 ओवर: पाकिस्तान 26/1
IND vs PAK Live: भारत को पहली सफलता
हार्दिक पांड्या ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. फखर जमान लौटे पवेलियन. कैच आउट हुए. सवाल यह था कि संजू ने कैच लपका है या नहीं. थर्ड अंपायर के पास गए थे मैदानी अंपायर. यह अंपायर रिव्यू था. फखर जमान खुश नहीं है. थर्ड अंपायर ने देखा कि गेंद के नीचे विकेटकीपर के दस्ताने थे. इस कैच पर विवाद होने वाला है. धीमी गति की फुल गेंद को ऑफ साइड में हल्के हाथ से खेलने का प्रयास था.
2.3 ओवर: पाकिस्तान 21/1
IND vs PAK Live: बुमराह का मंहगा ओवर
जसप्रीत बुमराह का मंहगा ओवर रहा. फखर जमान ने उनके ओवर में 11 रन बटोरे हैं. भारत को जल्द से जल्द इस साझेदारी को तोड़ने की जरूरत है. फखर 6 गेंद में 11 रन बना चुके हैं.
2.0 ओवर: पाकिस्तान 17/0 Fakhar Zaman 11(6) Sahibzada Farhan 6(6)
IND vs PAK Live: बुमराह के ओवर में लगातार दो चौके
फखर जमान ने पाकिस्तान को तेज शुरुआत दिलाने की कोशिश की है. उन्होंने दूसरा ओवर फेंकने आए बुमराह के ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर चौका लगाया है. पहला चौका स्क्वायर के पीछे आया जबकि दूसरा मिड ऑफ के दिशा में.
IND vs PAK Live: पहला ओवर पूरा
पहला ओवर पूरा हुआ. हार्दिक पांड्या के इस ओवर में सिर्फ 6 रन आए हैं. हालांकि, भारत ने विकेट का एक बड़ा मौका गंवा दिया है. अभिषेक गेंद को पूरी तरह से जज नहीं कर पाए थे. अगला ओवर बुमराह फेंकने आएंगे. इस बार मैदान पर दर्शकों की संख्या पिछले मैच की तुलना में अधिक है.
1.0 ओवर: पाकिस्तान 6/0
IND vs PAK Live: साहिबजादा फरहान को मिला जीवनदान
तीसरी ही गेंद पर साहिबजादा फरहान को जीवनदान मिला है. बड़ा शॉर्ट लगाने गए थे. लेकिन गेंद थर्ड मैन पर गई. अभिषेक गेंद को पूरी तरह से जज नहीं कर पाए और उन्होंने कैच ड्रॉप किया. हार्दिक बिल्कुल भी खुश नहीं है.
IND vs PAK Live: पाकिस्तान ने बदली ओपनिंग जोड़ी
IND vs PAK Live: भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने हार्दिक पांड्या आए हैं. पाकिस्तान ने बड़ा फैसला लिया है. फखर जमान और फरहान ने बल्लेबाजी की शुरुआत की है.
IND vs PAK Live: फिर नहीं मिले हाथ
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नहीं दिया पाकिस्तान कप्तान को बिल्कुल भी भाव. दूर से निकले उनसे. टॉस के दौरान दोनों कप्तानों ने फिर हाथ नहीं मिलाया है.
IND vs PAK Live: भारत की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन.
IND vs PAK Live: पिच रिपोर्ट
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान है. इस पिच से कुछ लेना देना नहीं है. यह मौसम के बारे में है. दोनों कप्तानों ने कहा कि वे पहले फील्डिंग करना चाहते हैं. इसने पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.' हमने 150-160 का स्कोर देखा है. जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है, इसकी पकड़ बढ़ती जाती है. यहां लगभग 8-10 दिनों तक मैच खेले गए हैं और इससे स्पिन को मदद मिलेगी.' जब आप पहले बल्लेबाजी करते हैं तो आपको परिस्थितियों से अभ्यस्त होना पड़ता है. गति और उछाल का अभ्यस्त होने के लिए अपने आप को अतिरिक्त समय दें. पाकिस्तान को भारत के लिए मुश्किल खड़ी करने के लिए कम से कम 180 रन बनाने होंगे.
IND vs PAK Live: रन चेज के दौरान ऐसा है रिकॉर्ड
लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से आठ में जीत हासिल की है.
IND vs PAK Live: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
IND vs PAK Live: हसन नवाज, खुशदिल शाह बाहर
पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस के दौरान बताया कि उन्होंने हसन नवाज, खुशदिल शाह को बाहर किया है. पाकिस्तान की टीम आज दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है.
India Vs Pakistan Match LIVE Score: भारत ने जीता टॉसा
India Vs Pakistan Match LIVE Score: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी शांत हैं. टीम इंडिया दो बदलाव के साथ उतरी हैं. एक बार फिर दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया है.
