20 seconds ago

India vs Australia LIVE Score, IND vs AUS 2nd ODI 2025:  एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. दूसरे वनडे में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. भारत के अबतक 7 विकेट गिर गए हैं. अक्षर पटेल 44 रन बनाकर जैम्पा का शिकार बने हैं. इससे पहले केएल राहुल 11 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं,  रोहित (73) अय्यर (61),  कोहली  (0) और गिल (9) रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. सुदंर ने 12 रन की पारी खेली थी. 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय इलेवन में कोई बदलाव नहीं है. वहीं, ऑस्ट्र्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं. एलेक्स केरी और जेवियर बार्टलेट ने जॉश फिलिपे और नेथन एलिस की जगह ऑस्ट्रेलियाई इलेवन में ली है. तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच भारत के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा. बारिश के लगातार व्यवधान के कारण भारतीय बल्लेबाजी प्रभावित हुई और आखिर में उसे सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब सीरीज को बराबर करने के इरादे के साथ भारतीय टीम एडिलेड में उतरी है. (LIVE SCORECARD)

टीम इस प्रकार हैं:

भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन
मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

Oct 23, 2025 12:15 (IST)

IND vs AUS LIve Score: सुंदर आउट ! भारत को छठा झटका

जेवियर बार्टलेट ने सुदंर को आउट कर तीसरा विकेट झटका है. सुदंर ने फुलर गेंद को हवाई फ्लिक  की कोशिश की थी.  डीप स्क्वेयर पर कैच कर लिए गए. वॉशिंगटन सुंदर ने 12 रन की पारी खेली. अब क्रीज पर अक्षर पटेल के साथ नीतीश कुमार रेड्डी मौजूद हैं. 

भारत 213/6 (42 ओवर)

Oct 23, 2025 12:04 (IST)

IND vs AUS LIve Score: अक्षर पटेल ने संभाला मोर्चा

भारत के अहम बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अब अक्षर पटेल लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. पटेल के साथ सुदंर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 22 रन की पार्टनरशिप हुई है. अक्षर पटेल ने स्टार्क के खिलाफ दो चौके जड़कर खलबली मचा  दी है. पटेल 30 और सुंदर 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

भारत 198/5 (40 ओवर)

Oct 23, 2025 11:51 (IST)

IND vs AUS LIve Score: केएल राहुल 11 रन बनाकर आउट, भारत को पांचवां झटका

एडम जैम्पा की फिरकी का जादू, केएल राहुल 11 रन बनाकर जैम्पा का शिकार बने हैं. जैम्पा ने बोल्ड करके राहुल को पवेलियन भेजा है. अब क्रीज पर सुदंर और अक्षर पटेल मौजूद हैं. 

भारत 177/5 (36.5 ओवर)

Oct 23, 2025 11:36 (IST)

IND vs AUS LIve Score: श्रेयस अय्यर ने 61 रन की पारी खेली

श्रेयस अय्यर 61 रन बनाकर एडम जैम्पा की गेंद पर प्लेडाउन होकर बोल्ड आउट हो गए हैं.  ज़ैम्पा ने हवाई गेंद पर अय्यर को बड़ा शॉट खेलने के लिए आमंत्रित किया. गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और स्टंप में जा लगी. अय्यर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. अब क्रीज पर दो नए बल्लेबाज हैं. केएल राहुल पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए हैं. उनके साथ अब अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद हैं. 

भारत 161/ 4 (33. 3 ओवर)

Oct 23, 2025 11:33 (IST)

IND vs AUS LIve Score: जैम्पा ने अय्यर को किया आउट

जैम्पा ने अय्यर बोल्ड करके भारत को चौथा झटका दिया है. अ्य्यर 61 रन बनाकर आउट हुए हैं. अय्यर के बाद अब क्रीज पर केएल राहुल बैटिंग करने पहुंचे हैं. 

