भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) 1 रन|

4.5 ओवर (1 रन) लेग बाई|


4.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

4.3 ओवर (0 रन) लेग साइड की ओर स्वीप शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| गेंद की लाइन और टर्न से चकमा खा गए| इसी बीच बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल पाया|

4.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी बीच मिस फील्ड भी देखने को मिली यहाँ पर!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| वहां खड़े फील्डर रोहित शर्मा से हुई मिसफील्ड और उसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया|

4.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|

सुंदर 

3.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| कोई रन नहीं हुआ|

3.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर गैप में शॉट खेला| फील्डर बॉल के पीछे भागे| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|

3.4 ओवर (4 रन) चौका!! लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर पूरी तरह से लीन करते हुए कवर्स की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोरे|

3.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली| बल्लेबाज़ ने इसे सीधे बल्ले से खेल दिया था|

3.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं आ सका|

3.1 ओवर (1 रन) इस बार पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

अक्षर पटेल गेंद लेकर आये हैं...

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार पैड्स लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे परख लिया और हलके हाथों से ऑन साइड पर मोड़ दिया और एक रन भाग लिया| 3 के बाद 14/0 अफगानिस्तान|

2.5 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! मिड ऑफ़ पर शिवम दुबे से एक बड़ा मौका छूट गया| अपने दाहिने तरफ जाते हुए गेंद को लपकने का प्रयास किया लेकिन गेंद हाथों में आकर छलक गई और ज़मीन पर जा गिरी| कप्तान इब्राहिम को मिला जीवनदान| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गुड लेंथ गेंद को मिड ऑफ़ के ऊपर से मारना चाहते थे लेकिन एलिवेशन नहीं मिल सका| गेंद फील्डर के दायें तरफ हवा में तो गई लेकिन उसे लपका नहीं गया|

2.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| कोई रन नहीं हुआ|

2.3 ओवर (1 रन) सिंगल, फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|

2.2 ओवर (4 रन) चौका! ऊपर से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और कट किया थर्ड मैन के ऊपर से चार रनों के लिए|

2.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

2.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! पहली अतिरिक्त गेंद इस मुकाबले की आई है| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ को छोड़ते हुए कीपर के पास गई जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|

1.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

1.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| इधर बल्लेबाजों ने भागकर एक रन पूरा किया|

1.4 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ रहमानुल्लाह गुरबाज ने आठवीं गेंद पर बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! इस बार आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जोर से बल्ला घुमाया| मिड विकेट की ओर गैप में शॉट खेला| जिसके बाद बॉल तेज़ी से गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

1.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया| आगे का काम फील्डर ने कर दिया| रन का कोई मौका यहाँ पर भी नहीं बन सका| अभी तक भारत ने दबाव बनाए रखा है|

1.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! पहला रन यहाँ पर अफगानिस्तान टीम के लिए कप्तान इब्राहिम जादरान के बल्ले से आता हुआ!! इस बार आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया और रन लेने भागे| इसी बीच फील्डर ने बॉल को पकड़ना चाहा लेकिन गेंद उनके हाथ में आई नहीं और बल्लेबाज़ तेज़ी से क्रीज़ में आ गए|

1.1 ओवर (0 रन) मुकेश कुमार ने भी अपने ओवर की शुरुआत डॉट गेंद के साथ की है!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेला| गैप में नहीं गई गेंद| रन नहीं आ सका|

दूसरे छोर से गेंद लेकर मुकेश कुमार आये हैं...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई मेडेन ओवर की समाप्ति!! फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया लेकिन फील्डर वहां मौजूद थे| इस लिए रन नहीं मिल पाया|

0.5 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने देखा और ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई| बॉल कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका|

0.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले के कवर की ओर पुश किया| बॉल टप्पा खाकर फील्डर के पास गई| रन लेने का मौका नहीं बन पाया|

0.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| अभी तक अफगानिस्तान का खाता नहीं खुला है|

