8 months ago

India vs England, 4th Test Match Day 4 Highlight: चौथे टेस्ट मैच को भारत ने 5 विकेट से जीत लिया. जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत की ओर से शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने दमदार बल्लेबाजी की और छठे विकेट के लिए 72 रनों की पार्टनरशिप कर भारत को जीत दिला दी. गिल 52 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं जुरेल ने 39 रनों की पारी खेली. एक समय भारत के 5 विकेट 120 रन पर गिर गए थे. लेकिन इसके बाद गिल और जुरेल ने मिलकर कमाल की पारी खेली और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले तीसरे दिन का जब खेल खत्म हुआ तो भारत ने बिना विकेट खोए 40 रन बना लिए थे. भारत की टीम अपने घर पर यह लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही है. टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड की दूसरी पारी केवल 145 रन पर सिमट गई थी. अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया था. इसके अलावा भारत ने पहली पारी में 307 रन बनाए थे जिसमें ध्रुव जुरेल ने 90 रन बनाकर कमाल किया था. रांची टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी में इंग्लैंड ने 353 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने भारत रप 46 रन की बढ़त बनाई थी. बता दें कि बैजबॉल युग में पहली बार इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. यानी मैक्कुलम के कोच बनने के बाद पहली बार इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हार मिली है.   ( SCORECARD)

India vs England | IND vs ENG Live Straight from (JSCA International Stadium Complex, Ranchi):

Feb 26, 2024 13:43 (IST)
India vs England: भारत की शानदार जीत, 5 विकेट से जीता भारत
आखिरकार भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत को 192 रनों का टारगेट मिला था जिसे भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की ओर से शुभमन गिल ने 52 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं ध्रुव जुरेल ने शानदार 39 रन बनाए.

Feb 26, 2024 13:34 (IST)
India vs England Live Score: गिल का शानदार अर्धशतक
शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जमा दिया है भारत को अब जीत के लिए 7 रनों की दरकार है. 

Feb 26, 2024 13:28 (IST)
India vs England Live Score: भारत को अब चाहिए 23 रनों की दरकार
गिल और जुरेल के बीच अबतक 49 रन की पार्टनरशिप हो गई है. भारत को अब 23 रनों की दरकार है. जुरेल 31 और गिल 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

भारत 169/5 (58 ओवर), टारगेट 192 रन
Feb 26, 2024 13:16 (IST)
India vs England Live Score- गिल और जुरेल की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी
शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल मिलकर भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचा रहे हैं. भारत को अब जीत के लिए 29 रनों की दरकार है. 

भारत 163/5 (54 ओवर), टारगेट 192 रन
Feb 26, 2024 13:03 (IST)
India vs England Live Score: भारत का स्कोर 150 रन के पार
भारतीय टीम धीरे-धीरे लक्ष्य के करीब पहुंच रही है. दोनों बल्लेबाज संभलकर पारी को आगे ले जा रहे हैं. अब जीत के लिए भारत को 36 रनों की दरकार है. 

भारत 156/5 (51 ओवर)
Feb 26, 2024 12:51 (IST)
India vs England Live Score: जुरेल और गिल संभल कर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं
ध्रुव जुरेल और गिल धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. भारत को अब जीत के लिए 45 रनों की दरकार है . दोनों के बीच अबतक 27 रनों की साझेदारी हो गई है. 

भारत 147/5 (47.2 ओवर)
Advertisement
Feb 26, 2024 12:29 (IST)
India vs England Live Score: भारत को जीत के लिए 65 रन चाहिए !
भारत को जीत के लिए 65 रन की दरकार है. लेकिन 5 विकेट गिर गए हैं. क्रीज पर गिल और जुरेल मौजूद हैं. इंग्लैंड के स्पिनर शानदार गेंदबाजी कर भारत के बल्लेबाजों को मुश्किल हालात का सामना करा रहे हैं. 

भारत 130/5 (41 ओवर), जीत के लिए 192 रनों का टारगेट
Feb 26, 2024 12:23 (IST)
India vs England Live: सरफराज आउट !
शोएब बशीर ने सरफराज को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया है. स्पिनर बशीर की गेंदबाजी भारत के बल्लेबाजों के लिए हालात खराब कर रही है, अब क्रीज पर ध्रुव जुरेल और गिल मौजूद हैं 

भारत 120/5 (38.2 ओवर)
Advertisement
Feb 26, 2024 12:19 (IST)
India vs England Live: जडेजा आउट !
4 रन बनाकर जडेजा आउट हो गए हैं, शोएब बशीर ने जडेजा को पवेलियन भेजा है. भारत को चौथा झटका लगा. भारत 120/4 (38.ओवर)
Feb 26, 2024 12:14 (IST)
India vs England Live Score: दूसरे सत्र का खेल शुरू, गिल और जडेजा क्रीज पर
दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है, भारत के लिए यह सत्र काफी अहम है. भारत को 72 रन जीत के लिए और बनाने हैं. जडेजा और गिल से काफी उम्मीद है. 

भारत 120/3 (38 ओवर)
Advertisement
Feb 26, 2024 11:37 (IST)
India vs England Live Score: लंच ब्रेक, भारत 118/3 (37 ओवर), टारगेट 192 रन
रांची टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच ब्रेक के समय भारत ने अबतक 3 विकेट पर 118 रन बना लिए हैं. क्रीज पर गिल (18) और जडेजा (3) रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को जीत के लिए 74 रनों की दरका है. 