India Vs Pakistan Match LIVE Score: भारत-पाकिस्तान महा मुकाबला पार्ट-2
सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी पाकिस्तान को हराकर जीत के साथ अपने सुपर-4 अभियान का आगाज करना चाहेगी. उससे पहले देंखें क्या रहे हैं फैंस
India Vs Pakistan Match LIVE Score: अक्षर नहीं खेलेंगे आज का मैच?
क्या अक्षर पटेल आज का मुकाबला खेलेंगे? इसकी संभावना काफी कम दिख रही है. उन्होंने वॉर्मअप के दौरान गेंदबाजी नहीं की है. जब दोनों टीमें आखिरी बार भिड़ी थी तब वह स्टार खिलाड़ी थे. उन्होंने पिच को देखा. इस दौरान उन्होंने रवि शास्त्री से बात की है.
India Vs Pakistan Match LIVE Score: पुरानी पिच का इस्तेमाल
इस मैच के लिए पिच वही है जो भारत बनाम पाकिस्तान, ग्रुप ए गेम के दौरान इस्तेमाल की गई थी. मैच से पहले सतह पर रोलर इस्तेमाल किया गया है. भारत का लक्ष्य पाकिस्तान के खिलाफ यहां खेले गए पिछले मैच की कहानी को दोहराने की होगी.
India Vs Pakistan Match LIVE Score: दवाब में होंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी
भारत के पूर्व खिलाड़ी निखिल चोपड़ा को लगता है कि आज रात भारत बनाम मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी दबाव में होंगे. उन्होंने टॉस से ठीक पहले एनडीटीवी 24x7 पर कहा, "कोई गलती न करें. पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में हर एक खिलाड़ी को गर्मी महसूस होगी और वह दबाव में होगा."
India Vs Pakistan LIVE: चोटिल हैं अक्षर पटेल
अक्षर पटेल को ओमान के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी. हालांकि, वह मैदान पर दिखे हैं. उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास किया है. लेकिन उनकी गर्दन के पीछे किसी प्रकार का टेप लगा हुआ है और वह लगातार अपनी गर्दन को इधर-उधर और ऊपर-नीचे कर रहा हैं.
India Vs Pakistan LIVE Score: नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी के बाद भारत-पाक आमने-सामने
सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपरहिट मुकाबला खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया था. ग्रुप स्टेज में मैच से ज्यादा नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी ने ज्यादा बवाल मचाया था. भारत के खिलाड़ियों की ओर से हाथ न मिलाने को लेकर पाकिस्तानी बोर्ड खफा हो गया था.
India Vs Pakistan LIVE Score: भारत-पाकिस्तान मुकाबला
भारत-पाकिस्तान दोनों टीमें मुकाबले के लिए पहुंची स्टेडियम
India Vs Pakistan Match LIVE Score Updates: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंची पाकिस्तान टीम
भारत-पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप 2025 का सुपर 4 मुकाबला खेला जायेगा, इस बीच पाकिस्तान टीम बिना किसी ड्रामा के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंच चुकी है.
India vs Pakistan LIVE Score: स्टेडियम पहुंची पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तानी टीम दुबई स्टेडियम पहुंच चुकी है.
India vs Pakistan Match LIVE Score स्टेडियम के लिए निकली पाकिस्तानी टीम
भारत के खिलाफ एशिया कप में सुपर-4 के मुकाबले के लिए पाकिस्तानी टीम स्टेडियम के लिए निकल चुुकी है. दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 8:00 बजे शुरू होगा.
India vs Pakistan LIVE Score, Asia Cup 2025: फिर नहीं मिलाया जाएगा हाथ
भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से पिछले मैच में हाथ नहीं मिलाया था. भारत और पाकिस्तान आज रात एक बार फिर आमने-सामने हैं. क्या भारतीय खिलाड़ियों का भी यही रुख होगा? सूर्यकुमार यादव ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके संकेत जरूर दिए हैं.
India vs Pakistan LIVE Score, Asia Cup 2025: 'पाकिस्तानी टीम तमाशा करेगी...'
अब जब भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर एक दूसरे सामने होगी तो क्या पाक टीम के खिलाड़ी मैदान पर ड्रामा करेंगे? इसको लेकर NDTV के कंसल्टेंट एडिटर बोरिया मजूमदार ने ने कहा, "मुझे यह देखना है कि आगे क्या होगा. पाकिस्तान आगे क्या तमाशा करता है. मुझे लगता है कि पाकिस्तान तमाशा करेगा. क्या आज पाकिस्तान फिर कुछ पॉलिटिकल स्टंट करेगा. यह देखना होगा. मुझे पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान की टीम तमाशा करेगी. 100 फीसदी तमाशा करेगी. अपनी गलती छूपाने के लिए कुछ तो करेगी".
