14.5 ओवर (2 रन) हवा में गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी बॉल!!! ओवरपिच डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर लॉन्ग ऑफ बाउंड्री से भागकर आए| तबतक बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|
14.4 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ फाइन लेग की ओर खेला जहाँ से दो रन मिल गया|
14.3 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
14.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
14.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
13.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|
डैनियल सैम्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
13.5 ओवर (0 रन) आउट!! कॉट एंड बोल्ड अक्षर पटेल| सबसे बड़ा विकेट!! इनफॉर्म वेड महज़ 1 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए| ऑस्ट्रेलिया को अक्षर समझ ही नए आये| कमाल की वापसी टीम इंडिया द्वारा| पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी को तार-तार कर दिया है| इस बार टर्न और बाउंस से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| ऑफ़ स्टम्प से थोड़ा सा अंदर आई गेंद| बैकफुट से सामने की तरफ हवा में पंच कर दिया| हवा में थी बॉल, अक्षर ने जैसे ही कैच का मौका देखा उसे दोनों हाथों से लपक लिया| 117/6 ऑस्ट्रेलिया|
13.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! कवर्स की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
13.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ वेड ने खोला अपना खाता| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और रन हासिल किया|
13.2 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
खतरनाक मैथ्यू वेड अब क्रीज़ पर आयेंगे...
13.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम अब पवेलियन की ओर लौटती हुई!! अक्षर पटेल के हाथ लगी दूसरी विकेट| जोश इंगलिश 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गेंदबाज़ ने यहाँ पर अपने अनुभव को ज़ाहिर किया है| जैसे ही बल्लेबाज़ को रूम बनाते हुए देखा अक्षर ने तो उन्हें फॉलो किया और लेग स्टंप्स पर गेंद को डाला| बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पॉइंट फील्डर के ऊपर से खेलने का प्रयास किया लेकिन मिसटाइम कर बैठे| बॉल पॉइंट की ओर हवा में गई जहाँ से रोहित शर्मा ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 115/5 ऑस्ट्रेलिया|
12.6 ओवर (1 रन) फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| फील्डर पीछे मौजूद, एक रन ही मिल सका|
12.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन निकाला|
हर्षल पटेल को गेंद पकड़ने के दौरान हाथों में चोट आई है| फिजियो बीच मैदान पर आकर उनका इलाज करते हुए दिखे हैं...
12.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर खेलना चाहा लेकिन डिफेंड करने पर मजबूर हुए| बोलर ने उसे फील्ड किया| कोई रन नहीं हुआ|
12.3 ओवर (1 रन) फ्री हिट का फ़ायदा नहीं उठा सके बल्लेबाज़ यहाँ पर!!! लेग बाई के रूप में आया रन!! जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद, सीधा पैड्स को लगकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया| अम्पायर ने लेग बाई का इशारा किया|
12.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! फ्री हिट अभी भी बरकरार रहेगी!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
12.3 ओवर (2 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन निकाला|
12.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! टिम डेविड के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
12.1 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
11.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 100 रनों के स्कोर को पार कर लिया!!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर मिड ऑफ और कवर फील्डर के बीच से करारा शॉट लगाया| गैप में गई बॉल तेज़ी के साथ सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
11.5 ओवर (1 रन) स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|
11.4 ओवर (1 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को पॉइंट की ओर खेला जहाँ से एक रन मिल गया|
11.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
11.2 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
11.1 ओवर (2 रन) आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप में गई बॉल दो रन मिल गया|
10.6 ओवर (2 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ओवर कवर की ओर पंच किया| गैप में गई बॉल जहाँ से बल्लेबाजों ने तेज़ी के साथ 2 रन ले लिया|
10.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
10.3 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
10.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
10.1 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!! बल्लेबाज़ द्वारा डिफेंड करने का प्रयास| स्विंग और अतिरिक्त उछाल से चकमा खा गए बल्लेबाज़| बॉल ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्पिन की तरफ से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
14.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|