श्रीलंकाई बल्लेबाज थिरिमाने पर लगा जुर्माना

श्रीलंकाई बल्लेबाज थिरिमाने पर लगा जुर्माना

लहिरू थिरिमाने ने भारत के विरुद्ध 62 रन की पारी खेली। (सौजन्य : AFP)

कोलंबो:

भारत-श्रीलंका सीरीज के पी. सारा ओवल में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को श्रीलंकाई बल्लेबाज लहिरू थिरिमाने पर मैच शुल्क का 30 फीसदी जुर्माना लगा दिया गया। उन पर यह जुर्माना अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर करने के कारण लगाया गया है।

आईसीसी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "थिरिमाने को अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर करने के कारण आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया।"

श्रीलंका की पहली पारी के 85वें ओवर में थिरिमाने को अंपायर ने कॉट बिहाइंड आउट दे दिया, लेकिन वह अंपायर के फैसले से संतुष्ट नजर नहीं आए और मैदान छोड़ने से पहले काफी देर तक क्रीज पर खड़े रहे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ईशांत शर्मा की गेंद पर थिरिमाने का कैच 62 रन के योग पर रिद्धिमान साहा ने विकेट के पीछे लपका।