भारत 160/4 (32.4 ओवर)

Oct 23, 2025 11:20 (IST)

IND vs AUS LIve Score: अक्षर पटेल आए बल्लेबाजी करने

ये क्या, केएल राहुल बैटिंग करने नहीं आए हैं. नंबर 5 पर अक्षर पटेल को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया है. अब अय्यर के साथ अक्षर क्रीज पर है. कोच गंभीर के इस फैसले ने हैरान किया है. 

भारत 143/3 (31 ओवर)

Advertisement
Oct 23, 2025 11:17 (IST)

IND vs AUS LIve Score: आउट, रोहित शर्मा लौटे पवेलियन

मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया है. हिट मैन को स्टार्क ने शॉर्ट गेंद करी थी. रोहित ने अपना फेवरेट पुल शॉट मारने की कोशिश की, गेंद हवा में गई और डीप स्क्वायर लेग पर कैच कर लिए. स्टार्क को अटैक पर  वापस लाने का फैसला सही साबित हुआ, रोहित को आउट करने के बाद स्टार्क के चेहरे पर अलग मुस्कान नजर आई.

भारत 137/3 (29.3 ओवर)

Oct 23, 2025 11:10 (IST)

IND vs AUS LIve Score: रोहित के बाद अय्यर ने भी जमाया पचासा, दोनों के बीच शतकीय साझेदारी

अय्यर ने 67 गेंद पर अर्धशतक जमा दिया है. रोहित और अय्यर के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो गई है. दूसरी ओर रोहित ने अपना स्वाभाविक खेल खेलना शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज अब दवाब में हैं. 

भारत 134/2 (28. 4 ओवर)

Advertisement
Oct 23, 2025 11:04 (IST)

IND vs AUS LIve Score: रोहित और गिल की 100 रनों की साझेदारी

रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की पार्टनरशिप कर ली है. एक समय भारत के दो विकेट 17 रन पर गिर गए थे. रोहित 63 और अय्यर 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

भारत 117/2 (27 ओवर)

Oct 23, 2025 11:00 (IST)

IND vs AUS LIve Score: रोहित का हवाई फायर

रोहित शर्मा को अब गेंद फुटबॉल की तरह नजर आ रही है. ज़ैम्पा के खिलाफ हिट मैन ने इनसाइड  कवर के ऊपर से हवा में शॉट खेलकर चौका बटोरा है. रोहित अब 62 रन पर पहुंच गए हैं. 

भारत 113/2 (29.2 ओवर)

Advertisement
Oct 23, 2025 10:53 (IST)

IND vs AUS LIve Score: भारत के 100 रन पूरे

रोहित और अय्यर ने मिलकर भारत की पारी को संभालने का काम किया है. दोनों ने मिलकर अब 82 रन की साझेदारी कर ली है. 

भारत 100/2 (23.1 ओवर)

Oct 23, 2025 10:51 (IST)

IND vs AUS LIve Score: रोहित शर्मा का अर्धशतक

रोहित शर्मा ने 74 गेंद पर पचासा जड़ दिया है. शुरुआत में रोहित संभल कर खेल रहे थे लेकिन अब लगातार बेहतरीन खेल रहे हैं. रोहित ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 4 चौके और दो छक्के लगाने में सफल रहे हैं. 

भारत 99/2 (23 ओवर)

Advertisement
Oct 23, 2025 10:45 (IST)

IND vs AUS LIve Score: रोहित शर्मा अपने अर्धशतक से एक रन दूर

रोहित शर्मा अर्धशतक से केवल एक रन दूर हैं. रोहित अब पूरी तरह से जमकर खेल रहे हैं, उनका साथ अय्यर बराबर दे रहे हैं. दोनों के बीच 71 रन की साझेदारी हो गई है. 

भारत 92/2 (21 ओवर)

Oct 23, 2025 10:34 (IST)

IND vs AUS LIve Score: अय्यर और रोहित ने बदला गियर

श्रेयस अय्यर  और रोहित शर्मा ने अब अपना गियर बदल लिया है.  पहले अय्यर ने बार्टलेट के खिलाफ चौका लगाया फिर रोहित ने आक्रामक प्रहार कर ओवेन के खिलाफ छक्का लगाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं.

रोहित 44 और अय्यर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं .दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी हो गई है. 

भारत 84/2 (19.1 ओवर) 

Oct 23, 2025 10:24 (IST)

IND vs AUS LIve Score: भारत के 50 रन पूरे

अय्यर ने अपना गियर बदल लिया है. भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं. अय्यर और रोहित अब पारी को तेजी से आगे बढ़ाने की कोशिश में हैं. दोनों के बीच 42 रन की साझेदारी हो गई है. 

भारत 50/2 (15.3 ओवर)

Oct 23, 2025 10:13 (IST)

IND vs AUS LIve Score: रोहित और अय्यर से बड़ी उम्मीद

14 ओवर में भारत ने दो विकेट पर 46 रन बना लिए हैं. रोहित 25 ओर अय्यर 11 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की है. भारतीय बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं. 

भारत 46/2 (14 ओवर)

Oct 23, 2025 10:04 (IST)

IND vs AUS LIve Score: अब भारत को रोहित और श्रेयस से उम्मीद

विराट कोहली के आउट होने के बाद, श्रेयस अय्यर क्रीज़ पर आए और रोहित शर्मा का साथ दे रहे हैं. अब ज़िम्मेदारी इन दोनों पर है कि एक अच्छी साझेदारी बनाकर भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालें.  

भारत 37/2 (12 ओवर)

Oct 23, 2025 10:00 (IST)

IND vs AUS LIve Score: आउट होने के बाद कोहली हुए इमोशनल

विराट कोहली ने आउट होने के बाद वापस लौटते समय एडिलेड ओवल के दर्शकों का आभार व्यक्त किया. कोहली लगातार दूसरे मैच में 0 रन पर आउट हुए हैं. बता दें कि एडिलेड में कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक लगाने का कमाल कर चुके हैं. 

Oct 23, 2025 09:51 (IST)

IND vs AUS Live Score: रोहित शर्मा संभल कर खेल रहे, भारत का स्कोर 29/2

भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 29 रन है. रोहित शर्मा 19 और अय्यर को अभी अपना खाता खोलना बाकी है. गिल 9 रन और कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. कंगारू गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को बांध कर रखा है. 

भारत 29/2 (10 ओवर)

Oct 23, 2025 09:44 (IST)

IND vs AUS, 2nd ODI, Live: कोहली के वनडे करियर में पहली बार हुआ ऐसा

अपने 304 मैचों के वनडे करियर में पहली बार विराट कोहली लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं. 

Oct 23, 2025 09:41 (IST)

IND vs AUS, 2nd ODI, Live: इस तरह आउट हुए विराट कोहली, खाता भी नहीं खोल पाए

विराट कोहली स्टंप के एकदम सामने पकड़े गए. इसलिए उन्होंने DRS भी नहीं लिया . डिल-ऑफ की लेंथ गेंद को कोहली ने अक्रॉस होकर फ्लिक करने की कोशिश की थी. लेकिन गेंद पैड पर लगी और अंपायर ने उंगलियां खड़ी कर दी. कोहली के आउट होने से यकीनन भारत को तगड़ा झटका लगा है. 

Oct 23, 2025 09:37 (IST)

IND vs AUS Live Score: भारत को विराट झटका, कोहली 0 पर हुए आउट

लगातार दूसरे मैच में विराट कोहली अपना खाता नहीं खोल पाए, कोहली को जेवियर बार्टले ने LBW आउट कर पवेलियन भेज दिया. पर्थ में भी कोहली अपना खाता नहीं खोल पाए थे. जेवियर बार्टले ने इस ओवर में गिल और कोहली को पवेलियन भेजकर भारत को तगड़ा झटका दिया है. 

