SA vs IND: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में बदलाव, देखें पूरा कार्यक्रम

India Tour of South Africa 2021: साउथ अफ्रीकी बोर्ड ने भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया है. बता दें कि भारतीय टीम दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाकर 3 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
साुथ अफ्रीका और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में बदलाव

India Tour of South Africa 2021: साउथ अफ्रीकी बोर्ड ने भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया है. बता दें कि भारतीय टीम दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाकर 3 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. गांधी-मंडेला टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जो पहले जोहान्सबर्ग में खेला जाने वाला  था अब यह टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जाएगा. बता दें कि सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. वहीं. पहला टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच सेंचुरियन में 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला जाना है. यह टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगा.

India vs Scotland: भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में पूरी करनी होंगी ये शर्तें

बात कें वनडे सीरीज की तो भारत की टीम साउथ अपफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा. दूसरा वनडे मैच 14 और तीसरा मैच 16 जनवरी को खेला जाना है. इसके अलावा टी-20 सीरीज का आगाज 19 जनवरी को तो वहीं दूसरा टी-20 मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा. तीसरा टी-20 मैच 23 जनवरी और सीरीज का आखिरी मैच 26 जनवरी को खेला जाएगा. 

Advertisement

महात्मा गांधी और मंडेला के सम्मान में गांधी-मंडेला सीरीज  दोनों देशों के बीच खेली जाती  है. टेस्ट सीरीज के विजेता नेल्सन मंडेला फ्रीडम ट्रॉफी घर ले जाएंगे. साउथ अफ्रीका के क्रिकेट निर्देशक ग्रीम स्मिथ ने कहा, "सीएसए साउथ अफ्रीका में भारत का स्वागत करने के लिए उत्साहित है, जो 1991 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से प्रवेश के बाद साउथ अफ्रीका के पहले भारत दौरे की 30 वीं वर्षगांठ का भी प्रतीक है. यह दौरा बीसीसीआई के साथ हमारे अद्वितीय संबंधों की पुष्टि करता है.''

Advertisement

हार्दिक पंड्या ने बीवी और बेटे के साथ शेयर की तस्वीर, लेकिन धोनी को देख फैन्स हुए गदगद, देखें Photos

Advertisement

पूरा शेड्यूल
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट: 17-21 दिसंबर, जोहान्सबर्ग
दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, सेंचुरियन
तीसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, केप टाउन

वनडे सीरीज
पहला वनडे: 11 जनवरी, पारली
दूसरा वनडे: 14 जनवरी, केप टाउन
तीसरा वनडे: 16 जनवरी, केप टाउन

Advertisement

टी20 सीरीज
पहला T20I: 19 जनवरी, केप टाउन
दूसरा T20I: 21 जनवरी, केप टाउन
तीसरा टी20: 23 जनवरी, पार्ली
चौथा टी20 मैच: 26 जनवरी, पार्ली

VIDEO:  ​आज भारत VS स्कॉटलैंड: टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की क्या हैं शर्तें ?

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results पर कांग्रेस: 'ये नतीजा गलत है, Election Commission में इसकी जांच करवाएंगे'
Topics mentioned in this article