India vs New Zealand, 28th Match: यूएई में जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के तहत रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराने के साथ ही टीम विराट को लगभग सेमीफाइनल से भी नॉकआउट कर दिया है. यहां से कोई चमत्कार ही भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है. वास्तव में भारत की बल्लेबाजी खत्म होने के बाद ही मैच की तस्वीर लगभग साफ हो गयी थी. कीवियों को लक्ष्य के लिए 111 रन देने के बाद यहां से कोई चमत्कार सीरीखी परफॉरमेंस ही भारत को जिता सकती थी, जो नहीं ही हुआ.
कम स्कोर के कारण न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर डारेल मिशेल (49 रन, 35 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) और मार्टिन गप्टिल के बॉडी लैंग्वेज में न कोई बेचैनी दिखायी पड़ी और न ही माथे पर बल. कम स्कोर होने के कारण इन दोनों को पिच पर सेट होने के लिए जरूरी स्पेस मिल गया था, लेकिन इन्होंने यह स्पेस न लाते हुए आक्रामक शुरुआत की. हालांकि, मार्टिन गप्टिल आउट जल्द ही हो गए थे, लेकिन उनके जाने के बाद मिशेल ने भारतीय गेंदबाजों की धुनायी की. बुमराह को छोड़ दें, तो सभी बेअसर रहे. शार्दुल आए, तो उन पर मार पड़ी, जडेजा आए, तो उन्हें पता नहीं था कि किसलिए आए. बहुत खराब गेंदबाजी की, छोटी गेंदें फेंकी और कीवी बल्लेबाजों को शॉट खेलने के लिए पूरी जगह दी.
नतीजन जरूरी से भी ज्यादा गति से रन लगातार आते रहे. दूसरा विकेट भी गिरा मिशेल का, लेकिन दसवें ओवर से पहले ही हालात साफ होने लगे थे. और इन हालात पर विलियमसन और कॉनवे ने नाबाद रहते हुए 14.3 ओवरों में ही मुहर लगा दी. अगर टीम इंडिया जरूरत के मौक पर नाकाम हुयी, तो उसके लिए सितारा बल्लेबाज जिम्मेदार रहे. ये बड़े मैच का दबाव न झेल सके और न ही मौके पर चौका लगा लगे. न इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बचाने के लिए गेंदबाजों को पर्याप्त स्कोर दिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ तो मामला एकदम शर्मनाक हो गया. बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले ईश सोढ़ी मैन ऑफ द मैच रहे.
इससे पहले कीवियों ने टॉप क्लास गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए सितारा बल्लेबाजों से सुसज्जित भारत को सिर्फ 110 रनों पर ही रोक दिया. शीर्ष क्रम से भारत कोई सहयोग नहीं ही मिला. भारत ने न्यूजीलैंड को चौंकाते हुए इस बार ईशान किशन (4) और केएल राहुल (18) से पारी की शुरुआत करायी, लेकिन भारतीय ओपनर बड़ी जरूरत के मौके पर नाकाम रहे. नंबर तीन पर खेलने आए रोहित शर्मा (18) भी सहज नहीं दिखे, तो विराट भी (9) नाकाम रहे. वह तो भला हो निचले क्रम में हार्दिक पंड्या (23) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 26) का, जिन्होंने कुछ टिकने और इक्का-दुक्का शॉट लगाने में सफलता हासिल की. ये छोटी उपयोगी पारियां नहीं खेलते, तो भारत शायद एक बार को सौ का भी आंकड़ा नहीं छू पाता. इन दोनों ने टिकने के साथ धैर्य भी दिखाया और असर यह रहा कि भारत कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 