IND vs AFG: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs अफगानिस्तान मैच का लाइव प्रसारण

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 का 33वां मुकाबला आगामी तीन अक्टूबर यानी बुधवार को भारत और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अबुधाबी:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का 33वां मुकाबला आगामी तीन अक्टूबर यानी बुधवार को भारत (India) और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan National Cricket Team) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में जबरदस्त फॉर्म में चल रही अफगान टीम के खिलाफ भारतीय टीम को सेमीफाइनल के रेस में बनें रहने के लिए हर हाल में जीत हासिल करना ही होगा. T20 वर्ल्ड कप 2021 में अबतक भारतीय टीम अपने कद के अनुसार प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही है. बीते 24 अक्टूबर को टीम को पहले चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके पश्चात् विराट सेना को अपने दूसरे मुकाबले में बीते 31 अक्टूबर को भी हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में कीवी टीम ने एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम को शिकस्त दी. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरह से भारतीय बैटर फेल हुए हैं उसे देखते हुए क्रिकेट विशेषज्ञ भारतीय बल्लेबाजों के तकनीक पर सवाल उठा रहे हैं. फिलहाल भारतीय टीम अपने तीसरे मुकाबले पर नजर गड़ाए हुए है. ऐसे में आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट की जानकारी के बारे में-

भारत और अफगानिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप 2021 का मैच कहां खेला जाएगा?

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाला कल का मुकाबला अबु धाबी स्थित शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. 

ENG vs SL: दो खिलाड़ियों ने मिलकर लपका करिश्माई कैच, अंपायर और बल्लेबाज के उड़े होश, देखें Video

T20 वर्ल्ड कप 2021 में कब आमने-सामने होगी भारत और अफगानिस्तान की टीम?

भारत और अफगानिस्तान की टीम T20 वर्ल्ड कप 2021 के 33वें मुकाबले के लिए तीन नवंबर यानी कल मैदान में आमने-सामने होगी. 

भारत और अफगानिस्तान का मैच कितने बजे से खेला जाएगा?

भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला शाम 07:30 बजे से शुरू होगा. वहीं टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे आएंगे.

Advertisement

भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जानें वाले कल के मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.

भारत और अफगानिस्तान मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत और अफगानिस्तान मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देखने को मिलेगी.

'चहल को T20 WC की टीम में न रखना बड़ी गलती', इमरान ताहिर ने भारतीय टीम के खराब परफॉर्मेंस पर किया रिएक्ट

Advertisement

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती और सूर्यकुमार यादव. 

Advertisement

अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), असगर अफगान, फरीद अहमद, गुलाबदीन नायब, हामिद हसन, हश्मतुल्लाह शहीदी, हजरतुल्लाह जजई, करीम जन्नत, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नवीन-उल-हक, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), राशिद खान और उस्मान गनी. 

Advertisement

T20 वर्ल्ड कपः क्या कह गए कोहली जिससे मच गया बवाल?

. ​

Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत