ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

34.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

34.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद! इस बार बल्लेबाज़ ने लम्बी स्ट्राइड निकालकर बॉल को डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

34.4 ओवर (0 रन) इस बार फ्लाईटेड गेंद पर आखिरी समय तक जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

34.3 ओवर (0 रन) बैकफुट से ऑफ़ साइड पर इसे खेला| गैप नहीं मिला|

34.2 ओवर (0 रन) इस बार विकेट लाइन की गेंद जिसे ब्लॉक कर दिया गया| पेशंस गेम जारी|

34.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

33.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| 188/9 ऑस्ट्रेलिया|

33.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| इस दौरान सिराज ने जाकर बल्लेबाज़ को गले भी लगाया| ये अच्छा लगा देखकर|

आखिरी बल्लेबाज़ एडम जम्पा...

33.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट शुभमन गिल बोल्ड मोहम्मद सिराज| 9वां झटका ऑस्ट्रेलिया को लगता हुआ| पूरी तरह से एक बड़े कोलैप्स की तरफ बढ़ गई है बल्लेबाज़ी टीम| बिना खाता खोले शॉन लौटे पवेलियन| सिराज के खाते की ये दूसरी सफलता है| कमाल की आउटस्विंगर गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे दूर से ही छेड़ दिया| बाहरी किनारा लेकर स्लिप की तरफ काफी तेज़ी से गई गेंद जहाँ पर गिल ने अपने दाहिने ओर फुल स्ट्रेच डाईव लगाते हुए एक और शानदार लो कैच पकड़ा| ऐसा लग रहा कि पिछला दो कैच जो उन्होंने छोड़ा है उसकी भरपाई कर रहे ऐसे शानदार कैच पकड़कर| 188/9 ऑस्ट्रेलिया|

33.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

33.2 ओवर (0 रन) इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

33.1 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

32.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ जडेजा के एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

32.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

32.4 ओवर (4 रन) चौका! इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को काफी लेट कट करते हुए गैप से चौका बटोरा|

32.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

32.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट हार्दिक पंड्या बोल्ड रवींद्र जडेजा| बढ़िया कप्तानी हार्दिक द्वारा| शानदार फील्ड सेटिंग के चलते ये विकेट हासिल हो गया| शॉर्ट मिड विकेट पर एक शानदार कैच कप्तान द्वारा लपका गया| इस बार विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को ग्लेन लेग साइड पर हीव करने गए| बल्ले से लगने के बाद तेज़ी से शॉर्ट मिड विकेट की तरफ हवा में गई गेंद| हार्दिक वहां पर तैनात थे जिन्होंने एक शानदार कैच लपक लिया| 184/8 ऑस्ट्रेलिया| पूरी तरह से बल्लेबाज़ी टीम यहाँ पर एक कोलैप्स की तरफ बढ़ गई है|

32.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

31.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

31.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

31.4 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

शॉन एबॉट नए बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आये हैं...

31.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! कॉट शुभमन गिल बोल्ड मोहम्मद शमी| इस बार गिल से कोई ग़लती नहीं हुई| दो कैच छोड़ने के बाद ये तीसरा पकड़ ही लिया| खतरनाक स्टोइनिस महज़ 5 के स्कोर पर पवेलियन लौटे| शमी के खाते में गई तीसरी सफलता| ये तो कमाल का स्पेल चल रहा है भाई| ऑस्ट्रेलिया की पारी पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई छोटी गेंद| पड़ने के बाद हल्का सा मूव की| बल्लेबाज़ उसपर बैकफुट से पंच करने गए और वहीँ बाहरी किनारा लग गया| स्लिप की तरफ गई गेंद जहाँ से गिल ने अपने बाएँ ओर जाते हुए उसे लपक लिया| 184/7 ऑस्ट्रेलिया|

31.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|

31.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| बाल-बाल बचे मार्कस| थोड़ा अंदर होती तो बल्लेबाज़ का काम तमाम हो जाता| पड़कर अंदर आई बॉल, बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी| कोई रन नहीं, कोई नुकसान नहीं हुआ|

30.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़े आराम से बैकफुट से जाकर स्क्वायर लेग की तरफ पुल कर दिया और बाउंड्री हासिल की| 184/6 ऑस्ट्रेलिया|

30.5 ओवर (0 रन) बैकफुट से इस गेंद को मैक्सवेल ने मिड ऑफ़ की तरफ खेला| हार्दिक ने उसे रोक दिया|

30.4 ओवर (1 रन) इस बार टर्न होकर अंदर आई गेंद| ऑन साइड पर इसे मोड़ा, एक ही रन मिल पाया|

30.3 ओवर (4 रन) चौका! वेलडन! बल्लेबाज़ ने झुककर इसे लैप स्वीप किया और फाइन लेग बाउंड्री से चौका बटोरा| शार्दूल का एक भरसक प्रयास लेकिन बॉल को रोक नहीं पाए|

30.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

30.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच कई शहरों के लिए Flights रद्द |Jammu |Leh | IndiGo |Spice Jet |Breaking