14.5 ओवर (1 रन) सिंगल से मार्नस ने खाता खोला अपना यहाँ पर| इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
14.4 ओवर (0 रन) फुल बॉल!! सामने की तरफ ड्राइव कर दिया जिसे हार्दिक ने रोका| कोई रन नहीं होगा|
मार्नस लबुशेन अब क्रीज़ पर आयेंगे...
14.3 ओवर (0 रन) आउट!!! प्ले डाउन!!! ये बड़ी सफलता भारत को मिल गई यहाँ पर| एक बार फिर से हार्दिक ने किया काम| ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका यहाँ पर!!! मिचेल मार्श 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! हार्दिक पंड्या ने किया अपना तीसरा शिकार| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधा मिडिल स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 85/3 ऑस्ट्रेलिया|
14.2 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
14.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
ड्रिंक्स ब्रेक!! खिलाड़ियों के लिए रिफ्रेशमेंट का समय!! 14 ओवर की समाप्ति के बाद 80/2 ऑस्ट्रेलिया, अब यहाँ से 36 ओवर और बचे हैं जहाँ मेहमान टीम को एक बड़ी साझेदारी की सख्त दरकार होगी| शुरू के चार पांच ओवर मार्श और हेड ने समय लेकर खेला लेकिन जब आँख जम गई तो फिर दोनों ही बल्लेबाज़ बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए दिखे| खराब गेंदबाज़ी नहीं हुई है भारत की तरफ से लेकिन बल्लेबाज़ी आला दर्जे की रही है अबतक| हालाँकि हार्दिक ने आकर दो विकेट लेकर गेम को अपनी टीम की तरफ मोड़ा ज़रूर है लेकिन अभी भी रोहित को विकेट की तलाश होगी|
13.6 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
13.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
13.4 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
13.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| एक रन हो गया|
13.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
13.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
रवीन्द्र जडेजा को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...
12.6 ओवर (2 रन) इस बार मार्श ने गेंद को मिड विकेट की ओर हवा में खेला| फील्डर लॉन्ग ऑन बाउंड्री से भागकर आए लेकिन गेंद उनके आगे टप्पा खा गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन ले लिया| हार्दिक चाहते थे कि सिराज डाईव लगाकर इसे लपके लेकिन उनकी पहुँच से काफी दूर थी गेंद| इस एक ओवर ने मैच के रुख को पूरी तरह से भारत की तरफ मोड़ दिया है|
12.5 ओवर (1 रन) चीकी सिंगल के साथ वॉर्नर ने खोला अपना खाता!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल किया गया| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
12.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद वॉर्नर के लिए| इस बार फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| कोई रन नहीं हुआ|
12.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई वॉर्नर की पारी की शुरुआत| आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
अगले बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर...
12.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा दूसरा बड़ा झटका!!! शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया| स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| हार्दिक पंड्या के हाथ लगी दूसरी विकेट| इस बार ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर आउटस्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा कीपर की ओर गई जहाँ से राहुल ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 74/2 ऑस्ट्रेलिया|
12.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| रन नहीं आ सका|
11.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर पुश किया| अक्षर ने खुद ही गेंद को पकड़ा|
11.5 ओवर (4 रन) चौका!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| गैप में गई बॉल फील्डर सिराज ने गेंद को पकड़ने का प्रयास किया और इसी बीच गेंद को फील्ड करने समय उनका पैर बाउंड्री रू को जा लगा| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद चार रन दिया|
11.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
11.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
11.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
11.1 ओवर (2 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया दो रनों के लिए|
10.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
स्टीव स्मिथ बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
10.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! इसी ओवर में ट्रैविस हेड को जीवनदान मिला था लेकिन उसका ज़्यादा फ़ायदा नहीं उठा सके और 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! हार्दिक पंड्या के हाथ लगी सफ़लता| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| गेंद हवा में गई और पीछे फील्डर कुलदीप यादव मौजूद थे जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 68/1 ऑस्ट्रेलिया|
10.4 ओवर (2 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर 2 रन ले लिया|
10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
10.2 ओवर (4 रन) कैच ड्रॉप और चौका भी मिल गया यहाँ पर!!! भारत के हाथों से निकला विकेट हासिल करने का बड़ा मौका!!! ट्रैविस हेड को 27 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया| मिड विकेट की ओर हवा में फ्लैट गई बॉल| फील्डर गिल ने आगे की ओर भागकर डाईव लगाते हुए कैच पकड़ने का प्रयास किया| गेंद उनके हाथ में लगकर निकल गई और सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
10.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया और एक रन ले लिया|
14.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हार्दिक के एक और सफल ओवर की हुई समाप्ति| बल्लेबाज़ डेविड ने इस गेंद को फाइन लेग की तरफ खेला| पहला रन तेज़ी से लिया और दूसरे के लिए शमी पर दबाव बनाते हुए उसे पूरा किया| 88/3 ऑस्ट्रेलिया|