IND vs ENG 2024: इंग्लैंड के खिलाफ कब और कहां मैच खेलेगी टीम इंडिया, यहां देखें पूरा शेड्यूल

IND vs ENG Test Series: चयनकर्ताओं ने शुक्रवार देर रात टीम को घोषणा की है. उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को राष्ट्रीय टीम में पहली बार शामिल किया गया है और वह केएल राहुल और केएस भरत के बाद टीम में स्टंप के पीछे तीसरे विकल्प होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ कब और कहां मैच खेलेगी टीम इंडिया

India vs England Test series 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. चयनकर्ताओं ने शुक्रवार देर रात टीम को घोषणा की है.  उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को राष्ट्रीय टीम में पहली बार शामिल किया गया है और वह केएल राहुल और केएस भरत के बाद टीम में स्टंप के पीछे तीसरे विकल्प होंगे. रोहित शर्मा 16 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे जबकि जसप्रीत बुमराह उपकप्तान होंगे. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं किया गया क्योंकि वह पिछले साल हुए वनडे विश्व कप के दौरान लगी चोट से उबर रहे हैं.  

मोहम्मद शमी हाल में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम का भी हिस्सा नहीं थे. चोटिल होने के कारण कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के नाम पर भी विचार नहीं किया गया. अनुभवी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल नहीं किया गया है. टीम इंडिया से जिससे ईशान किशन भी गायब हैं. दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर पर जिन खिलाड़ियों को मौका दिया गया था, अधिकतर खिलाड़ी इस टीम में शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Video: 'सेलेक्शन विवाद' के बीच ईशान किशन का पहला रिएक्शन आया सामने, वीडियो जारी कर 'सवालों के दिए जवाब'

Advertisement

यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: 6,4,4,4,6..शाहीन अफरीदी की हुई जबरदस्त धुनाई, एक ही ओवर में हीरो से बने जीरो, मुंह छुपाते आए नजर

Advertisement

भारतीय टीम घरेलू परिस्थितियों में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन के लिए स्पिन पर काफी निर्भर होगी और इसके लिए ही टीम में आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल को चुना गया है, इसके अलावा कुलदीप यादव भी टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं.

Advertisement

ऐसा है शेड्यूल

  1. पहला टेस्ट- 25 से 29 जनवरी, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
  2. दूसरा टेस्ट- 02-06 फरवरी, डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
  3. तीसरा टेस्ट- 15 से 19 फरवरी, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
  4. चौथा टेस्ट- 23 से 27 फरवरी, जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची
  5. पांचवां टेस्ट- 07 से 11 मार्च, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

बता दें, सभी मुकाबले सुबह 9:30 बजे से शुरु होंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और अवेश खान.

Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack में 9 जवान शहीद | किसान नेता Jagjeet Dallewal की अचानक तबीयत बिगड़ी
Topics mentioned in this article