IND vs BAN: सुबह साढ़े 11 बजे से नहीं बल्कि इस समय शुरू होगा पहला टेस्ट, जानें किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट

India vs Bangladesh Test Series Match Timing: भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मचै 14 दिसंबर को खेला जाएगा. वनडे सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम हर हाल में टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी. बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 को देखते हुए यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. रोहित के न होने पर केएल राहुल (KL Rahul) भारत की कप्तानी करने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
India vs Bangladesh Live Telecast Indian, कितने बजे से भारत में देख पाएंगे लाइव मैच

India vs Bangladesh Test Series Match Timing: वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम अब बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा. वहीं, सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से शुरू होगा. बता दें कि  भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए. बांग्लादेश के खिलाफ सात दिसंबर को मीरपुर में खेले गए दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान रोहित के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी. रोहित के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया गया है. इसके अलावा जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी को भी टीम में शामिल किया गया है. 

भारत में कितने बजे से देख पाएंगे लाइव मैच 

टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में भारतीय समय अनुसार 9:00 बजे से शुरू होगा तथा मैच के आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा. यानि 9 बजे से मैच लाइव शुरू हो जाएगा.

दोनों टेस्ट मैच की टाइमिंग यही रहेगी

दूसरा टेस्ट मैच भी भारत के समय के अनुसार सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा. 

टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी

लाइव टेलीकास्ट भारत में किस चैनल पर 

मैच का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर  होगा. 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम:  लोकेश राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट    India vs Bangladesh Test Series Match Timing: वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम अब बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा.

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Temple News: 46 साल बाद खुले मंदिर के पास अवैध छज्जे को तोड़ा गया
Topics mentioned in this article