IndiaU19 vs South Africa U19 1st Youth ODI; Vaibhav Suryavanshi: भारतीय अंडर-19 टीम ने ने बेनोनी के विलोमूर पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 25 रनों से जीत दर्ज की है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 300 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफ्रीकी टीम ने 27.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए लिए थे. तभी बारिश आई और इसके चलके मैच रोकना पड़ा. आखिरी तक मैच शुरू नहीं हो पाया और भारत ने डीएलएस मेथड ने 25 रनों से मैच अपने नाम किया.
एक वक्त ऐसा था जब टीम इंडिया को शुरुआती झटके लगे थे और वैभव का भी बल्ला नहीं चला था और वो 11 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए थे, लेकिन चार विकेट जल्दी गिरने के बाद हरवंशी पंगलिया और आरएस अंबरीश की जोड़ी ने टीम को संभाला और 67 पर चार विकेट से स्कोर को आगे बढ़ाते हुए 200 रन के पार पहुंचाया. इस दौरान इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 153 गेंदों में 140 रनों की पार्टनरशिप हुई.
भारत की कप्तानी 14 साल के बैटिंग सेंसेशन वैभव सूर्यवंशी कर रहे हैं, क्योंकि रेगुलर कप्तान आयुष म्हात्रे और वाइस-कैप्टन विहान मल्होत्रा कलाई की चोट के कारण बाहर हैं. यह सीरीज ICC U19 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए ड्रेस रिहर्सल का काम करेगी. दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की कप्तानी मुहम्मद बुलबुलिया कर रहे हैं.
टीमें:
भारत U19 (प्लेइंग XI): आरोन वर्गीस, वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद एनान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल
दक्षिण अफ्रीका U19 (प्लेइंग इलेवन): जोरिक वान शल्कविक, अदनान लागाडियन, मुहम्मद बुलबुलिया (कप्तान), जेसन राउल्स, अरमान मनैक, पॉल जेम्स, बैंडिले मबाथा, लेथाबो फाहलामोहलाका (विकेटकीपर), जे जे बैसन, बयांदा मजोला, एनटांडो सोनी
1st Youth ODI Highlights: India Vs South Africa Straight from Willowmoore Park, Benoni
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score: DLS मेथड से भारत जीता
भारत ने मैच अपने नाम कर लिया है. DLS मेथड से टीम इंडिया 25 रन से मैच अपने नाम करने में सफल हुई.
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score: कोई अपडेट नहीं
मैच अभी भी रूका हुआ है. बारिश के चलते ही. बारिश कब बंद होगी और मैच कब दोबारा शुरू होगा, इसको लेकर कोई अपडेट नहीं है.
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score: अब बारिश आ गई है
पहले लाइटनिंग की आशंका थी और अब बारिश के चलते मैच रोक दिया गया है. 27.4 ओवरों के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 148/4 है. उसे अभी भी जीत के लिए 153 रन चाहिए.
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score: मैच रोक दिया गया है
लाइटनिंग के चलते मैच रोक दिया गया है. हालांकि, मैच रोके जाने से पहले तक अरमान मानक और जोरीच वान शल्कविक की साझेदारी टूट चुकी थी. अरमान मानक रन आउट हुए थे. वो अर्द्धशतक से चूक गए थे और 46 रन बनाकर आउट हुए. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 153 रन चाहिए.
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score: भारत को चौथे विकेट की तलाश
जोरीच वान शल्कविक और अरमान मनैक के बीच चौथे विकेट के लिए साझेदारी 50 पार की हो चुकी है. जोरीच वान शल्कविक अपना अर्द्धशतक जड़ चुके हैं जबकि अरमान मनै धीरे-धीरे अपने पचासे की ओर बढ़ रहे हैं.
25.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 132/3
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score: ट्रैक पर अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका ने 100 का स्कोर पार कर लिया है. अरमान मनैक और जोरीच वान शल्कविक रन चेज को वापस पटरी पर लाने के प्रयास में है. जोरीच वान शल्कविक अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. भारत को यहां पर एक विकेट की तलाश है.
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score: 100 के करीब अफ्रीकी टीम
अफ्रीकी टीम 100 के करीब है. हालांकि, वह अभी भी लक्ष्य से काफी दूर है. लेकिन उसका रन रेट बेहतर है. भारत को यहां पर एक और विकेट की तलाश है. अभी एक छोर से आरएस अंब्रिश हैं और दूसरे से खिलान पटेल.
15.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 84/3
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score: अब खिलान पटेल ने किया शिकार
भारत को तीसरी सफलता मिली. अब खिलान पटेल ने शिकार किया है. जेसन राउल्स को जाना होगा. मोहम्मद एनान ने कैच लपका. जेसन राउल्स 13 गेंदों में 16 रन बना पाए.
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score: दीपेश ने दिलाई दूसरी सफलता
भारत को दीपेश ने दूसरी सफलता दिलाई है. मोहम्मद बुलबुलिया का शिकार किया. बोल्ड हुए. मुहम्मद बुलबुलिया 7 गेंद में 5 रन बनाकर आउट.
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score: दीपेश ने दिलाई सफलता
भारत को दीपेश ने पहली सफलता दिलाई है. दीपेश ने अदनान लगाडियन को अपना शिकार बनाया. खिलान पटेल ने कैच लपका. अदनान लगडियन 15 गेंद में चार चौकों के दम पर 19 रन बनाकर आउट हुए.
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score: भारत को विकेट की तलाश
भारत को विकेट की तलाश है. दीपेश से उम्मीदें हैं. अभी एक छोर से दीपेश हैं और दूसरे छोर से हेनिल पटेल. 3 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 24 रन बना लिए हैं.
3.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 24/0
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score: भारत ने बनाए 300
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score:50 ओवर पूरे हुए. भारत ने 300 रन बना लिए हैं और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 301 का लक्ष्य मिला है. भारत ने पारी की आखिरी की दो गेंदों पर खिलान पटेल और हेनिल पटेल के विकेट गंवाए हैं. इससे पहले पिछले ओवर में भारत ने मोहम्मद ईनान का विकेट गंवाया था. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 301 रन बनाने होंगे.
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score: मैच फिर हुआ शुरू
मैच एक बार फिर शुरू हो चुका है. भारत ने 48 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए हैं. देखना होगा कि आखिरी दो ओवर में टीम इंडिया कितना स्कोर करती है.
48.0 ओवर: भारत 271/7
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score: लाइटनिंग की आशंका के कारण रुका खेल
बेनोनी के विलोमूर पार्क में लाइटनिंग की आशंका के कारण खेल रोक दिया गया है. अभी आसमान में काफी बादल छाए हुए हैं और इस समय थोड़ा अंधेरा लग रहा है. इंडिया U19 की पारी में अभी भी 16 गेंदें बाकी हैं.
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score: भारत ने 250 रन का आंकड़ा किया पार
टीम इंडिया ने बल्लेबाजी तेज कर दी है. 46 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और भारत ने 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score: भारत को लगा पांचवा झटका, आरएस अंबरीश 65 रन बनाकर लौटे पवेलियन
वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं. एक वक्त ऐसा था जब टीम इंडिया को शुरुआती झटके लगे थे और वैभव का भी बल्ला नहीं चला था और वो 11 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए थे, लेकिन चार विकेट जल्दी गिरने के बाद हरवंशी पंगलिया और आरएस अंबरीश की जोड़ी ने टीम को संभाला और 67 पर चार विकेट से स्कोर को आगे बढ़ाते हुए 204 तक पहुंचाया. इस दौरान इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 153 गेंदों में 140 रनों की पार्टनरशिप हुई.
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score: हरवंश पंगालिया और आरएस अंबरीश का अर्धशतक
टीम इंडिया ने मैच में वापसी कर लिया है, हरवंश पंगालिया और आरएस अंबरीश की जोड़ी ने अर्धशतक पूरा कर लिया है इसके साथ ही टीम अपने 200 रन के आंकड़े की ओर बढ़ रही है.
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score: भारत ने पार किया 100 रन का आंकड़ा, हरवंश पंगालिया और आरएस अंबरीश क्रीज़ पर
भारत ने अबतक 24 ओवर में 4 विकेट खोकर 105 रन बना लिए हैं, शुरुआती झटके के बाद आरएस अंबरीश और हरवंश पंगालिया 19 - 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score: भारत 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 68 रन
वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के चार खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं. भारत ने अबतक 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 68 रन बना लिए हैं.
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score: भारत को लगा चौथा झटका
भारत को लगा चौथा झटका, वेदांत त्रिवेदी भी लौटे पवेलियन
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score: भारत को लगा तीसरा झटका
भारत को लगा तीसरा झटका, वैभव सूर्यवंशी के बाद अभिज्ञान कुंडू लौटे पवेलियन
IND U19 vs SA U19 1st Youth ODI LIVE: वेदांत त्रिवेदी और अभियान कुंडू से अब उम्मीद
टीम इंडिया को शुरुआती 2 झटके लग चुके हैं और उसके बाद टीम ने बल्लेबाजी में वापसी की है. फिलहाल वेदांत त्रिवेदी 20 रन और अभियान कुंडू 5 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND U19 vs SA U19 1st Youth ODI LIVE: वैभव सूर्यवंशी बल्ले से नहीं कर पाए कमाल
कप्तान वैभव सूर्यवंशी के रूप में भारत को दूसरा झटका लग चुका है और जिस बात का डर था फैंस को वहीं देखने को मिला है. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला झटका आरोन वर्गीज के रूप में लगा और उसके बाद वैभव सूर्यवंशी भी मात्र 11 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं.
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score, Vaibhav Suryavanshi: कप्तान वैभव सूर्यवंशी मात्र 11 रन बनाकर लौटे पवेलियन
कप्तान वैभव सूर्यवंशी मात्र 11 रन बनाकर लौटे पवेलियन
IND U19 vs SA U19 1st Youth ODI LIVE: वैभव सूर्यवंशी पर कप्तानी का दिखेगा दबाव?
वैभव सूर्यवंशी पहली बार अंडर19 भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और ऐसे में उनकी बल्लेबाजी पर इसका कितना असर दीखता है ये देखने वाली बात होगी
India U19 vs South Africa U19 LIVE Score, Vaibhav Suryavanshi: टीम इंडिया की धीमी शुरुआत
वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में टीम इंडिया की शुरुआत अभी अच्छी नहीं हुई है और वैभव भी धीमी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं
India vs South Africa LIVE Score, U19 1st Youth ODI: टीम इंडिया को लगा पहला झटका
टीम इंडिया को लगा पहला झटका, बयंदा मजोला लौटे पवेलियन
India vs South Africa LIVE Score, U19 1st Youth ODI: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी कर रहे हैं भारत की कप्तानी
भारत की कप्तानी 14 साल के बैटिंग सेंसेशन वैभव सूर्यवंशी कर रहे हैं, रेगुलर कप्तान आयुष म्हात्रे और वाइस-कैप्टन विहान मल्होत्रा कलाई की चोट के कारण बाहर हैं.
India vs South Africa LIVE Score, U19 1st Youth ODI: अफ्रीका ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी
भारत के खिलाफ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला














