India vs Nepal: यशस्वी जायसवाल का एक और सुपर से ऊपर कारनामा, तोड़ दिया शुभमन गिल का रिकॉर्ड

Asian Games 2023, India vs Nepal: यशस्वी जायसवाल (Yashavi Jaiswal) ने लंबे ब्रेक के बाद बता दिया कि उनकी भूख पहले ही तरह ही बरकरार है

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नई दिल्ली:

उभरते लेफ्टी भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) पिछले दिनों काफी दिन से सक्रिय क्रिकेट  से दूर थे. और जब मंगलवार को जारी Asian Games 2023 में मंगलवार को उन्हें लंबे समय बाद नेपाल (India vs Nepal) के खिलाफ खेलने का मौका मिला, तो जायसवाल ने नेपाली बॉलरों की दांत बुरी तरह से खट्टे कर दिए. जायसवाल एशियाई खेलों में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 48 गेंदों पर 8 चौकों और 7 छक्कों से आतिशी शतक जड़ा. 

जायसवाल हमेशा की तरह ही अपनी शैली में खेले. और उन्होंने एक के बाद एक देदनादन शॉटों से नेपाली बॉलरों के तोते उड़ा दिए. और इस क्रम में उन्होंने शुभमन गिल का टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गिल ने यह कारनामा 23 साल 146 दिन का उम्र में यह कारनामा किया था, जब उन्होंने टी20 में भारत के लिए शतक बनाया था, तो वहीं जायसवाल ने 21 साल और 279 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड अपनी झोली में डाल लिया है. वैसे जायसवाल के बाद रिंकू सिंह ने भी हाथ खोले और भारत को दो सौ से पार पहुंचाने में योगदान दिया.

Advertisement

Advertisement

मैच की बात करें, तो भारत के 203 रन का पीछा करते हुए उसके शुरुआती विकेट जल्द ही गिर गए. आसिफ शेख चौथे ओवर में आउट हो गए. उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे, लेकिन तारीफ करनी होगी नेपाल की उन्होंने भारत के खिलाफ कोटे के पूरे ओवर खेले. और 9 विकेट पर 179 रन बनाए. आतिशी दीवेंद्र सिंह ऐरी ने 15 गेंदों पर 4 छक्कों से 32 रन बनाए.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Raghupati Raghav Rajaram गाने पर मचा बवाल, क्यों मांगनी पड़ी Singer Devi Kumari को माफी?