IND vs ENG: वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया में बदलाव, इस खिलाड़ी की हुई अचानक एंट्री !

Varun Charavarthy in ODI Team: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने वाला है, भारतीय टीम ने T-20 सीरीज में शानदार परफ़ॉर्मेंस कर सीरीज 4-1 से जीत लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian Team Squad, Varun Chakravarthy

IND vs ENG, Varun Chakaravarthy: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 6 फरवरी को नागपुर में पहला वनडे मैच खेला जाएगा. वनडे सीरीज के आगाज से पहले भारतीय टीम में बदलाव हुआ है. टी-20 सीरीज में अपनी करिश्माई गेंदबाजी से तहलका मचाने वाले वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को वनडे (ODI) टीम में भी शामिल करने की बात सामने आ रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार वरुण नागपुर में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते हुए नजर आए हैं. जिसके बाद ये कयास लग रहे हैं कि वरुण को वनडे टीम में शामिल किया जाएगा.

🚨: "Varun Chakravarthy has been included in the squad for the ODI series against England." #INDvsENG #Varunchakravarthy pic.twitter.com/YLW4qLrcuP

— DEEP SINGH (@CrazyCricDeep) February 4, 2025

हालांकि,अभी बीसीसीआई की ओर से ऑफिशियली इसका ऐलान नहीं किया गया है. बता दें कि जब वनडे टीम चुनी गई थी तो वरुण टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन अब पहले मैच से पहले वरुण को ODI टीम के साथ अभ्यास करते हुए देखा गया है. बता दें T-20 सीरीज में अपनी गेंदबाजी से कमाल करते हुए कुल 14 विकेट लेने में सफल रहे थे.

Advertisement
 वहीं, दूसरी ओर टी-20 सीरीज से पहले वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी अच्छी गेंदबाजी की थी और 6 मैच में 18 विकेट लिए थे. उनके इस पऱफॉर्मेंस को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि, वनडे फॉर्मेट में भी उनकी गेंदबाजी बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए काफी है. लिस्ट ए क्रिकेट में में वरुण चक्रवर्ती ने 23 मैचों में 59 विकेट लिए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में भी हो सकती है एंट्री

अब यदि वनडे में वरुण को शामिल किया जाता है तो ये उम्मीद की जा सकती है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी वरुण को मौका मिल सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीमों में बदलाव 11 फरवरी तक किया जा सकता है.

Advertisement

अश्विन ने किया चक्रवर्ती का समर्थन

रविचंद्रन अश्विन ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चक्रवर्ती का समर्थन किया है. अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में अश्विन ने कहा कि "उन्हें लगता है कि केकेआर का यह स्टार 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई की फ्लाइट में होगा."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Session: PM Modi ने Rahul Gandhi का नाम लिए बिना ही कैसा कसा तंज ? | Metro Nation @ 10