India vs Australia Final, World Cup 2023: कैसी है अहमदाबाद की पिच? टॉस निभाएगा अहम रोल, रोहित शर्मा ने दिया जवाब

IND vs AUS WC 2023 Final: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस अहम मुकाबले से पहले इस बात का जवाब दिया है कि जिस पिच पर मैच होगा, उसका मिजाज क्या है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कैसी है अहमदाबाद की पिच? टॉस निभाएगा अहम रोल, रोहित शर्मा ने दिया जवाब

Rohit Sharma Press Conference: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के पास ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप 2003 की फाइनल हार का बदला लेने का मौका होगा, जबकि टीम इंडिया के पास तीसरा बार वनडे चैंपियन बनने का भी अहम मौका होगा. दुनिया भर के फैंस की नजरें इस बात पर भी लगी होंगी कि अहमदाबाद में होने वाले इस अहम मुकाबले के लिए पिच कैसी होगी. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस अहम मुकाबले से पहले इस बात का जवाब दिया है कि जिस पिच (Narendra Modi Stadium Pitch Report) पर मैच होगा, उसका मिजाज़ क्या है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2023 फाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma on Narendra Modi Stadium Pitch) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लेकर पत्रकारों के सवाल के जवाब दिए हैं. रोहित शर्मा ने पिच को लेकर कहा,"ट्रैक पर थोड़ी घास है. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच का विकेट काफी सूखा था. मेरी समझ के अनुसा, यह धीमी गति की पिच होगी. हम कल पिच देखेंगे और आकलन करेंगे. साथ ही तापमान थोड़ा कम हो गया है. मुझे नहीं पता कि ओस कितना प्रभाव डालेगी. मुझे नहीं लगता कि टॉस कोई बड़ी भूमिका निभाएगा."

Advertisement

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के दौरान पिच को लेकर सवाल उठे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि भारतीय स्पिनरों को फायदा देने के लिए प्रमुख मैच 'इस्तेमाल की गई' पिचों पर खेले जा रहे हैं. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी पिच को लेकर अपनी बात कही थी.

Advertisement

पैट कमिंस ने कहा,"मैं एक महान पिच रीडर नहीं हूं, लेकिन यह काफी मजबूत दिख रही थी. उन्होंने इस पर केवल पानी दिया है, इसलिए हां, इसे 24 घंटे और दें और देखें, लेकिन यह एक बहुत अच्छा विकेट दिखता है. हां, इसका इस्तेमाल पहले भी किया जा चुका है.

Advertisement

बता दें, भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है. भारत टीम ने लीग स्टेज में खेले सभी 9 के 9 मुकाबले अपने नाम किए हैं. भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया था. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया है, जिसे विश्व कप के अपने शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था,  लेकिन इसके बाद कंगारू टीम ने शानदार वापसी की. ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर विश्व कप फाइनल में जगह बनाई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही मजबूत टीमें हैं, ऐसे में फाइनल मुकाबला कांटे का होने वाला है.

Advertisement

जारी है...

यह भी पढ़ें: India vs Australia Final, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या होगी भारत की प्लेइंग XI, रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब

यह भी पढ़ें: World Cup Final India vs Australia: अहमदाबाद की पिच क्या असर दिखाएगी, मौसम कैसा रहेगा, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ

Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?
Topics mentioned in this article