भारत बनाम आयरलैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और आयरलैंड के बीच नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 20 mins

4.6 ओवर (4 रन) चौका!! इस बार हाथ खोलने का लॉर्कन टकर को मौका मिला और उन्होंने बाउंड्री लगा दिया!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर और पॉइंट फील्डर के बीच से शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगाकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|

4.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद| टप्पा खाकर तेज़ी से बाहर की तरफ निकली| बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद की लाइन से पूरी तरह बीट हो गए| बॉल सीधा कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिला|

4.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

4.4 ओवर (1 रन) एक रन!! ऑफ़ साइड पर पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया| समझदारी भरी बल्लेबाज़ी जारी है टेक्टर द्वारा|

4.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| अर्शदीप सिंह को अपनी लाइन जल्दी पकड़नी होगी|

4.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| रन का कोई मौका नहीं बन सका|

4.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| बल्लेबाज़ से काफिब दूर थी इस वजह से वाइड करार दी गई है|

4.2 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

4.2 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्लेबाज़ के साथ कीपर को भी चकमा देती हुई फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| इसी बीच अम्पायर ने वाइड दिया और बाई के रूप में बाउंड्री का भी इशारा किया|

4.1 ओवर (0 रन) ओहो!! इस बार अतिरिक्त उछाल भी देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई टप्पे के साथ गली की तरफ गई| रन नहीं आ सका|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलने का प्रयास किया| इसी बीच गेंद सीधा थाई पैड्स को जा लगी| रन नहीं आ सका|

3.5 ओवर (0 रन) इस बार आउटस्विंग से बल्लेबाज़ चारों खाने चित हो गए!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की तरफ खेलना चाहा लेकिन गेंद की लाइन में अपने बल्ले को नहीं ला सके| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई बॉल सीधा कीपर के दस्तानों में गई और रन नहीं मिल पाया|

3.4 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री इस ओवर से आती हुई| सिराज के खिलाफ इस तरह का शॉट खेलना काफी दिलेरी वाली बात कही जायेगी लेकिन आयरलैंड के बल्लेबाज़ी अक्सर ऐसी दिलेरी दिखाते हैं| इस बार जानबूझकर कीपर के ऊपर से खेला गया स्कूप शॉट और चार रन खाते में जुड़ गए|

3.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर आई है| इस बार इन स्विंगर से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| तेज़ गति से पड़कर अंदर आई गेंद और बल्ले को बीट करते हुए पैड्स पर जा लगी|

3.2 ओवर (0 रन) एक और आउट स्विंग! ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर निकली टप्पा खाने के बाद| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से छका गई| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

3.1 ओवर (0 रन) एक और प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| डिफेंड करने का प्रयास लेकिन स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं हो सका|

हैरी टेक्टर अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

2.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! ओवर की पहली गेंद पर कप्तान को अपना शिकार बनाया तो अंतिम गेंद पर पूर्व कप्तान को भी अर्शदीप सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है!! इस दफ़ा एंड्रयू बालबर्नी 5 रन बनाकर अर्शदीप का दूसरा शिकार बन गए| गुड लेंथ पर डाली गई आउटस्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पॉइंट की तरफ हलके हाथों से पुश करने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले का मुँह जल्दी बंद हो गया और बॉल सीधा स्टंप्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद अपने अंदाज़ में मनाया जश्न| 9/2 आयरलैंड|

2.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! लेग स्टंप पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करना बेहतर समझा| रन नहीं हुआ|

2.5 ओवर (1 रन) वाइड!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के दस्तानों में गई| इसी बीच अम्पायर ने वाइड करार दिया|

2.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! शानदार गेंद बोलर द्वारा| पूरी तरह से बल्लेबाज़ को खोलकर रख दिया था यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

2.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ बल्लेबाज़ लॉर्कन टकर ने अपना खाता खोला है| इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को दूर से ही ड्राइव कर दिया| गैप से निकली गेंद और डीप में गई जहाँ से एक रन मिल गया|

2.2 ओवर (0 रन) पहली ही गेंद पर प्ले एंड मिस हुआ!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| दूर से खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

नए बल्लेबाज़ लॉर्कन टकर अब क्रीज़ पर आये हैं...

2.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! पहला झटका आयरलैंड को कप्तान पॉल स्टर्लिंग के रूप में लगता हुआ!! स्टर्लिंग बस 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की इनस्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और अपने बल्ले के मुँह को जल्दी बंद कर बैठे| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर बल्ले का टॉप एज लेती हुई थर्ड मैन की तरफ हवा में गई जहाँ से कीपर ऋषभ पंत ने उल्टा भागकर एक शानदार कैच पकड़ा| 7/1 आयरलैंड|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा| रन नहीं हुआ|

1.5 ओवर (4 रन) चौका!! इस मुकाबले की पहली बाउंड्री एंड्रयू बालबर्नी के बल्ले से आती हुई!! लेग स्टंप पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