भारत 17/2 (6.5 ओवर)

Oct 23, 2025 09:34 (IST)

IND vs AUS Live: आउट, कप्तान गिल लौटे पवेलियन

बार्टलेट की गेंद पर आगे बढ़कर गिल ने स्ट्रेट ड्राइव मारने की कोशिश की, गेंद हवा में थी, सीधे मिड ऑफ की ओर गई , मिचेल मार्श ने दायीं ओर डाइव करके एक बेहतरीन कैच लपक कर पवेलियन भेजा. गिल ने 9 रन की पारी खेली.

भारत 17/1 (6.1 ओवर)

Oct 23, 2025 09:30 (IST)

IND vs AUS Live: हेजलवुड ने की LBW की अपील, अंपायर ने ठुकराया

रोहित के खिलाफ lBW की अपील की गई, लेकिन अंपायर ने ठुकरा दिया, गेंद हालांकि पैड पर लगी थी लेकिन टीवी रिप्ले में देखने के बाद पता चला कि, गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड पर लगी बच जाएंगे रोहित.

भारत 17/0 (6 ओवर)

Oct 23, 2025 09:25 (IST)

IND vs AUS Live: रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में महारिकॉर्ड

रोहित शर्मा अपनी पारी को संभल कर आगे बढ़ा रहे हैं. अबतक 8 रन हिट मैन ने बना लिए हैं. 8 रन के अंदर ही रोहित ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. रोहित शर्मा वनडे इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

1,000* - रोहित शर्मा (21 पारियां)

802 - विराट कोहली (19 पारियां)

740 - सचिन तेंदुलकर (25 पारियां)

684 - एमएस धोनी (20 पारियां)

517 - शिखर धवन (14 पारियां)

Oct 23, 2025 09:19 (IST)

IND vs AUS Live Score : रोहित और गिल ने बदला गियर

चौथे ओवर में रोहित और गिल ने गियर बदला है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं. 4 ओवर में भारत ने 11 रन बनाए हैं. रोहित 6 और गिल 5 रन बनाकर नाबाद हैं .

भारत 11/0 (4 ओवर)

Oct 23, 2025 09:16 (IST)

IND vs AUS Live Score : बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने तोड़ा सौरव गांगुली का रिकॉर्ड

बतौर ओपनर  भारत के लिए सर्वाधिक वनडे रन

15,310 – सचिन तेंदुलकर (340 पारी)

9,147* – रोहित शर्मा (186 पारी)

9,146 – सौरव गांगुली (236 पारी)

7,240 – वीरेंद्र सहवाग (202 पारी)

6,793 – शिखर धवन (164 पारी)

Oct 23, 2025 09:14 (IST)

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियाय में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

रोहित शर्मा ने दो रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 1000 वनडे रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

Oct 23, 2025 09:13 (IST)

IND vs AUS Live Score बाल- बाल बचे रोहित शर्मा

तीसरे ओवर की पहली गेंद पर रन आउट होने से बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, रन आउट हो सकते थे. गिल ने बाहर की लेंथ गेंद को कट किया था प्वाइंट पर खेला था. दोनों भागकर रन लेना चाहते थे. लेकिन गिल ने मना किया, तब तक थ्रो लगा नॉन स्ट्राइक पर, लेकिन बाल-बाल बच गए, डाइव लगाकर रोहित ने खुद को क्रीज के अंदर तक पहुंचाया.

Oct 23, 2025 09:10 (IST)

IND vs AUS Live Score: संभल कर खेल रहे हैं रोहित शर्मा

हेज़लवुड के खिलाफ रोहित शर्मा दूसरे ओवर में कोई रन नहीं बना सके. रोहित संभल कर खेल रहे हैं. 