110 रनों तक पहुंचने में कामयाब रहा. और अगर ऐसा हुआ, तो उसकी बड़ी वजह रही कि कीवी गेंदबाजों की पूरे प्लान के साथ गेंदबाजी की. पेसरों ने सही लंबाई और टप्पा रखने के साथ ही सही जगह फील्ड तैनात किए, तो सोढ़ी ने अपनी गेंदबाजी से कीवी आक्रमण मे ं मानो चार चांद गी लगा दिए. सोढ़ी ने अपने कोटे (4-0-17-2) में बहुत ही बेहतरी गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए विराट और रोहित के दो बड़े विकेट लिए.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने की दावत दी. भारत ने इस मैच के लिए सूर्यकुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार को बाहर बैठाया. सूर्यकुमार को कमर में समस्या है.इन दोनों की जगह ईशान किशन और शार्दूल ठाकुर को प्लेइंग XI में शामिल किया गया. वहीं न्यूजीलैंड ने इस मैच में अपना विकेटकीपर बदल दिया. सेईफर्ट की जगह कॉवने ने विकेटकीपिंग की, जबकि सेईफर्ट की जगह एडम मिल्ने को शामिल किया गया.. यह एडम मिल्ने वही हैं, जो चोटिल फर्ग्युसन की जगह टीम में लाए गए थे. चलिए अब आप वास्तविक XI पर गौर फरमा लें:
भारत: 1. विराट कोहली (कप्तान) 2. रोहित शर्मा 3. केएल राहुल 4. ईशान किशन 5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 6. हार्दिक पंड्या 7. रवींद्र जडेजा 8. वरुण चक्रवर्ती 9. शार्दूल ठाकुर 10. मोहम्मद शमी 11. जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड: 1. केन विलियमसन (कप्तान) 2. मार्टिन गप्टिल 3. डारेल मिशेल 4. जेम्स नीशम 5. डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर) 6. ग्लेन फिलिप्स 7. एडम मिल्ने 8. मिशेल सैंटनर 9. ईश सोढ़ी 10. टीम साऊदी 11. ट्रेंट बोल्ट
14.3: विलियमसन ने ठाकुर की गेंद पर मिडविकेट से सिंगल लिया और न्यूजीलैंड जीत गया..इसी के साथ ही भारत का 8 विकेट से हार..और शायद टूर्नामेंट में सेमीफाइनल का दरवाजा भी बंद हो गया...
13.1 हार्दिक फिर से आए...मानो अब यही साबित करने के लिए बचा है कि वह गेंदबाजी कर सकते हैं.. चौथी पर विलियमसन ने फाइनल लेग से चौका लिया, तो अगली गेंद पर कदमों का इस्तेमाल करते हुए लांग-ऑफ से चौका...ओवर में दिए 11 रन...यहां से न्यूजीलैंड रो 36 गेंदों पर 3 रन की दरकार
12.4: एक बड़ा आसमानी छक्का लगाने की कोशिश में मिशले आउट हो गए...49 रन बनाकर विकेट बुमराह को मिला..लांग-ऑन पर केएल राहुल के हाथों लपके गए.
11.6: हार्दिक को अर्से बाद गेंदबाजी करने का किसी मैच में मौका मिला..लेकिन तब मिला, जब भारत के नजरिए से मैच में सबकुछ खत्म हो चुका है..कौन जातना है टूर्नामेंट में भी..!! आईपीएल में एक भी गेंद नहीं फेंकी थी हार्दिक ने...रन दिए 5
10.6: पर मैच की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है...बुमराह की बॉडी लैंग्वेज पूरी तरह उलट..जबकि कीवी बल्लेबाज दिख रहे पूरी तरह आश्वस्त....ओवर में 5 रन..बिना किसी परेशानी के..
9.4: मिशेल को गेंद फुटबॉल दिख रही है मानो..ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को फिर से खींच दिया..और 5वीं गेंद को ठाकुर के सिर के ऊपर से मार दिया...छक्के के बाद लगातार दो चौके...
