India vs England 3rd Test Match Day 1: राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में वीरवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने दिन का खेल खत्म होने पर 5 विकेट पर 326 रन बना लिए हैं. दिन की समाप्ति पर रवींद्र जडेजा 110 और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. इससे पहले सरफराज दुर्भाग्यरू प से रन आउट होकर लौटे, तो रोहित शर्मा 131 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. रोहित के रूप में भारत को चौथा झटका लगा. रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की और भारत को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकालकर ड्राइविंग सीट पर ला दिया. राजकोट में तीन विकेट जल्दी खोने के बाद भारत की अच्छी वापसी है. रवींद्र जडेजा और सरफराज क्रीज पर हैं. सरफराज ने करियर की पहली ही पारी में 48 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़कर करियर का शानदार आगाज किया है.
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 33 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए. रजत पाटीदार के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा. मार्क वुड ने पहले यशस्वी जायसवाल को और उसके बाद शुभमन गिल को आउट कर भारत को शुरुआती झटके दिए. यशस्वी जायसवाल सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए तो गिल खाता भी नहीं खोल पाए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. भारतीय टीम इस मैच में चार बदलाव के साथ उतरी है. टीम इंडिया के लिए सरफराज खान और ध्रुव जुरेल डेब्यू कर रहे हैं. जबकि टीम में सिराज और जडेजा की वापसी हुई है.
भारत प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन
LIVE UPDATES: India vs England Live Score | IND vs ENG Live Straight from Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot:
भारत पहले दिन 5 विकेट पर 326, जडेजा का नाबाद शतक. जडेजा पहले दिन 110 रन पर नाबाद हैं, तो कुलदीप यादव 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रवींद्र जडेजा ने सिंगल लेकर करियर का चौथा शतक जड़ दिया है. लेकिन खुशी नहीं बना पाए..जानते हैं कि सरफराज को आउट कराने में बड़ी गलती हो गई
81.5: सरफराज रन आउट हो गए..ऑनसाइड पर शॉट खेलने के बाद जडेजा क्रीज से काफी आगे कमिट हो गए, तो सरफराज उनकी कॉल पर दौड़े चले गए..जडेजा रुक गए, लेकिन मार्क वुड का थ्रो एकदम स्टीक...रन आउट..बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण...66 गेंदों पर 62 रन
78.5: टॉम हार्टेले की ओवर की पांचवी गेंद को उनके सिर के ऊपर से भेज दिया..चौके के लिए..छक्के से थोड़ी दूर रह गया
78.5: टॉम हार्टेले की ओवर की पांचवी गेंद को उनके सिर के ऊपर से भेज दिया..चौके के लिए..छक्के से थोड़ी दूर रह गया
सरफराज ने सिर्फ 48 गेंदों पर करियर की पहली ही पारी में अर्द्धशतक जड़कर शानदार आगाज कर दिया है
75.1: रूट को घुटना टेककर डीप मिडविकेट से बेहतरीन चौका सरफराज का..आत्मविश्वास देखते ही बनता है...
62.2 ओवर: चौका...रन अब आसानी से आ रहे हैं...दोनों बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ा रहा है...इस चौके के साथ ही चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 200 रनों की साझेदारी पुरी हुई...
62.0 ओवर: पहले दिन का आखिरी सेशन चल रहा है...रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा अब गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक होकर खेल रहे हैं...बीते तीनों ओवर में बाउंड्री आई है...जडेजा अपने शतक से 17 रन दूरे हैं...रोहित शर्मा 150 की तरफ बढ़ते हुए...
भारत 230/3. Ravindra Jadeja 83(152) Rohit Sharma 125(188)
56.5 ओवर: ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ डिलवरी थी..जडेजा ने इसे बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ खेलकर एक रन बटोरे और इसके साथ ही भारत के 200 रन पूरे हुए...
52.3 ओवर: रोहित शर्मा का शतक...रोहित शर्मा ने इस शतक के लिए 157 गेंदें ली है...यह उनके करियर का 11वां टेस्ट शतक है...इस सीरीज में रोहित शर्मा का यह पहला शतक है...भारतीय टीम को आज रोहित शर्मा से ऐसी ही पारी की उम्मीद थी..और रोहित शर्मा फैंस के उम्मीदों पर खरे उतरे हैं....रोहित शर्मा ने रेहान अहमद की गेंद को डीप प्वाइंट की दिशा में खेलकर दो रन बटोरे...
52.1 ओवर: चाय के बाद रेहान अहमद ने डाली पहली गेंद...रोहित शर्मा ने डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में शॉट खेलकर दो रन बटोरे...इसके साथ ही रोहित शर्मा 99 के स्कोर पर पहुंचे...रोहित शर्मा से एक रन दूर...
चाय के बाद शुरू हुआ खेल...
दूसरे सेशन का खेल पूरा हुआ...यह सेशन भारत के नाम रहा...इस सीरीज में यह ऐसा पहला सेशन है, जब किसी टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया है...भारत ने जडेजा और रोहित शर्मा की पारी के दम पर इस सेशन में 92 रन जोड़े हैं...रोहित शर्मा अपने शतक से केवल तीन रन दूर हैं...दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा भी अपने अर्द्धशतक के बाद क्रीज पर डटे हुए हैं...दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अभी तक 152 रनों की साझेदारी हो चुकी है...रोहित शर्मा 97(154) रवींद्र जडेजा 68(126) नाबाद हैं....
52.0 ओवर: भारत 185/3.
43.3 ओवर: लेग वाइ के रूप में आया एक रन और इसी के साथ भारत के 150 रन पूरे हुए..
33.0 ओवर: लंच ब्रेक के बाद बल्लेबाजी को आए रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा शॉट खेलने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रहे हैं...हालांकि, रोहित मौका मिलते ही बड़ा शॉट खेलने से भी नहीं चूके रहे...दोनों ही बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हो चुकी है...इंग्लैंड के गेंदबाज थकते हुए नजर आ रहे हैं...भारत ने बीते 10 ओवरों में 31 रन बनाए हैं...भारत की अच्छी वापसी...टीम इंडिया दूसरे सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाना चाहेगी...
भारत 119/3. Rohit Sharma 61(96) Ravindra Jadeja 39(70)
लंच के बाद का खेल शुरू हुआ...भारत को रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की जोड़ी से उम्मीद...
पहले सेशन का खेल पूरा हुआ...भारत ने पहले सेशन में तीन विकेट के नुकसान पर बनाए 93 रन...रोहित शर्मा 52(74) और रवींद्र जडेजा 24(44) नाबाद हैं...
भारत की बल्लेबाजी शुरू...
सरफराज खान अपनी डेब्यू कैप लेकर अपने पिता से गले मिले...सरफराज के पिता भावुक नजर आए...सरफराज ने पिता ने उनकी डेब्यू कैप को चूम लिया...सरफराज की पत्नी के भी आंसू छलक आए...सरफराज अपनी पत्नी के आंसू पोछते नजर आए...
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी...
लंबे ब्रेक के बाद दोनों टीमें, एक दूसरे से भिड़ने के लिए एक बार फिर तैयार है. इंग्लैंड ने हैदराबाद में तो भारत ने विशाखापट्टनम में जीत दर्ज की थी, ऐसे में पांच मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा मुकाबला जो टीम जीतेगी वो बढ़त हासिल करेगी. दोनों ही टीमें इस मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी...
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर....राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला थोड़ी ही देऱ में शुरू होने वाला है...