भारत 1/0 (2.0 ओवर)

Oct 23, 2025 09:05 (IST)

IND vs AUS Live Score: रोहित शर्मा ने अपना खाता खोला

रोहित शर्मा ने अपना खाता खोल लिया है. पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 रन है. 

भारत 1/0 (1 ओवर)

Oct 23, 2025 09:00 (IST)

IND vs AUS Live Score: भारतीय पारी का आगाज, रोहित और गिल क्रीज पर

दूसरे वनडे में टॉस हारने के बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने आई है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल बतौर ओपनर क्रीज पर पहुंच चुके हैं. रोहित शर्मा पर दवाब होगा. मिचेल स्टार्क गेंदाबाजी करने के लिए तैयार हैं. और महामुकाबला शुरू हो चुका है. 

Oct 23, 2025 08:54 (IST)

IND vs AUS Live Score: कुलदीप यादव को नहीं मिली इलेवन में जगह, वसीम जाफर ने किया रिएक्ट

"एक ऐसा खिलाड़ी जो मैच विनर हो और विश्व कप की प्लेइंग इलेवन में पक्का हो, उसे विश्व कप से पहले हर मैच में खेलना चाहिए, अगर वो टीम में है, चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों. उसका आत्मविश्वास और लय बरकरार रखें".

Oct 23, 2025 08:45 (IST)

IND vs AUS Live Score: एडम गिलक्रिस्ट की रोहित शर्मा के साथ सेल्फी

Oct 23, 2025 08:37 (IST)

IND vs AUS Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया इलेवन

मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

Oct 23, 2025 08:34 (IST)

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले अब भारत बल्लेबाजी करेगा. 

Oct 23, 2025 08:27 (IST)

IND vs AUS Live Score: एडिलेड में कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड देख थर-थर कांपेंगे कंगारू

इस मैदान पर कोहली 12 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 65 की औसत के साथ कुल 975 रन दर्ज है. इस मैदान पर कोहली ने 5 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं. वहीं, वनडे में कोहली ने एडिलेड में दो शतक लगाए हैं.  एडिलेड में आग उगलता है कोहली का बल्ला

Oct 23, 2025 08:22 (IST)

IND vs AUS Live Score: एडिलेड में पिछले 17 सालों से अजेय रही है टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में अब तक 15 मुकाबले हुए हैं. इसमें भारत ने 15 मैच खेले हैं और 9 में उसे जीत मिली है. एडिलेड ओवल में भारत का जीत प्रतिशत 60.00 है. इस मैदान पर भारत सिर्फ 5 मैच हारा है और एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं आया है. बात अगर ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने अभी तक इस मैदान पर कुल 54 वनडे खेले हैं और 37 में उसे जीत मिली है, जबकि 17 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 68.51 का है.

Oct 23, 2025 08:21 (IST)

IND vs AUS Live Score: एडिलेड में कैसा रहेगा मौसम

दूसरे वनडे में भी बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, बीते कुछ दिनों में एडिलेड में बारिश जरूर हुई है और बारिश के चलते भारतीय टीम का प्रैक्टिस सेशन भी प्रभावित हुआ है.

Oct 23, 2025 08:19 (IST)

IND vs AUS Live Score: दोनों टीमें इस प्रकार है

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स केरी, कूपर कोनोली, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

Oct 23, 2025 08:18 (IST)

IND vs AUS Live Score: सीरीज बराबर करने उतरेगा भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाने वाला है. पर्थ में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम को दूसरे वनडे में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. दूसरे वनडे में भी सबकी नजर किंग कोहली पर होगी. कोहली का रिकॉर्ड एडिलेड में शानदार रहा है. इस मैदान पर कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक लगाए हैं. विराट के अलावा रोहित शर्मा पर भी सबकी नजर रहेगी. दोनों बल्लेबाज पहले वनडे में फ्लॉप रहे थे. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections में साजिश रचने वाली Sigma Gang का सफाया, बिहार DGP ने दी जानकारी