9.2: पहली ही गेंद..बल्ला मिडविकेट की ओर घुमाने के लिए खासी जगह मिल गयी मिशेल को..और छक्का
8.6: अब यहां कम रन देने से तो काम बिल्कुल नहीं चलेगा..काम चलेगा विकेट से...विकेट मिल नहीं रहा..ओवर में दिए 5 रन
7.6: जडेजा के चेहरे से उत्साह गायब है..बीच में एक न एक गेंद गलत फेंक दे रहे हैं...और चौका जड़ ही देते हैं मिशेल..ओवर में 9 रन
6.6: शमी का शॉर्ट-पिच मिशन नहीं छूट रहा..!! पाकिस्तान मैच वाली गलती यहां भी जारी..छक्का भी खा गए मिशेल के हाथों..ओवर में दिए 11 रन
5.6: ऊपर रखी तो छक्का खा गए..सर्किल में ऊपर फील्डर होने पर छोटी फेंकी, तो पुल से चौका..फिर छोटी, तो फिर से चौका...रन दिए 14
5.2: और डारेल मिशेल ने लांग-ऑन के ऊपर से टांग दिया...लंबा छक्का...ऐसे कैसे काम चलेगा...कुछ तो करना होगा भारतीय स्पिनरों को..
3.4: गप्टिल ने बुमराह को उड़ाने की कोशिश की..गेंद हवा में खड़ी हो गयी..और मिड-ऑफ पर ठाकुर के हाथों में चली गयी..रन बनाए 20...भारत को पहली सफलता
2.6: गप्टिल ने दूसरी पर कट से चौका जड़ा...तो चौथी को हवा में सीधा उछाल दिया..बाउंड्री से कुछ देर पहले गिरी और चौका हो गया..ओवर में दो चौके..बेहतर होता कोहली किसी तीसरे गेंदबाज को लगाते..ओवर में आए 12 रन
1.6: बढ़िया लंबाई और दिशा रखी बुमराह ने...बस पांचवीं यॉर्कर की दिशा गलत हो गयी...अगर सीधी होती, तो मिशेल एलबीडब्ल्यू करार दिए गए होते..बहरहाल ओवर में 1 रन
0.6: वरुण ने ठीक-ठाक पहला ओवर डाला...कीवी बल्लेबाजों के कदमों के इस्तेमाल करने को मजबूर किया..रन दिए 5
ब्रेक के बाद स्वागत है आप सभी का..न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो गयी है..111 रनों का पीछा कर रहे हैं कीवी..दोनों ओपनर मार्टिन गप्टिल और डारेल मिशेल क्रीज पर हैं.
19.6: जडेजा ने आखिरी ओवर में एक छक्का जड़ा..और ओवर में 11 रन आए...लेकिन पहली पाली कीवियों के नाम रही, जिन्होंने भारत को 110 पर ही रोक दिया..ब्रेक के बाद मुलाकात होती है..आप चाय पीजिए..
18.6: ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक गए..तो चौथी गेदं पर ठाकुर..ओवर में 5 रन देकर चटकाए 2 विकेट...
17.6 आखिरी गेंद पर जडेजा ने फाइनल लेग से चौके के लिए भेज दिया..इससे हुआ यह कि ओवर में 8 रन आ गए...
16.6: आखिरी गेंद पर जगह मिली ऑफ स्टंप के बाहर, तो हार्दिक ने चौके के लिए भेज दिया..ओवर में आए 8 रन..आखिरी 18 गेंद बची हैं...100 के लाले पड़े हुए हैं भारत के..
15.6: टाइट गेंदबाजी जारी है लेग स्पिनर की...और रन फिर से दिए 5...क्या बात..
14.3: वक्त ही ऐसा चल रहा था कि कभी तो पंत का धैर्य टूटना ही था..मिल्ने को उड़ाने की कोशिश..और बोल्ड हो गए पंत..बनाए 12 रन
13.6: एक बहुत ही कसा हुआ ओवर सोढ़ी का..जब से आए हैं..बहुत ही कम खराब गेंदें फेंकी हैं इस लेग स्पिनर ने..इस ओवर में आए 5 रन
12.6. हार्दिक स्वभाव के विपरीत बल्लेबाजी कर रहे हैं..और करनी ही पड़ेगी..दबाव है बल्लेबाजों पर...4 रन दिए साऊदी ने...
