34.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद! इस बार बल्लेबाज़ ने लम्बी स्ट्राइड निकालकर बॉल को डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
34.4 ओवर (0 रन) इस बार फ्लाईटेड गेंद पर आखिरी समय तक जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
34.3 ओवर (0 रन) बैकफुट से ऑफ़ साइड पर इसे खेला| गैप नहीं मिला|
34.2 ओवर (0 रन) इस बार विकेट लाइन की गेंद जिसे ब्लॉक कर दिया गया| पेशंस गेम जारी|
34.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
33.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| 188/9 ऑस्ट्रेलिया|
33.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| इस दौरान सिराज ने जाकर बल्लेबाज़ को गले भी लगाया| ये अच्छा लगा देखकर|
आखिरी बल्लेबाज़ एडम जम्पा...
33.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट शुभमन गिल बोल्ड मोहम्मद सिराज| 9वां झटका ऑस्ट्रेलिया को लगता हुआ| पूरी तरह से एक बड़े कोलैप्स की तरफ बढ़ गई है बल्लेबाज़ी टीम| बिना खाता खोले शॉन लौटे पवेलियन| सिराज के खाते की ये दूसरी सफलता है| कमाल की आउटस्विंगर गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे दूर से ही छेड़ दिया| बाहरी किनारा लेकर स्लिप की तरफ काफी तेज़ी से गई गेंद जहाँ पर गिल ने अपने दाहिने ओर फुल स्ट्रेच डाईव लगाते हुए एक और शानदार लो कैच पकड़ा| ऐसा लग रहा कि पिछला दो कैच जो उन्होंने छोड़ा है उसकी भरपाई कर रहे ऐसे शानदार कैच पकड़कर| 188/9 ऑस्ट्रेलिया|
33.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
33.2 ओवर (0 रन) इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
33.1 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
32.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ जडेजा के एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
32.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
32.4 ओवर (4 रन) चौका! इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को काफी लेट कट करते हुए गैप से चौका बटोरा|
32.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
32.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट हार्दिक पंड्या बोल्ड रवींद्र जडेजा| बढ़िया कप्तानी हार्दिक द्वारा| शानदार फील्ड सेटिंग के चलते ये विकेट हासिल हो गया| शॉर्ट मिड विकेट पर एक शानदार कैच कप्तान द्वारा लपका गया| इस बार विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को ग्लेन लेग साइड पर हीव करने गए| बल्ले से लगने के बाद तेज़ी से शॉर्ट मिड विकेट की तरफ हवा में गई गेंद| हार्दिक वहां पर तैनात थे जिन्होंने एक शानदार कैच लपक लिया| 184/8 ऑस्ट्रेलिया| पूरी तरह से बल्लेबाज़ी टीम यहाँ पर एक कोलैप्स की तरफ बढ़ गई है|
32.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
31.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
31.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
31.4 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
शॉन एबॉट नए बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आये हैं...
31.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! कॉट शुभमन गिल बोल्ड मोहम्मद शमी| इस बार गिल से कोई ग़लती नहीं हुई| दो कैच छोड़ने के बाद ये तीसरा पकड़ ही लिया| खतरनाक स्टोइनिस महज़ 5 के स्कोर पर पवेलियन लौटे| शमी के खाते में गई तीसरी सफलता| ये तो कमाल का स्पेल चल रहा है भाई| ऑस्ट्रेलिया की पारी पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई छोटी गेंद| पड़ने के बाद हल्का सा मूव की| बल्लेबाज़ उसपर बैकफुट से पंच करने गए और वहीँ बाहरी किनारा लग गया| स्लिप की तरफ गई गेंद जहाँ से गिल ने अपने बाएँ ओर जाते हुए उसे लपक लिया| 184/7 ऑस्ट्रेलिया|
31.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|
31.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| बाल-बाल बचे मार्कस| थोड़ा अंदर होती तो बल्लेबाज़ का काम तमाम हो जाता| पड़कर अंदर आई बॉल, बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी| कोई रन नहीं, कोई नुकसान नहीं हुआ|
30.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़े आराम से बैकफुट से जाकर स्क्वायर लेग की तरफ पुल कर दिया और बाउंड्री हासिल की| 184/6 ऑस्ट्रेलिया|
30.5 ओवर (0 रन) बैकफुट से इस गेंद को मैक्सवेल ने मिड ऑफ़ की तरफ खेला| हार्दिक ने उसे रोक दिया|
30.4 ओवर (1 रन) इस बार टर्न होकर अंदर आई गेंद| ऑन साइड पर इसे मोड़ा, एक ही रन मिल पाया|
30.3 ओवर (4 रन) चौका! वेलडन! बल्लेबाज़ ने झुककर इसे लैप स्वीप किया और फाइन लेग बाउंड्री से चौका बटोरा| शार्दूल का एक भरसक प्रयास लेकिन बॉल को रोक नहीं पाए|
30.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
30.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
34.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|