1.4 ओवर (0 रन) चौथी लगातार डॉट गेंद डालने में कामयाब रहे हैं सिराज यहाँ पर!! इस दफ़ा तो ऋषभ पंत ने उछलकर गेंद को पकड़ा है!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की तरफ शॉट खेलने का प्रयास किया| इसी बीच गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले को बीट करती हुई कीपर की तरफ गई जहाँ से पंत ने एक हाथ से गेंद को रोका| रन नहीं मिल पाया|

1.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानों में प्रस्थान कर गई गेंद|

1.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ मोहम्मद सिराज के ओवर की होगी शुरुआत यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की तरफ ड्राइव किया| फील्डर के पास टप्पे के साथ गई गेंद| रन नहीं हुआ|

0.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई पहले ओवर की समाप्ति!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की तरफ जाने दिया| रन नहीं मिल पाया|

0.5 ओवर (0 रन) एक बार फिर से बल्लेबाज़ ने क़दमों का इस्तेमाल किया और पटकी हुई गेंद को कवर की तरफ पुश किया| फील्डर के पास एक टप्पे के साथ गई गेंद| रन नहीं हुआ|

0.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद| टप्पा खाकर तेज़ी से बाहर की तरफ निकली| बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद की लाइन से पूरी तरह बीट हो गए| बॉल सीधा कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं मिला|

0.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! विकेट लाइन पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की तरफ पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|

0.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इस बार कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने अपना खाता खोल लिया है!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने पटकी हुई गेंद को पॉइंट और कवर फील्डर के बीच से पंच किया| गैप में गई गेंद और फील्डर उसके पीछे भागे| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन पूरा किया|

0.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! पैड्स लाइन पर डाली गई इनस्विंगर गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया| इसी बीच एंड्रयू बालबर्नी ने अपना खाता खोला यहाँ पर|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारत की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि आयरलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी के कन्धों पर होगा| वहीँ भारत के लिए पहला ओवर लेकर अर्शदीप सिंह तैयार...

...राष्ट्रगान जारी है...

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

(playing 11 ) आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन) - पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लॉर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट|

आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस पर बात करते हुए कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे लेकिन अब इस विकेट पर हमें सम्भलकर बल्लेबाज़ी करनी होगी| आगे कहा कि बादल छाए हुए हैं और स्विंग मिल सकती है इसलिए पहले गेंदबाजी अच्छा विकल्प होता| अब हमें बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाते हुए उनपर दबाव डालना होगा| हमारी टीम में काफी सारे मैच विनर्स हैं जिनसे हमें एक शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी|

टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे रोहित ने कहा कि हमने तैयारी बेहतर की है और इन नई परिस्थितियों में खुद को संभाल रहे हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम चार तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिनर्स के साथ इस मैच में उतर रहे हैं|

टॉस – काफ़ी ज्यादा शोरो गुल के बीच सिक्का उछला, भारत ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये सुनील गावस्कर जिन्होंने बताया कि हवा में ठंडक है, थोड़े से बादल छाए हुए हैं और इस विकेट पर घांस भी है| आगे कहा कि इसे देखकर ये कहा जा सकता है कि तेज़ गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी| बाद में इस विकेट पर रोलिंग के बाद बल्लेबाज़ी के लिए मददगार हो जायेगी| जो भी टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी उसके लिए थोड़ा दिक्कत हो सकती है|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...

वहीँ अब बात करें दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की तो भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत अपने बल्ले से अहम किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे| वहीँ गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव सामने वाली टीम के बल्लेबाजों को धराशाई करने की कोशिश करेंगे| तो दूसरी तरफ आयरलैंड के लिए कप्तान पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैम्फर और हैरी टेक्टर से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी जबकि गेंदबाज़ी में जोशुआ लिटिल और क्रेग यंग शुरुआती विकटों को हासिल करने की कोशिश करते हुए दिखाई देंगे| ऐसे में अब ये तो पक्का है कि मैदान पर छक्के और चौके की बौछार लगती हुई नज़र आयेगी| तो तैयार हो जाइए इस महा मुकाबले का पूरा आनंद उठाने के लिए हमारे साथ|

भारत 7 आयरलैंड 0, ये है आंकड़ा इन दोनों टीमों के बीच हुए कुल मुकाबलों का जहाँ आज आयरलैंड की टीम जीत का खाता खोलना चाहेगी| तो हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के आठवें मुकाबले में हमारे साथ| भारत और आयरलैंड के बीच न्यू यॉर्क के नसाऊ काउंटी स्टेडियम में अबसे कुछ ही देर में एक रोमांचक मैच होने जा रहा है| जहाँ एक तरफ होंगे रोहित शर्मा के दिलेर!! तो दूसरी तरफ पॉल स्टर्लिंग अपनी सेना के साथ तैयार होंगे| ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि कौनसी टीम जीत के साथ इस टी20 वर्ल्ड में अपना पहला क़दम रखती है| हालाँकि देखा जाए तो दोनों ही टीमों में बड़े-बड़े नाम शामिल हैं लेकिन अब कौन से खिलाड़ी मैदान पर प्रदर्शन करते हुए नज़र आते हैं? ये देखना अभी बाकी है|

...मैच डे...

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Elections: क्यों हो रही है आतंकियों को लेकर सियासत चुनावों में