मजूमदार ने आगे कहा,"अगर पाकिस्तान अच्छा करता तो ऐसा तमाशा नहीं करता लेकिन टीम मैदान पर घटिया खेल रही है. इसलिए अभी पाकिस्तान का ड्रामा कम नहीं होगा. आप देखिए पाकिस्तान बायकॉट नहीं कर सकती है. आपको फिर पैसा देने होंगे जो यह पाकिस्तान नहीं दे सकता है. अपने क्रिकेट को चलाने के लिए पाकिस्तान को पैसे चाहिए. पाकिस्तान के लिए पैसे चाहिए. चारों तरह से पाकिस्तान फंस चुका है".
India vs Pakistan Match Live Score: कैसी है दुबई की पिच
एक और धीमी, सूखी सतह, दोनों तरफ समान सीमाएं और हल्की घास. यह संभवतः वही सेंटर पिच है जिसका उपयोग पिछले भारत-पाकिस्तान मैच के लिए किया गया था. सूर्यकुमार का मानना है कि अबू धाबी के विपरीत, जहां ओस ने अहम भूमिका निभाई, यहां पारियों के दौरान स्थितियां ज्यादा नहीं बदली हैं. इस स्थान पर टॉस का निर्णायक प्रभाव नहीं रहा. मैच शुरू होने के आसपास तापमान 35 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. लेकिन शाम होते-होते तापमान में गिरावट की तुलना है.
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तानी टीम में स्प्राइज एंट्री
टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुबई में भारत के खिलाफ सुपर फोर मैच से पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम की मदद के लिए एक मोटिवेशनल स्पीकर को टीम के साथ जोड़ा है. रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तानी खिलाड़ी, भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ मैदान पर उतरने को लेकर काफी दवाब में हैं.
IND vs PAK Live Score: क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग XI
संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान के खिलाफ, टीम इंडिया जिस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरी थी, एक बार फिर उसी प्लेइंग इलेवन के उतरने की संभावना है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती.
India vs Pakistan Live Match Score: ऐसी हैं दोनों टीमें
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा.
पाकिस्तान: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मोकिम.
India vs Pakistan Live Match Score: जानें कैसा है हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 3 मैच अपने नाम किए हैं. बात अगर टी20 अंतरराष्ट्रीय की करें तो दोनों देश 14 बार एक दूसरे से भिड़े हैं और 10 बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है, जबकि 3 बार पाकिस्तान जीतने में सफल रहा है.
IND vs PAK Live: एंडी पाइक्रॉफ्ट ही होंगे मैच रैफरी
पाकिस्तान ने जहां लगातार एंडी पाइक्रॉफ्ट के रैफरी होने पर ऐतराज जताया है, वहीं रविवार को होने वाले मैच में भी उन्हें ही रैफरी नियुक्त किया गया है. पाइक्रॉफ्ट को भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मैच के लिए नियुक्त करना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि वैश्विक संस्था अपने रुख से पीछे हटना नहीं चाहती क्योंकि जिम्बाब्वे के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज को हटाने से एक गलत मिसाल कायम होती.
IND vs PAK Live: पाकिस्तान का पीसी कैंसल करने का ड्रामा
पाकिस्तान ने मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को ना हटाने पर एशिया कप के बॉयकाट की धमकी दी थी. उसने पहले यूएई के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की. फिर यूएई के खिलाफ मैच की शुरुआत से दो घंटे पहले टीम को स्टेडियम जाने से रोक दिया. जिसके चलते पाकिस्तान-यूएई का मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. पाकिस्तान ने इसके बाद भारत के खिलाफ मैच से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी रद्द किया.
IND vs PAK Live: नो हैंडशेक का मुद्दा हुआ हावी
भारतीय टीम ने आखिरी बार जब पाकिस्तान का सामना किया था, तब टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने का फैसला लिया था. जिसके बाद काफी विवाद हुआ था. पाकिस्तान ने इसके लिए मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को दोषी बताते हुए आईसीसी को दो मेल लिखकर उन्हें हटाने की मांग की. पहले मेल में पीसीबी ने एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने का विरोध किया था, जबकि दूसरे मेल में उन्होंने पाइक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के मैचों से हटाने का अनुरोध किया. हालांकि, आईसीसी अपने एलीट पैनल रैफरी के साथ मजबूती से खड़ा रहा और उसने पीसीबी की दोनों ही मांगों को एक सिरे से खारिज कर दिया.
IND vs PAK Live Score: आज फिर होगा महामुकाबला
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. आज भारत का सामना पाकिस्तान से है. एशिया कप में ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को हराया था. टीम इंडिया एक बार फिर पाकिस्तान को मैदान पर पीटने के इरादे से उतरेगी.