भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम ने अब तक खेले अपने सभी पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है. जीत का पंजा खोल चुकी भारतीय टीम का अगला मुकाबला कल यानि कि रविवार को डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड से होने वाला है. दोनों चैम्पियन टीमों का यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. जहां की पिच हमेशा से स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में भी इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है.
लखनऊ के मैदान पर फिरकी गेंदबाजों को जलवा
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच काली मिट्टी और लाल मिट्टी दोनों से मिलकर बनी है. इसलिए यह मॉर्डर जमाने की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिचों की तरह नहीं है. यहां स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है और बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए अच्छे क्रिकेटिंग शॉर्ट्स खेलने पड़ते हैं. यही वजह है कि इस मैदान पर होने वाले ज्यादातर मैचों का फैसला मीडिल ओवर्स में ही हो जाता है क्योंकि जिस टीम के बल्लेबाजों ने यहां स्पिन गेंदबाजी को अच्छे से खेल लिया वह बड़ी ही आसानी से रन बटोर सकती है.
क्रिकेट के इस महाकुंभ में लखनऊ के मैदान को पांच मैचों की मेजबानी मिली थी. और अब तक इस मैदान पर कुल तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान सभी मैचों में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है और कुल 17 बल्लेबाज फिरकी के जाल में फंसकर पवेलियन लौटे हैं. जहां साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर हुए पहले मुकाबले में दोनों टीमों के स्पिनर्स ने कुल सात विकेट निकाले थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच हुए दूसरे मुकाबले में दोनों टीमों के स्पिनर्स ने कुल छह विकेट चटकाए. जबकि नीदरलैंड्स और श्रीलंका के बीच इस मैदान पर हुए पिछले मुकाबले में दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाजों ने कुल चार बल्लेबाजों को फिरकी के जाल में फंसाया.
दोनों टीमों के स्पिनर्स ने किया है शानदार प्रदर्शन
भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के स्पिन गेंदबाजों इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. जहां भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सात, कुलदीप यादव ने पांच और आर अश्विन ने एक विकेट हासिल किए हैं. जबकि इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने छह, लियम लिविंगस्टोन ने दो और जो रूट ने एक विकेट चटकाए हैं. इसलिए इस स्पिन फ्रेंडली पिच पर होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के स्पिनर्स के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. साथ ही इस मुकाबले में जीत और हार का अंतर भी स्पिनर्स के साबित होने की संभावना है.