इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम को झटका, कोहली समेत भारत के 3 खिलाड़ी को लगी चोट

County Select XI vs Indians: भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat KOhli) और टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को मामूली चोट के कारण काउंटी एकादश (County Select XI) के खिलाफ मंगलवार से शुरू हुए प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच से आराम दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम को झटका

County Select XI vs Indians: भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat KOhli) और टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को मामूली चोट के कारण काउंटी एकादश (County Select XI) के खिलाफ मंगलवार से शुरू हुए प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच से आराम दिया गया. इस मुकाबले में विरोधी टीम की ओर से खेल रहे भारत के रिजर्व तेज गेंदबाज आवेश खान का अंगूठा चोटिल हो गया. उन्हें यह चोट हनुमा विहारी के शॉट को रोकते समय लगी. मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के साथ दोनों अनुभवी बल्लेबाजों को आराम दिए जाने को लेकर बीसीसीआई ने जानकारी दी.

SL vs IND: भुवनेश्वर कुमार ने अपने इंटरनेशनल करियर में 3093 गेंद करने के बाद पहली बार किया ऐसा

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ कोहली को सोमवार की देर शाम पीठ में कुछ जकड़न महसूस हुई और उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच से आराम करने की सलाह दी है. उन्होंने बताया, ‘‘ उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की बायें पैर की मांसपेशियों के आसपास हल्की सूजन है. उन्हें इसका इंजेक्शन दिया गया है। वह तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘ बीसीसीआई की मेडिकल टीम हालांकि, उनकी (रहाणे) निगरानी कर रही है और उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए वह समय पर पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे. चूंकि यह प्रथम श्रेणी मैच है, इसलिए सिर्फ बल्लेबाजी करने का विकल्प नहीं है. इसमें क्षेत्ररक्षण भी करना होगा.

Advertisement

County XI v Ind XI: लॉलीपॉप गेंद पर बोल्ड हुए मयंक अग्रवाल, आउट होने के बाद देखने लगे पिच- video

Advertisement

आवेश के चोटिल होने से भारतीय टेस्ट टीम को एक और झटका लगा. ईसीबी के काउंटी एकादश का प्रतिनिधित्व कर रहे इस गेंदबाज के अंगूठे में गंभीर चोट लगी है. आवेश का पहला स्पैल अच्छा नहीं था जब मयंक अग्रवाल ने उनके खिलाफ आसानी से बाउंड्री जड़ी. उन्होंने हालांकि दूसरे और तीसरे स्पैल में बेहतर गेंदबाजी की.

Advertisement

लंच के बाद के सत्र के दौरान अपने तीसरे स्पैल में आवेश विहारी के शॉट को रोकते समय अंगूठा चोटिल कर बैठे. उन्हें दर्द से कराहते देखा गया और भारतीय फिजियो मैदान में आये और अंगूठे पर पट्टी बांधी गयी. डरहम काउंटी के ‘यूट्यूब' चैनल पर कमेंटेटरों ने कहा कि यह ‘अंगूठे की गंभीर' चोट हो सकती है.

भारत के पूर्व क्रिकेटर और 1983 विश्व कप के नायक यशपाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए भारतीय खिलाड़ी इस मैच में हाथ पर काली पट्टी बांध कर मैदान में उतरे। यशपाल का 13 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid के पास स्थित कुएं पर पूजा करने पर Supreme Court ने लगाई रोक | Uttar Pradesh
Topics mentioned in this article