India vs Bangladesh: इस कारण शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ मैच से हुए बाहर

India vs Bangladesh Shakib Al Hasan : भारत के खिलाफ आजके मैच में शाकिब अल हसन बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. बता दें कि बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
India vs Bangladesh Shakib Al Hasan :

India vs Bangladesh Shakib Al Hasan: भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में मैच खेला जा रहा है. भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. आजके मैच में भारतीय इलेवन (India Playing XI) में कोई बदलाव नहीं हैं लेकिन बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन (IND vs BAN Playing XI)  से शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan ) बाहर हैं. बता दें कि शाकिब चोटिल होने के कारण आजका मैच नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह आजके मैच में कप्तानी नजमुल हुसैन शान्तो कर रहे हैं.

कार्य़वाहक कप्तान शांतो ने टॉस के समय इस बात का खुलासा किया. बांग्लादेश के कप्तान ने आगे कहा, "मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है.  हम आज बल्लेबाजी करना चाहेंगे. ताज़ा विकेट लग रहा है. अगर हम कुछ अच्छा स्कोर बनाते हैं तो यह टीम के लिए अच्छा होगा..शाकिब थोड़ा संघर्ष कर रहा है, नसुम उसकी जगह खेल रहे हैं.  भारत के खिलाफ हमारी कुछ बेहतरीन यादें हैं, उम्मीद है कि हम अपना फॉर्म जारी रखेंगे...मुझे उम्मीद है कि यह एक बेहतरीन मैच होगा. हमें दर्शकों को देखना अच्छा लगता है, उम्मीद है कि दर्शक दोनों टीमों का समर्थन करेंगे..तस्कीन की जगह हसन आज का मैच खेल रहे हैं". 

यह भी पढ़ें: World Cup: ये हैं विश्व कप इतिहास के 4 सबसे बड़े उलटफेर, भारत भी हो चुका है शिकार

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: World Cup 2023: Points Table में न्यूजीलैंड के नंबर वन पर पहुंचने से कुछ यूं बदला समीकरण

Advertisement

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर रोहित शर्मा ने टीम इलेवन को लेकर भी बात की और कहा कि, उनकी टीम अच्छा कर रही है जिसके कारण हम बदलाव के बारे में नहीं सोच रहे हैं. रोहित ने ये भी कहा कि, हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. ऐसे में हम हमारे प्लान के साथ ही जाएंगे. बता दें कि भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार परफॉर्मेंस किया है और अपने तीनों मैच जीत लिए हैं. भारत के कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं .

Advertisement

बांग्लादेश इलेवन

लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

भारतीय इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War: Lebanon के साथ शांति समझौते को Netanyahu ने दी मंजूरी- रिपोर्ट
Topics mentioned in this article