ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

19.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई स्पिन गेंद पर मार्श ने कवर की ओर खेलकर एक रन पूरा किया| 20 ओवर के बाद 146/1 ऑस्ट्रेलिया|

19.5 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|


19.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर पुश किया रन फिर भी नहीं मिल पाया|

19.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

19.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

19.1 ओवर (1 रन) आगे की गेंद को मार्श ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|

18.6 ओवर (4 रन) चौका!! स्टीव स्मिथ के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाकर बाउंड्री हासिल किया|

18.6 ओवर (1 रन) वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से बहुत दूर| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|

18.5 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

18.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन निकाला|

18.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

18.2 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को स्मिथ ने खेला| रन नहीं हुआ|

18.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| रन नहीं मिला|

17.6 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद को मिचेल मार्श ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

17.5 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|

17.4 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की तरफ खेलकर एक रन निकाला|

17.3 ओवर (2 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, दो रन मिल गया|

17.2 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

17.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से गेंदबाज़ के ऊपर से लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद जहाँ से 2 रन मिल गया|

ड्रिंक्स!!! पहला ड्रिंक्स ब्रेक इस मुकाबले का आता हुआ!!! खिलाड़ियों के लिए रिफ्रेशमेंट का समय!! 17 ओवर की समाप्ति के बाद 131/1 ऑस्ट्रेलिया| स्टेज सेट है और अब यहाँ से 33 ओवर और बचे हैं जहाँ बल्लेबाज़ी टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती नज़र आएगी| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम की शुरुआत अच्छी रही और वॉर्नर ने अपना तेज़ तर्रार अर्धशतक पूरा किया|  उनके आउट होने के बाद मार्श और स्मिथ की जोड़ी ने मिलकर 53 रन बना लिए हैं और टीम को आगे लेकर जा रहे हैं| वहीँ अभी तक रोहित शर्मा और उनके गेंदबाज़ कंगारू बल्लेबाजों के सामने बेअसर साबित हुए हैं|

16.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

16.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ मिचेल मार्श ने अपना अर्धशतक पूरा किया!! बेहतरीन बल्लेबाज़ी अभी तक अपनी टीम के लिए मार्श ने की है यहाँ पर!! बैक फुट से पॉइंट की ओर खेलकर मार्श ने एक रन लिया|

16.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से रोकना सही समझा|

16.3 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

16.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|

16.1 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

15.6 ओवर (4 रन) चौका!!! मिचेल मार्श के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! बड़ी आसानी के साथ यहाँ पर बाउंड्री हासिल कर रहे हैं मेहमान टीम के बल्लेबाज़!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर बाउंड्री हासिल किया|

15.5 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

15.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर देखने को मिला!! ओवरपिच गेंद को मार्श ने कवर की तरफ खेलकर एक रन लिया|

15.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

15.2 ओवर (1 रन) ओवरपिच डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की तरफ पुश किया| एक रन हो गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से ऑफ साइड की तरफ खेलकर एक रन निकाला|

मैच रिपोर्ट