0.2 ओवर (0 रन) इनस्विंग गेंद इस बार अर्शदीप ने ऊपर की ओर डाली| बल्लेबाज़ ने फ्रंट फुट से मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गेंद टप्पा खाकर फील्डर के पास गई| रन नहीं हुआ|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया| रन नहीं मिल पाया|

ओह!!! साईट स्क्रीन के ठीक पीछे से एक नीली रौशनी निकलकर आ रही थी जिसकी वजह से मुकाबला फिलहाल रुका हुआ है| बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज को उससे दिक्कत हो रही थी| ग्राउंड स्टाफ ने फिलहाल के लिए उसे छुपा दिया है और अब मैच शुरू होने को है|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारत की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान के कन्धों पर होगा| वहीँ भारत के लिए पहला ओवर लेकर अर्शदीप सिंह तैयार...

...राष्ट्रगान जारी है...

पिच रिपोर्ट - दीप दास गुप्ता पिच के बारे में बात करने आये| उन्होंने पहले बताया कि इस मैदान की बाउंड्री काफी बड़ी है| जिसमें सामने की तरफ 76 मीटर है और दायें और बाएँ ओर की बाउंड्री 65 मीटर और 67 मीटर है। निक नाइट भी उनके साथ जुड़ते हैं और कहते हैं कि इस पर हरे रंग की घांस देखने को मिल रही है यानी ये शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ और बाद में स्पिनरों को मदद प्रदान करेगी। अंत में कह गए कि अफगानिस्तान के स्पिनर्स इसका अधिक फायदा उठा सकते हैं|

(playing 11 ) अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन) - रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नैब, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी|

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

इब्राहिम जादरान ने टॉस पर बात करते हुए कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे| अब हमें बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाना होगा ताकि उनपर दबाव डाला जा सके| ये हमारे लिए एक बड़ा मौका है खुद को टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने का और हम उसे और बेहतर करना चाहेंगे| जाते-जाते कह गए कि हम यहाँ पर सकारात्मक क्रिकेट खेलने को देखेंगे|

टॉस जीतकर बात करने आए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे रोहित ने कहा कि इसकी कोई ख़ास वजह नहीं है लेकिन हम यहाँ पर चेज़ करने को देख रहे हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम आने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारीयों में लगे हुए हैं|

टॉस – काफ़ी ज्यादा शोरो गुल के बीच सिक्का उछला, भारत ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...

वहीँ टीम इंडिया की तरफ से इस मुकाबले में रोहित शर्म के अनुभव के साथ-साथ शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन और रिंकू सिंह का जलवा देखने को मिलेगा जबकि गेंदबाजी में काफी कुछ अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, रवी बिश्नोई और कुलदीप यादव के ऊपर निर्भर करेगा| वहीँ दूसरी तरफ मेहमान टीम अफगानिस्तान में नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अलीखिल, रहमानुल्लाह गुरबाज और खुद कप्तान इब्राहिम पर बल्लेबाज़ी का दारोमदार होगा| जबकि गेंदबाजी में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों के सामने मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी जैसे फिरकी गेंदबाजों का चैंलेंज रहने वाला है| ऐसे में मोहाली की इस हाई स्कोरिंग विकेट पर गेंद और बल्ले के बीच एक घमासान जंग देखने को मिलेगी ये तो तय है| अब बस देखने ये है कि यहाँ से कौन सी टीम जीत के साथ श्रृंखला का आगाज़ करती है और किसके हाथ लगती है हार|

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में होने जा रहा है!!! ऐसे तो ये साल है टी20 वर्ल्ड कप का और ऐसे में क्रिकेट जगत की सभी बड़ी टीमें इसकी तैयारी में लग गई हैं| तो भला इस फ़ॉर्मेट की दो सबसे शानदार टीम इंडिया और अफगानी टीम के शेर कैसे इस रेस में पीछे रह सकतें हैं| जी हाँ दोस्तों, समय है एक झन्नाटेदार टी20 सीरीज का जहाँ एक तरफ होगी रोहित शर्मा एंड कम्पनी तो दूसरी तरफ इब्राहिम जादरान अपनी टीम लेकर भारत से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...मैच डे...