IND vs IND A: आपस में ही भिड़ने जा रहे हैं भारतीय खिलाड़ी, जानें कब और कहां देखने को मिलेगा यह मुकाबला

India vs India A 2025 Match Preview: इंडिया और इंडिया ए के बीच आज से चार दिवसीय एक इंट्रा स्क्वाड मुकाबला शुरू हो रहा है. इस दौरान भारतीय टीम इस अभ्यास मुकाबले के तहत अपनी तैयारियों को भांपने की कोशिश करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारतीय खिलाड़ी

India vs India A 2025 Match Preview: मौजूदा समय में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. उससे पहले आज (13 जून 2025) से भारतीय खिलाड़ी अपनी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए चार दिवसीय एक इंट्रा स्क्वाड मैच में आमने-सामने होंगे. यह अभ्यास मुकाबला बेकेनहैम स्थित केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. सीनियर पुरुष टीम की अगुवाई शुभमन गिल करेंगे. वहीं भारत ए की कमान अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में रहने की उम्मीद है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 3.30 बजे से मुकाबला शुरू होगा. 

पिच का मिजाज 

इंडिया और इंडिया ए के बीच यह अभ्यास मुकाबला केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. यहां का विकेट आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अच्छा माना जाता है. इतिहास में देखा गया गया है कि टॉस जितने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है. ऐसे में आज जो टीम यहां टॉस जीतेगी, वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है. 

कहां देखने को मिलेगा यह मुकाबला? 

क्रिकेट प्रेमी इस अभ्यास मुकाबले को लेकर बेहद उत्साहित हैं. लोग जानना चाहते हैं कि इस मैच का लुत्फ वह घर बैठे कैसे उठा सकते हैं. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं. इंडिया और इंडिया ए के बीच खेले जाने वाले इस मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, क्रिकेट प्रेमी मैच के लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उठा सकते हैं. 

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया और इंडिया ए के लिए चुने गए खिलाड़ी 

इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.

इंडिया ए: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, मानव सुथार, तनुश कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे और हर्ष दुबे.

यह भी पढ़ें- VIDEO: फिन एलन ने तोड़ दिया क्रिस गेल का रिकॉर्ड, टी20 के 1 मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhath Puja: आज छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य | NDTV India
Topics mentioned in this article