22 hours ago

India vs South Africa, U19 3rd Youth ODI: जैसी उम्मीद थी, वैसा ही हुआ और होना भी था. बेनोनी में बुधवार को खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में बारतीय जूनियरों ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम को 233 रनों के विशाल अंतर से बुरी तरह से रौंद दिया. सच यही है कि भारत की जीत पहली पाली में कप्तान वैभव सूर्यवंशी और दूसरे ओपनर एरॉन जॉर्ज के शानदार शतकों से बनाए गए 393 रनों ने ही सुनिश्चित कर दी थी. लेकिन यह स्कोर मेजबान जूनियर टीम के लिए उम्मीद से कहीं ज्यादा ही बड़ा साबित हुआ. इस स्कोर का पीछा करते हुए मेजबान जूनियर के हालात कितने बुरे रहे, यह आप इससे समझ सकते हैं कि पूरी टीम 160 रनों पर ही सिमट गई. उसका एक भी बल्लेबाज अर्द्धशतक तक नहीं जड़ सका. भारतत के लिए किशन कुमार सिंह ने 3 और मोहम्मद एनान ने दो  विकेट लिए.

पहली पाली में भारत ने मेजबानों के सामने जीत के लिए 394 रनों का विशाल स्कोर लक्ष्य दिया. भारत के इस विशाल स्कोर का आधार कप्तान वैभव सूर्यवंशी (127) और साथी ओपनर एरॉन जॉर्ज (118) के तूफानी शतक रहे. खासतौर पर लेफ्टी आतिशी वैभव ने स्थानीय फैंस का जमकर मनोरंजन किया. उन्होंने सिर्फ 74 गेंदों पर 9 चौकों और 10 छक्कों से 127 रन बनाए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी की. इनके आउट होने के बाद किसी बल्लेबाज ने अर्द्धशतक भी नहीं बनाया, लेकिन असर इतना बड़ा रहा कि भारतीय जूनियर कोटे 50 ओवरों में 393 रन बनाने में सफल रहे. भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया था, लेकिन वैभव और एरॉन जॉर्ज ने इसे गलत फैसले में तब्दील कर दिया. 

Jan 07, 2026 19:34 (IST)

RSAU19 vs INDU19 3rd Youth ODI: दक्षिण अफ्रीका की हार औपचारिकता है!

भारतीय जूनियरों ने दक्षिण अफ्रीका को 233 रनों से रौंदा, वैभव का तूफानी शतक, जॉर्ज की भी  सेंचुरी

Jan 07, 2026 18:18 (IST)

RSAU19 vs INDU19 • 3rd Youth ODI: मेजबान टीम की हवा निकली

भारतीय जूनियर टीम द्वारा दिए गए 394 रनों के लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की हवा निकल गई है...मेजबान टीम ने सिर्फ 50 रन पर ही 5  विकेट गंवा दिए हैं

Jan 07, 2026 17:37 (IST)

India vs South Africa, U19 3rd Youth ODI Live Updates: दक्षिण अफ्रीका की बैटिंग शुरू

 बिनोनी में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में मेजबान दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम सीरीज के तीसरे वनडे में भारतीय जूनियरों से मिले 394 रनों का पीछा कर रही है. 

Jan 07, 2026 17:04 (IST)

India Under-19 tour of South Africa, 2026 Live: भारत का विशाल स्कोर

वैभव सूर्यवंशी और एरॉन जॉर्ज के शतक, भारतीय जूनियरों ने खड़ा किया विशाल स्कोर.  बिनोनी में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में भारत ने मेजबानों के सामने जीत के लिए 394 रनों का विशाल स्कोर लक्ष्य दिया है. भारत के इस विशाल स्कोर का आधार कप्तान वैभव सूर्यवंशी (127) और साथी ओपनर एरॉन जॉर्ज (118) के तूफानी शतक रहे. खासतौर पर लेफ्टी आतिशी वैभव ने स्थानीय फैंस का जमकर मनोरंजन किया. उन्होंने सिर्फ 74 गेंदों पर 9 चौकों और 10 छक्कों से 127 रन बनाए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी की. इनके आउट होने के बाद किसी बल्लेबाज ने अर्द्धशतक भी नहीं बनाया, लेकिन असर इतना बड़ा रहा कि भारतीय जूनियर कोटे 50 ओवरों में 393 रन बनाने में सफल रहे. 

Jan 07, 2026 16:28 (IST)

India Under-19 tour of South Africa, 2026 Live:

 भारत ने अपने सात विकेट गंवा दिए हैं. और फिलहाल टीम का स्कोर 44 ओवर बाद 7 विेट पर 343 रन है

Jan 07, 2026 15:55 (IST)

South Africa U19 vs India U19 Live: एरॉन जॉर्ज का भी शतक

बेनोनी में खेले जा रहे तीसरे जूनियर अंडर-19 मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी के बाद ओपनर एरॉन जॉर्ज ने भी शतक जड़ा है. उन्होंने 106 गेंदों पर 16 चौकों से 118 रन बनाए. अब भारत विशाल स्कोर की ओर बढ़ चा है 

Advertisement
Jan 07, 2026 15:08 (IST)

IND U19 vs SA U19 3rd Youth ODI Live: सूर्यवंशी-जॉर्ज की जोड़ी ने बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

अपनी 227 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप के साथ, वैभव सूर्यवंशी और एरॉन जॉर्ज की जोड़ी ने एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह जोड़ी अब यूथ वनडे में किसी भी भारतीय जोड़ी द्वारा सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप बन गई है. उन्होंने अंकुश बैंस और अखिल हेरवाडकर की जोड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले विकेट के लिए 218 रन बनाए थे.

Jan 07, 2026 14:57 (IST)

IND U19 vs SA U19 3rd Youth ODI Live: भारत को लगा पहला झटका, वैभव सूर्यवंशी पवेलियन लौटे

भारत को लगा पहला झटका, वैभव सूर्यवंशी 127 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वैभव सूर्यवंशी ने 64 गेंद में शतक पूरी किया और 9 चौके-10 छक्कों की मदद से 127 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दूसरी ओर उनके ओपनिंग साझेदार आरोन जॉर्ज ने बखूबी उनका साथ दिया और वो भी अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं.

Advertisement
Jan 07, 2026 14:41 (IST)

IND U19 vs SA U19 3rd Youth ODI Live: वैभव सूर्यवंशी का शतक

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में शतक जमाया है. इससे पहले उन्होंने मात्र 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, उनकी तूफानी बल्लेबाजी और ओपनिंग जोड़ीदार आरोन जॉर्ज के शानदार साथ की वजह से भारत ने 22 ओवर में 190 रन बना लिए

Jan 07, 2026 14:17 (IST)

Vaibhav Suryavanshi IND vs SA U19 Live: वैभव सूर्यवंशी मचा रहे कोहराम

पिछले तीन ओवर में कोई बॉउंड्री नहीं आने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से कोहराम मचाते हुए इस ओवर में दो छक्के जड़ दिए हैं.

Advertisement
Jan 07, 2026 14:09 (IST)

IndiaU19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Live Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी शतक की उम्मीद

भारतीय कप्तान वैभव सूर्यवंशी का बल्ला दूसरे मैच के बाद आज तीसरे वनडे में भी जमकर बोल रहा है, सूर्यवंशी से आज शतकीय पारी की उम्मीद है जिसके लिए उन्हें अभी भी 39 रनों की जरुरत है.

Jan 07, 2026 14:04 (IST)

IndiaU19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Live Updates: वैभव सूर्यवंशी को जीवनदान मिला

वैभव सूर्यवंशी को यहां जीवनदान मिला है, फिलहाल दोनों ओपनर धनदार ले में दिख रहे हैं और अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. 

Advertisement
Jan 07, 2026 13:57 (IST)

IndiaU19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Live: विस्फोट के बाद अब संभल के आगे बढ़ रहे हैं वैभव और जॉर्ज

पहले पावरप्ले में विस्फोटक बल्लेबाजी करने के बाद दोनों बल्लेबाज अब सधे हुए कदमों के साथ आगे बढ़ रहे हैं. टीम का स्कोर 11.3 ओवरों में 115/0 रन है. वैभव सूर्यवंशी 57 और एरोन जॉर्ज 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Jan 07, 2026 13:54 (IST)

IndiaU19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Live: एरोन जॉर्ज ने पूरा किया फिफ्टी

एरोन जॉर्ज ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है. मौजूदा समय में वह 35 गेंद में 148.57 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. इस बीच उनके बल्ले से 10 चौके निकले हैं. 

Jan 07, 2026 13:51 (IST)

IndiaU19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Live: भारतीय टीम ने पहले पावरप्ले में ठोके 111 रन

भारतीय टीम के शुरुआती 10 ओवर समाप्त हो गए हैं. ब्लू टीम ने शुरुआती 10 ओवर में 111/0 रन बनाए हैं. वैभव सूर्यवंशी 28 गेंद में 56 और एरोन जॉर्ज 33 गेंद में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Jan 07, 2026 13:48 (IST)

IndiaU19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Live: अर्धशतक से 8 रन दूर एरोन जॉर्ज

एरोन जॉर्ज भी अच्छे टच में नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने 29 गेंदों का सामना किया है. इस बीच उनके बल्ले से 144.82 की स्ट्राइक रेट से 42 रन निकले हैं. वह अर्धशतक से 8 रन दूर हैं. 

Jan 07, 2026 13:46 (IST)

IndiaU19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Live: भारत के 100 रन हुए पूरे

भारतीय टीम ने 100 रन के आंकड़े को छू लिया है. इस आंकड़े तक पहुंचने में टीम को 8.5 ओवर लगे हैं. वैभव सूर्यवंशी 27 गेंद में 55 और एरोन जॉर्ज 27 गेंद में 42 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. 

Jan 07, 2026 13:40 (IST)

IndiaU19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Live: वैभव सूर्यवंशी ने 24 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने अर्धशतक पुरा कर लिया है. फिलहाल वह 24 गेंद में 53 रन बनाकर नाबाद हैं. इस बीच उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले हैं. टीम को स्कोर 7.4 ओवरों में 87/0 रन है. 

Jan 07, 2026 13:37 (IST)

IndiaU19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Live: माइकल के 1 ओवर में वैभव ने कूट डाले 21 रन

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पारी का 7वां ओवर लेकर आए माइकल क्रुइसकैम्प के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी बेहद विस्फोटक नजर आए. इस ओवर में भारतीय स्टार ने 2 चौके, 2 छक्के और 1 सिंगल की मदद से कुल 21 रन बटोरे.  

Jan 07, 2026 13:31 (IST)

IndiaU19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Live: बैसन, एनटांडो और माइकल की जमकर हो रही है धुनाई

विपक्षी टीम के गेंदबाजों का हाल बेहाल है. शुरुआती 6 ओवरों में जे जे बैसन ने 2 ओवर में 21, एनटांडो सोनी ने 3 ओवर में 30 और माइकल क्रुइसकैम्प ने 1 ओवर में 15 रन लुटाए हैं. 

Jan 07, 2026 13:28 (IST)

IndiaU19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Live: वैभव से भी खतरनाक नजर आ रहे हैं एरोन जॉर्ज

भारतीय युवा जांबाजों ने शुरूआती 6 ओवरों में 61 रन ठोके हैं. वैभव सूर्यवंशी (28) की तरह ही एरोन जॉर्ज (30) भी प्रचंड लय में नजर आ रहे हैं. 

Jan 07, 2026 13:23 (IST)

IndiaU19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Live: बेनोनी में धूम मचा रहे हैं वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज

बेनोनी में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं. उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुरुआती 5 ओवरों में बी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 48 रन बटोर लिए हैं. जॉर्ज 14 गेंद में 19, जबकि वैभव 16 गेंद में 27 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. 

Jan 07, 2026 13:12 (IST)

IndiaU19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Live: वैभव सूर्यवंशी की धुआंधार बल्लेबाजी

वैभव सूर्यवंशी की धुआंधार बल्लेबाजी की शुरुआत हो चुकी है, अबतक के 3 ओवर के खेल में भारत ने 29 रन बना लिए हैं जिसमे वैभव ने 9 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 रन बनाये हैं, दूसरी ओर आरोन जॉर्ज भी बखूबी साथ निभा रहे हैं. 

Jan 07, 2026 13:02 (IST)

IndiaU19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Live: वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज क्रीज़ पर

वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज क्रीज़ पर हैं और पहले ओवर मे वैभव ने एक चौका लगाया और ओवर में 7 रन आये.

Jan 07, 2026 12:48 (IST)

IndiaU19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Live: दूसरे यूथ वनडे मैच में वैभव ने 24 गेंदों में 1 चौके और 10 छक्कों लगाए थे

बेनोनी में दूसरे यूथ वनडे मैच में कप्तान वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया. बारिश से बाधित मुकाबले में अफ्रीकी टीम से मिले 246 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को वैभव ने तूफानी शुरुआत दिलाई. वैभव ने 24 गेंदों में 1 चौके और 10 छक्कों के दम पर 68 रनों की पारी खेली.

Jan 07, 2026 12:37 (IST)

IndiaU19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Live: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस

भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाजी का लिया फैसला

Featured Video Of The Day
Varanasi: Dalmandi की अवैध इमारतों पर चले हथौड़े, रास्ता चौड़ा करने के लिए हुई कार्रवाई | UP NEWS
Topics mentioned in this article