Michael Vaughan react on T20 World Cup 2024: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Semi Final) के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाने वाला है. सेमीफाइनल मैच से पहले माइकल वॉन ने रिएक्ट किया है. व़ॉन ने आईसीसी को आरोप लगाया है कि इस बार का जो वर्ल्ड कप खेला गया है उसमें हर तरफ से भारत को फायदा पहुंचा गया है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया जिसने बवाल मचा दिया है. वॉन ने अपने पोस्ट में लिखा, "निश्चित रूप से यह सेमीफाइनल गुयाना में होना चाहिए था... लेकिन चूंकि पूरा आयोजन भारत के लिए है, इसलिए यह दूसरों के लिए अनुचित है."
वॉन ने दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के शे़ड्यूल को लेकर अलोचना की है. पूर्व इंग्लिश कप्तान का मानना है कि अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच जो सेमीफाइनल मैच खेला गया है उसे गयाना में होना चाहिए. दरअसलल वॉन ने इसके पहले एक और पोस्ट किया था. जिसमें शे़ड्यूल को लेकर अपनी भड़ास निकाली थी.
पूर्व इंग्लिश कप्तान ने लिखा था, "तो अफगानिस्तान ने सोमवार रात सेंट विंसेंट में जीत दर्ज करके विश्व कप सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. मंगलवार को त्रिनिदाद के लिए उड़ान में 4 घंटे की देरी हुई, इसलिए अभ्यास करने या नए स्थल पर अभ्यस्त होने का समय नहीं मिला..मुझे डर है कि खिलाड़ियों के प्रति सम्मान का अभाव है."
पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन का सीधे तौर पर मानना है कि जो भी शे़ड्यूल बनाई गई है वो भारत को फायदा देने के इरादे के साथ बनाया गया है. वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच गयाना में मुकाबला होगा. इस मैच के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है. यानी यदि बारिश के कारण अतिरिक्त समय के बाद भी मैच नहीं हो पाया तो विजेजा भारत को घोषित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़े- "दिमाग को खोलना भी...", रोहित शर्मा ने इंजमाम उल हक को ऐसा जवाब देकर मचाई खलबली, पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज के होश उड़ जाएंगे
T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच से पहले आईसीसी पर भारत में टीवी दर्शकों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया गया है. विवाद सेमीफाइनल मैच में भारत को दिए गए अप्रत्यक्ष पक्षपात को लेकर है. आईसीसी द्वारा विश्व कप सेमीफाइनल के लिए शेड्यूलिंग विवाद के कारण पहले से ही आलोचा झेल रहा है.