10.1: सोढ़ी की पहली ही गेंद को विराट की उड़ाने की कोशिश...गेंद हवा में...और गेंद लांग-ऑन पर बोल्ट के हाथों में..कोहली ने बनाए 9 रन..
9.6: सैंटनर की कसी हुयी गेंदबाजी..हालात ऐसे कि ज्यादा बड़े शॉट खेलने की स्थिति में नहींं दोनों बल्लेबाज ओवर में आए 5 रन..
8.6: रोहित के आउट होने का असर जाने में समय तो लगेगा ही...मिल्ने ने ओवर में दिए..सिर्फ 2 रन...
7.4: सोढ़ी की ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद..और रोहित ने बाहर से पुल करने की कोशिश की..मिडविकेट के ऊपर से...मिसप्लेस्ड हो गयी गेंद...गयी लांग-ऑन पर गप्टिल के हाथ में...रोहित ने बनाए 14 रन..
5.5: ये आईपीएल के छोटे मैदान नहीं हैं...पुल किया केएल राहुल ने, लेकिन डीप-स्कवॉयर लेग पर खड़े सीधे डारेल मिशेल के हाथों में..रन बनाए 18
5.1: पर केएल राहुल बाल-बाल बच गए..उड़ा देना चाहते थे...अंदरुनी किनारा..विकेटकीपर के दायीं ओर से चार रन के लिए चली गयी गेंद...
4.5: इतनी जगह मिलेगी, तो नंबर-11 भी नहीं छोड़ेगा..शुक्र है कि छक्का नहीं, चौका गया प्वाइंट से...लेकिन आखिरी गेंद पर छ्क्का जड़ दिया रोहित ने फाइनल लेग से...महंगा ओवर मिल्ने का..ओवर में आए..15 रन
4.1: ऑफ स्टंप के बाहर...खासी जगह दे दी केएल राहुल को..और प्वाइंट से गनगनाता हुए चौका कट से जड़ दिया...राहुल रंग में आते हुए..
3.6 कैच छूटा, तो रोहित थोड़े बेचैन..थोड़े घबराये हुए..थोड़े सहमे हुए...इसलिए सैंटनर की गेंदों के सामने ज्यादा रन नहीं निकाल सके..सिर्फ 2 ही रन आए..
2.5: पूरी प्लानिंग के तहत आउट किया बोल्ट ने ईशान को...लेग साइड पर गेंद..फ्लिक..और सीधा डीप स्कवॉयर लेग पर डारेल मिशलन के हातों में...4 रन..
2.3: दूसरी गेंद बोल्ट की इस ओवर में लेग साइड पर..और वो भी पैरों पर...ईशान ने मिडऑन के ऊपर से खेल दिया...4 रन...
1.6: भारतीय ओपनरों को खुलने में समय लगेगा...5 रन आए साऊदी के ओवर में
0.1: भारत की सतर्क शुरुआत..सिर्फ एक ही रन आया है..बोल्ट के खिलाफ संभल कर खेल रहे हैं दोनों...
0.6: भारत ने पहले बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है..और पारी की शुरुआत रोहित शर्मा नहीं, बल्कि ईशान किशन और केएल राहुल कर रहे हैं
चर्चा यह है कि भुवनेश्वर कुमार और सूर्यकुमार यादव को बाहर बैठाया जा सकता है..
आप देखिए पिच को ध्यान से और अनुमान लगाइए कि इलेवन क्या होगी..किसे खिलाना चाहिए...
पूर्व क्रिकेटरों में मैच को लेकर गजब का उत्साह है...एक के बाद एक ट्वीट और कू किए जा रहे हैं..
नमस्कार दोस्तों..आपका हमारी Live Coverage में बहुत बहुत स्वागत है..आज टीम विराट के लिए करो या मरो की जंग है विश्व कप में..टीम इंडिया तैयार है..और होटल से मैच के लिए निकल चुकी है..सोशल मीडिया पर माहौल बनने लगा है...