अगले महीने विंडीज में खेले जाने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों ही टीमों की कप्तानी करेंगे. टेस्ट टीम में पहली बार घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बरसने वाले युवा यशस्वी जयसवाल को जगह मिली है, तो पुजारा को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. सेलेक्टरों ने पुजारा को इस दौरे से बाहर रखकर एक तरह से भविष्य की नीति का ऐलान कर दिया है, लेकिन हाल ही में WTC Final में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है. वहीं, चोट से उबरने की प्रक्रिया में जुटे केएल राहुल भी दोनों में से किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दोनों ही टीमों में जगह मिली है, तो उमरान मलिक को वनडे टीम में जगह दी गयी है. आप दोनों ही टीमों पर गौर फरमा लीजिए:
टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनाडकट और नवदीप सैनी.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दूल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनाडकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार
--- ये भी पढ़ें ---
* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली