- भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट का आखिरी दिन बारिश से प्रभावित होने की आशंका है
- बर्मिंघम में सुबह से काले बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है
- मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, बारिश 10:30 बजे तक जारी रह सकती है
- भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया है
IND vs ENG 2nd Test, Day 5 Weather Update: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच (IND vs ENG, 2nd Test Day 5) का आखिरी दिन है. आखिरी दिन क्या बारिश के कारण भारतीय टीम जीत से दूर रह जाएगी. क्या बारिश की वजह से इंग्लैंड यह टेस्ट मैच बचा पाएगी. इसको लेकर अब सीधे बर्मिंघम से NDTV के कंसल्टिंग एडिटर बोरिया मजूमदार ने मौसम को लेकर ताजा जानकारी साझा की है. बोरिया मजूमदार ने बर्मिंघम से सुबह 7:30 बजे (स्थानीय समय) रियल-टाइम अपडेट शेयर करते हुए बताया कि "सुबह 6 बजे से ही काले बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है. पूर्वानुमान है कि सुबह 10:30 बजे (स्थानीय समय) तक बारिश होगी, लेकिन उसके बाद भी काले बादल छाए रहेंगे". (Birmingham Weather Update)
अगर बारिश लंबे समय तक होती है, तो इंग्लैंड आज ड्रॉ से बच सकता है. हालांकि 5वें दिन 7 विकेट लेना कोई मुश्किल काम नहीं लगता, लेकिन कई दिग्गजों का मानना है कि गिल को और आक्रामक होना चाहिए था और एजबेस्टन में मौसम के पूर्वानुमान के कारण जल्दी पारी घोषित करनी चाहिए थी.
एजबेस्टन में आज का प्रति घंटा मौसम अपडेट (स्थानीय समय): Edgbaston, Hourly Weather Update Today (local time):
6:00 AM - 48%
7:00 AM - 60%
8:00 AM - 89%
9:00 AM - 90%
10:00 AM - 60%
11:00 AM - 46%
12:00 PM - 46%
1:00 PM - 47%
2:00 PM - 20 %
3:00 PM - 13%
4:00 PM - 0%
5:00 PM - 0%
भारत रच सकता है इतिहास
भारत ने शनिवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया जिसने स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 72 रन बना लिए. स्टंप तक ओली पोप 24 और हैरी ब्रुक 15 रन बनाकर खेल रहे थे. भारतीय कप्तान शुभमन गिल (161 रन) ने दूसरी पारी में भी शतक जड़ा. गिल के शतक के अलावा केएल राहुल (55 रन), उप कप्तान ऋषभ पंत (65 रन) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 69 रन) ने अर्धशतक जमाए. भारत ने सुबह दूसरी पारी में एक विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया.
भारत के पहली पारी में 587 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 407 रन पर सिमट गयी थी. इस मैदान पर भारत ने अबतक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. ऐसे में अगर गिल की कप्तानी में भारत टेस्ट मैच जीतता है तो इतिहास रचेगा.