India squad for Australia ODIs: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अलग-अलग टीम चुनी गई है. पहले 2 वनडे के लिए टीम मैनेजमेंट ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है तो वहीं दूसरी ओर तीसरे वनडे में सभी दिग्गज खिलाड़ियों को जगह मिली है. वहीं, वनडे सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम नहीं है जिसने इरफान पठान (Irfan Pathan) को निराश कर दिया है. भारत के पूर्व दिग्गज ने सोशल मीडिया मंच X पर रिएक्ट किया और सैमसन को लेकर अपनी बातें लिखी, इरफान ने सीधे तौर पर लिखा है कि , "यदि मैं संजू सैमसन की जगह होता तो काफी निराश होता." पूर्व भारतीय ऑलराउंडर के इन बातों को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.
अश्विन की हुई वापसी
बता दें कि अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है. अश्विन ने अपना अंतिम वनडे मैच जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका में खेला था. अगर अक्षर पटेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा तय की गई 28 सितंबर की समय सीमा तक फिट नहीं हो पाते हैं तो अश्विन को विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है.अक्षर श्रीलंका में खेले गए एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे. ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को भी तीनों मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है और वह विश्वकप के लिए एक अन्य विकल्प होंगे.
यह भी पढ़ें:
"पता नहीं भारत ऐसा क्यों कर रहा,..." एशिया कप फाइनल के बाद वसीम अकरम ने टीम इंडिया को दी वॉर्निंग
"""सर सिराज को SUV गिफ्ट कर दें.." फैन ने आनंद महिंद्रा से की अपील, तो मिला ऐसा दिल जीतने वाला जवाब
पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन ,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज