IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह या कोई और? कौन लेगा सीरीज के दौरान सर्वाधिक विकेट? मैथ्यू हेडन, डेल स्टेन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सर्वाधिक विकेट कौन लेगा, इसको लेकर दिग्गजों ने भविष्यवाणी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jasprit Bumrah: कौन लेगा सीरीज के दौरान सर्वाधिक विकेट?
फटाफट पढ़ें

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने के लिए जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच रेस मानी जा रही है. दिग्गजों का मानना है कि बुमराह फिट रहे, और सीरीज के चार मैच खेलते हैं तो वह लीडिंग विकेटटेककर बन सकते हैं.

क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

India vs England Test Series leading wicket-taker Prediction: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सर्वाधिक विकेट कौन लेगा, इसको लेकर दिग्गजों ने भविष्यवाणी की है. 20 जून से लीड्स में शुरू होने जा रहे इस टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड की गेंदबाजी क्रिस वोक्स के इर्द गिर्द रहेगी, क्योंकि उसके अधिकतर गेंदबाज चोटिल हैं. दूसरी तरफ भारतीय टीम है, जिसके दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर गौतम गंभीर पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते सभी पांच मैच नहीं खेलेंगे. इसके अलावा भारत को प्रसिद्ध कृष्णा से अधिक उम्मीद होगी. 

जियो हॉटस्टार से बात करते हुए मैथ्यू हेडन, डेल स्टेन, आकाश चोपड़ा, दीपदास गुप्ता ने कहा है कि अगर बुमराह इस सीरीज के चार मैच खेलते हैं तो वह लीडिंग विकेटटेककर हो सकते हैं. इसके अलावा यह दिग्गज प्रसिद्ध कृष्णा पर भी भरोसा जता रहे हैं. इस सीरीज को लेकर डेल स्टेन ने कहा,"यह जसप्रीत बुमराह होंगे. लेकिन इसके लिए उन्हें फिट रहने और सभी पांचों मैच खेलने की जरूरत है. वास्तव में, मुझे लगता है कि अगर वह चार भी मैच खेलते हैं तो वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे. मैं जसप्रीत बुमराह के साथ जाउंगा."

आकाश चोपड़ा ने कहा,"यह थोड़ा सा कठिन सवाल है. क्योंकि कौन सा गेंदबाज पांच टेस्ट मैच खेल पाएगा, यह भी देखने योग्य बात है, दोनों ही टीम से. मैं डार्क हॉर्स जा रहा हूं. प्रसिद्ध कृष्णा."

वहीं दीपदास गुप्ता ने बताया,"देखिए अगर भारत की बात करें तो सबसे अधिक विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह होंगे, अगर चार टेस्ट मैच खेल पाते हैं, तो सबसे पहला नाम उन्हीं का आएगा दिमाग में. इसके अलावा मेरा यह मानना है कि भारत के लिए कुलदीप यादव का योगदान, एक कलाई के स्पिनर का, वो भी बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर का योगदान, बहुत ही जरूरी होने वाला है."

वहीं संजय मांजरेकर ने कहा,"मैं सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ जा रहा हूं. क्योंकि अगर वह पांच में से चार टेस्ट मैच के लिए भी फिट होते हैं तो उनके पास यह योग्यता है, कि वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने."

मैथ्यू हेडन ने कहा,"मेरा मतलब है कि निश्चित रूप से जसप्रीत बुमराह को कहीं न कहीं होना चाहिए, लेकिन यहां थोड़ा सा अलग चलते हैं, प्रसिध कृष्णा पर चलते हैं. मेरे हिसाब से, अगर वह अपनी लेंथ ढूंढ लेते हैं, जैसे आईपीएल के दौरान उन्होंने अपनी लेंथ का पता लगाया था, लेकिन यहां स्थितियां थोड़ी अलग हैं, आप जानते हैं औसत लेंथ थोड़ी फुलर होगी, अगर वह ऐसा कर सकते हैं तो मुझे लगता है कि प्रसीद कृष्णा भारत के लिए अहम साबित हो सकते हैं."

यह भी पढ़ें: पहले मंगेतर संग पोस्ट की फोटो, फिर कुलदीप यादव ने इंस्टाग्राम से डिलिट किया पोस्ट! 12 दिन पहले ही हुई है सगाई

Advertisement

यह भी पढ़ें: "उन्होंने बहुत कम समय में..." सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को 'आइडल' मानते हैं साई सुदर्शन

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: नीतीश की सेहत, Tejashwi vs Prashant का मुकाबला! वोटर तय करेंगे किसकी बागडोर?