India vs England 3rd ODI:कोहली के माथे पर शिकन, तीसरे वनडे में भारतीय प्लेइंग XI क्या होगी, कुलदीप के बाहर होने की संभावना

India vs England 3rd ODI: इंग्लैंड के हाथों दूसरे मैच में करारी हार से सबक लेते हुए भारतीय क्रिकेट टीम यहां रविवार को होने वाले तीसरे और निर्णायक एक दिवसीय मैच में बदले हुए तेवरों और नयी रणनीति के साथ देशवासियों की होली में जीत के रंग भरने के इरादे से खेलेगी. बल्लेबाजों की ऐशगाह पिच पर इंग्लैंड ने पिछले मैच में 20 छक्के लगाकर 337 रन के मुश्किल लक्ष्य को आसान बना डाला.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
निर्णायक वनडे में भारत की प्लेइंग XI में बदलाव की संभावना

India vs England 3rd ODI: इंग्लैंड के हाथों दूसरे मैच में करारी हार से सबक लेते हुए भारतीय क्रिकेट टीम यहां रविवार को होने वाले तीसरे और निर्णायक एक दिवसीय मैच में बदले हुए तेवरों और नयी रणनीति के साथ देशवासियों की होली में जीत के रंग भरने के इरादे से खेलेगी. बल्लेबाजों की ऐशगाह पिच पर इंग्लैंड ने पिछले मैच में 20 छक्के लगाकर 337 रन के मुश्किल लक्ष्य को आसान बना डाला. खराब फॉर्म में चल रहे स्पिनर कुलदीप यादव और कृणाल पंड्या ने उनका काम आसान कर दिया. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को रविंद्र जडेजा की इतनी कमी कभी महसूस नहीं हुई होगी जितनी पिछले मैच में जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने भारतीय स्पिनरों को मनचाहे स्ट्रोक्स लगाकर खूब रन बनाये.

Ind vs Eng: बेयरस्टो ने शतक जमाने के बाद गावस्कर को लेकर किया ऐसा चौंकाने वाला कमेंट

कुलदीप यादव का खराब फॉर्म, आखिरी वनडे में रह सकते हैं प्लेइंग XI से बाहर

गेंदबाजी में कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने आठ छक्के गंवाये जो किसी भी भारतीय गेंदबाज से ज्यादा हैं. उन्होंने दूसरे मैच में 84 और पहले में 64 रन दिये थे,कुलदीप की खराब गेंदबाजी यकीनन कोहली के लिए चिंता का विषय है. देखना होगा कि क्या तीसरे वनडे में कुलदीप टीम के साथ बने रहते हैं या फिर उनकी जगह चहल को शामिल किया जा सकता है. वहीं कृणाल ने छह ओवर में 12 की औसत से 72 रन दे डाले. ऐसे में इन दोनों की जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर को भी उतारा जा सकता है. चहल भले ही सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है लेकिन कोहली के पास कोई विकल्प भी नहीं है. कृणाल भी बल्लेबाजी के दम पर टीम में जगह पा सकते हैं लेकिन खराब गेंदबाजी को देखकर स्पष्ट है कि वह दीर्घकालिन विकल्प नहीं हैं.

बल्लेबाजी में 336 रन का स्कोर खराब नहीं था लेकिन बल्लेबाजी की शैली में बदलाव की जरूरत है. भारतीय टीम आखिरी 15 ओवर में तेजी से खेलने पर भरोसा करती आई है और यह परिपाटी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्थापित की थी । कई बार यह दाव चल जाता है लेकिन विश्व चैम्पियन इंग्लैंड ने दिखा दिया है कि मददगार पिच पर शुरू से ही हमला बोलना सही रहता है.

Advertisement

Ind vs Eng: स्टोक्स को थर्ड अंपायर ने नहीं दिया रन आउट, तो भड़क उठे युवराज सिंह, ये तो जरूर आउट है.."

Advertisement

इससे बाद में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या जैसे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिल जाता है. कप्तान कोहली ने दोनों मैच में अर्धशतक बनाया लेकिन उनसे शतक की उम्मीद है. कोहली ने हालांकि कहा कि वह रिकॉर्ड के लिये नहीं खेलते. उन्होंने कहा ,‘‘ मैने अपने जीवन में कभी शतक के लिये नहीं खेला. यही वजह है कि मैं इतने कम समय में इतने शतक बना भी सका. यह टीम की जीत में योगदान की बात है. आपके शतक के बावजूद टीम नहीं जीत रही है तो वह किस काम का. कोहली ने आखिरी एक दिवसीय शतक अगस्त 2019 में बनाया था. हार्दिक फिनिशर की भूमिका में होंगे लेकिन हाल ही में संपन्न टी20 श्रृंखला को छोड़कर उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है. 

Advertisement

IND vs ENG: शतक से चूकने के बाद बेन स्टोक्स हुए इमोशनल, आसमान की तरफ देखते हुए अपने पिता को ऐसे कहा 'सॉरी'

Advertisement

टीम प्रबंधन को इस पर विचार करना होगा. तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार के साथ यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन को उतारा जा सकता है. वैसे शारदुल ठाकुर फॉर्म में हैं लेकिन उन्हें आराम देने पर मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा में से एक के लिये जगह बनती है. दूसरी ओर इंग्लैंड के हौसले इस जीत से बढे हैं और बेन स्टोक्स का फॉर्म में आना राहत की बात है.

टीमें :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जैसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड, जैक बॉल, क्रिस जॉर्डन, डाविड मलान

मैच का समय
मैच दोपहर बाद एक बजकर 30 मिनट से शुरू होगा

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai: ये कैसी आर्थिक राजधानी? VIP इलाके में Washroom के लिए Protest, 1200 परिवार खुले में शौच को मजबूर