भारत 118/3 (37 ओवर)
Feb 26, 2024 11:32 (IST)
India vs England Live Score: गिल और जायसवाल क्रीज पर
 गिल और जडेजा पर बड़ी जिम्मेदारी है. इंग्लैंड स्पिनर्स विकेट की तलाश में हैं. भारत को भी भी 74 रन और बनाने हैं. दोनों के बीच अबतक कुल 18 रनों की साझेदारी हुई है. 

भारत 118/3 ( जीत के लिए 74 रनों की दरकार) 
Advertisement
Feb 26, 2024 11:17 (IST)
India vs England Live Score: गिल और जडेजा क्रीज पर
गिल और जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं दोनों ने मोर्चा संभाला हुआ है. भारत को जीत के लिए 78 रनों की दरकार है 

भारत 114/3 (33.1 ओवर)
Feb 26, 2024 10:56 (IST)
India vs England Live Score: पाटीदार आउट !
रजत पाटीदार के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा है, इंग्लैंड अब टेस्ट में वापसी करने में सफल हो गई है. अब भारत को जीत के लिए 92 रन चाहिए, क्रीज पर जडेजा और गिल मौजूद हैं, 

भारत 100/3 (27 ओवर)
Feb 26, 2024 10:50 (IST)
India vs England Live Score: रोहित आउट !
रोहित शर्मा 55 रन बनाकर टॉम हार्टले की गेंद पर स्टंप आउट हो गए हैं. रोहित के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है. अब क्रीज पर पाटीदार और गिल मौजूद हैं. 

भारत 99/2 (25.1 ओवर) .जीत के लिए भारत को चाहिए 93 रन
Feb 26, 2024 10:24 (IST)
India vs England Live Score: रोहित का अर्धशतक
रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. क्रीज पर उनका साथ शुभमन गिल दे रहे हैं. 

भारत 90/1 (20 ओवर), जीत के लिए अब भारत को चाहिए 102 रन
Feb 26, 2024 10:16 (IST)
India vs England Live Score: जायसवाल आउट !
जो रूट की गेंद पर जायलवाल (37) रन बनाकर एंडरसन के द्वारा बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच कर लिए गए हैं. 84 रन पर भारत को पहला झटका लगा है, अब रोहित का साथ देने के लिए शुभमन गिल क्रीज पर उतरे हैं. 

भारत 84/1 (17.3 ओवर)
Feb 26, 2024 10:05 (IST)
IND vs ENG: रोहित-यशस्वी की धांसू बल्लेबाजी
 रोहित शर्मा और जायसवाल अब आतिशई बैटिंग कर रहे हैं. भारत को जीत के लिए अब 110 रन की दरकार है. 

भारत 82/0 (16 ओवर), जीत के लिए 110 रनों की दरकार
Feb 26, 2024 09:57 (IST)
India vs England Live Score: रोहित की धांसू बल्लेबाजी

रोहित शर्मा तेज अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, हिट मैन ने एंडरसन की गेंद पर छक्का और बशीर की गेंद पर चौका लगाकर भारत को आजके दिन में धांसू आगाज दिया है. बेन स्टोक्स के चेहरे पर चिंता की लकीर साफ झलक रही है. 

भारत 67/0 (14.0 ओवर), भारत को अब जीत के लिए 125 रनों की दरकार है.
Feb 26, 2024 09:44 (IST)
India vs England Live: रोहित ने बदला गियर, भारत के 50 रन पूरे
10.4 ओवर- एंडरसन की गेंद पर रोहित ने वाइड लॉन्ग-ऑन पर शानदार छक्का लगाया है. रोहित ने छक्का लगाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. 

भारत 52/0 (11 ओवर)
Feb 26, 2024 09:40 (IST)
India vs England Live Score: स्पिनरों पर जिम्मेदारी
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने स्पिनर्स आक्रमण शुरू कर दिया है. रोहित और जायसवाल ने संभली हुई शुरूआत की है 

भारत 45/0 (10 ओवर), जीत के लिए 147 रनों की दरकार
Feb 26, 2024 09:34 (IST)
India vs England Live Score: चौथे दिन का खेल शुरू, रोहित और जायसवाल क्रीज पर
 चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. रोहित शर्मा और जायसवाल क्रीज पर है भारत को जीत के लिए 152 रनों की दरकार है.
Feb 26, 2024 08:51 (IST)
IND vs ENG live Score: जायसवाल के पास सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने का मौका
50 रन और बनाते ही जायसवाल टेस्ट में 1000 रन पूरा कर लेंगे. भारत के विनोद कांबली ने टेस्ट में 1000 रन 12 मैच और 14 पारी खेलकर पूरा किया था. ऐसे में 50 रन बनाते ही जायसवाल टेस्ट में भारत की ओर से सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. 
Feb 26, 2024 08:46 (IST)
India vs England 4th Test Day 4: भारत को चाहिए 152 रन
रांची टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 152 रन की दरकार है, रोहित शर्मा (26) और यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम को जीत के लिए इंग्लैंड ने 192 रनों का टारगेट दिया है. भारत के लिए लक्ष्य काफी आसान है. लेकिन देखना होगा कि इंग्लैंड के स्पिनर्स चौथे दिन किस तरह की गेंदबाजी करते हैं. भारत की पहली पारी के दौरान शोएब बशीर ने 5 विकेट लिए थे. और हार्टले को 3 विकेट मिला था. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अपने स्पिनर्स पर निर्भर होंगे. वहीं, रोहित और जायसवाल से काफी उम्मीद है.

भारत 40/0 (8.0 ओवर) टारगेट 192 रन
Featured Video Of The Day
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर कब से कब तक रहेगा भद्रा का साया, जानें पूजा करने का सही समय