India vs Australia T20I Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच आज यानी 23 नवंबर को खेला जाएगा. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के छठी बार विश्व विजेता बनने के साथ ही आईसीसी वनडे विश्व कप खत्म हो चुका है. भारतीय टीम फाइनल में हार गई और तीसरी बार विश्व खिताब अपने नाम करने में नाकाम रही. टीम इंडिया अब इस हार को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगी. टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. दोनों देशों के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज होनी है. इस सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करने वाले हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मैथ्यू वेड करेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप खेल रहे कुछ ही खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है और जिस टीम का ऐलान किया है, वो एक युवा टीम है. (भारत की संभावित XI)
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली को 2024 T20 World Cup खेलना चाहिए या नहीं? वसीम अकरम के जवाब ने मचाई हलचल
कहां देख पाएंगे लाइव (IND vs AUS Live Streaming)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी20 सीरीज का प्रासरण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर होगा, जबकि JioCinema ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.
23 नवंबर - पहला टी20- विशाखापत्तनम- शाम 7 बजे से
26 नवंबर - दूसरा टी20- तिरुवनंतपुरम- शाम 7 बजे से
26 नवंबर- तीसरा टी20- गुवाहाटी- शाम 7 बजे से
01 दिसंबर- चौथा टी20- नागपुर- शाम 7 बजे से
03 दिसंबर- पांचवां टी20- हैदराबाद- शाम 7 बजे से
भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान) , रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार
यह भी पढ़ें: फाइनल में शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड को लेकर पूर्व दिग्गज ने पहले ही की थी भविष्यवाणी, वायरल हो रहा पुराना ट्वीट
यह भी पढ़ें: "जब तक हम जीत नहीं जाते..." शुभमन गिल ने फाइनल में मिली हार के बाद किया इमोशनल ट्वीट, फैंस के लिए कही ये बात