27 minutes ago

India vs New Zealand ODI Squad: शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है. बीसीसीआई कथित तौर पर वडोदरा, राजकोट और इंदौर में होने वाले मैचों के लिए टीम को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को वर्चुअल बैठक करेगा. मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. दावा है कि 18 महीने से एक भी मैच नहीं खेलने के बावजूद विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम से बाहर किया जा सकता है, वहीं शमी की वापसी संभव है. अनुभवी बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ कप्तान गिल के शामिल होने की उम्मीद है, जबकि फरवरी में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए उन्हें तरोताजा रखने के लिए सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है.

Jan 02, 2026 23:11 (IST)

India ODI squad live: संभावित टीम इंडिया

संभावित टीम: 1.शुभमन गिल (कप्तान) 2. रोहित शर्मा 3. विराट कोहली 4. ऋतुराज गायकवाड़ 5. केएल राहुल 6.ईशान किशन (विकेटकीपर) 7. रविंद्र जडेजा 8. वाशिंगटन सुंदर 9. कुलदीप यादव 10. मो. सिराज 11. हर्षित राणा 12. यशस्वी जायसवाल 13. प्रसिद्ध कृष्णा 14. सरफ़राज़ ख़ान/ ऋषभ पंत 15. शिवम दुबे 

Jan 02, 2026 23:10 (IST)

India ODI squad live: कितने बजे होगी बैठक

भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज़ के लिए चयनकर्ताओं की बैठक सुबह 10:30 बजे से होगी. देखना मजेदार होगा कि किन किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलती है और किन्हें नहीं.

Jan 02, 2026 23:09 (IST)

India ODI squad live: किन गेंदबाजों की होगा चयन

दूसरा महत्वपूर्ण पहलू तीन मैचों की सीरीज के लिए तेज गेंदबाजों का चयन है. टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने की संभावना है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या चयनकर्ता अन्य दो तेज गेंदबाजों (हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह) को भी आराम देते हैं. 

दोनों ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में हिस्सा लिया था.  सिराज को परिस्थितियों के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया था. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेशी सीरीज में टीम का हिस्सा थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया. 

उन्होंने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी के पहले चार चरण में भी नहीं खेला है, लेकिन हो सकता है कि वह हैदराबाद के लिए अंतिम तीन चरण में से दो में खेलें. पिछले वनडे विश्व कप (2023) तक नियमित रूप से टीम का हिस्सा रहने के बाद उन्हें 50 ओवर के प्रारूप से बाहर रखना समझ से परे है. 

मोहम्मद शमी की बात करें तो वह चोट से वापसी के बाद बंगाल के लिए सभी प्रारूपों में खेल रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिहाज से उनका समय अब बीत चुका है. शमी और चयन समिति के बीच संवाद भी विशेष रूप से स्पष्ट नहीं रहा है. 

Jan 02, 2026 23:01 (IST)

India ODI squad live: अजीत अगरकर के सामने दो अहम मुद्दे

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ सप्ताह पहले हुई सीरीज में जीत दर्ज करने वाली टीम में हालांकि कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति दो मुद्दों पर ध्यान दे सकती है. पहला मुद्दा पंत की दूसरे विकेटकीपर के रूप में स्थिति हो सकती है, क्योंकि ईशान किशन झारखंड के लिए मध्य क्रम में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और ध्रुव जुरेल ने भी घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए बड़ा शतक जड़ा है. 

अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर की पहचान टीम संयोजन के आधार पर खिलाड़ियों के चयन की है. टीम संयोजन के कारण ही उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए संजू सैमसन और किशन जैसे सलामी बल्लेबाजों को चुना है. वनडे प्रारूप में टीम को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर की जरूरत है. ऐसा विकेटकीपर जो पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने में सहज हो. 

पंत ने गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद से जुलाई 2024 से दिसंबर 2025 के बीच सिर्फ एक वनडे मैच खेला है. पिछले आठ वर्षों में केवल 31 वनडे मैच खेलना और 35 से कम का औसत होना इस जुझारू खिलाड़ी की क्षमता का सही प्रतिबिंब नहीं है. इसमें कोई शक नहीं कि प्रभाव के मामले में पंत किशन और जुरेल से कही बेहतर हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में गुवाहाटी टेस्ट में उनके शॉट चयन ने न तो मुख्य कोच और न ही चयन समिति को प्रभावित किया. इसके बावजूद उन्हें उचित मौका दिए बिना टीम से बाहर करना भी कुछ असहज सवाल खड़े कर सकता है. 

Jan 02, 2026 22:59 (IST)

India ODI squad live: पंत और सिराज को लेकर होगी सबसे अधिक चर्चा

न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शनिवार को जब चयनकर्ता 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन करने बैठेंगे तो ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा होने की संभावना है.

Jan 02, 2026 17:59 (IST)

IND vs NZ ODI Series 2026 squad announcement LIVE: बुमराह और पांड्या को आराम

2026 टी20 विश्व कप शुरू होने में कुछ ही हफ्ते बाकी हैं, ऐसे में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया जाएगा. देखना होगा कि हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह के लिए को भी मौका आराम दिया जा सकता है? या अर्शदीप बुमराह की गैरमौजूदगी में गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे.

Advertisement
Jan 02, 2026 17:58 (IST)

IND vs NZ ODI Series 2026 squad announcement LIVE: सरफराज खान को मिलेगी जगह?

सरफराज खान घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में गोवा पर मुंबई की शानदार जीत में सिर्फ 75 गेंदों में 157 रनों की शानदार पारी खेली थी. जबकि पूर्व खिलाड़ी और फैंस उन्हें शामिल करने की मांग कर रहे हैं, रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पिछले महीने रायपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले वनडे शतक के बाद चयन की रेस में आगे हैं और सरफराज को मौका मिलने की संभावना काफी कम है.

Jan 02, 2026 17:56 (IST)

IND vs NZ ODI Series 2026 squad announcement LIVE: सवाल मोहम्मद सिराज को लेकर भी है

एक और खिलाड़ी जिसका चयन अनिश्चित बना हुआ है वह हैं मोहम्मद सिराज. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर किए जाने से पहले, तेज गेंदबाज ने आखिरी बार अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के विदेशी दौरे के दौरान वनडे मैच खेला था. उन्होंने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी के पहले चार राउंड भी नहीं खेले, लेकिन आखिरी तीन राउंड में से दो में हैदराबाद के लिए खेल सकते हैं. बुमारह को आराम दिए जाने के चलते क्या सिराज की टीम में वापसी हो सकती है, यह देखना होगा.

Advertisement
Jan 02, 2026 17:55 (IST)

IND vs NZ ODI Series 2026 squad announcement LIVE: श्रेयस अय्यर कितने फिट?

श्रेयस अय्यर महीनों के रिहैब के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के करीब हैं. वनडे उप-कप्तान का चयन इस बात पर निर्भर करता है कि वह समय रहते फिट हो पाएंगे की नहीं. वर्तमान में बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में मौजूद अय्यर, दो महत्वपूर्ण मैच-सिमुलेशन सत्रों से गुजर रहे हैं. जबकि पहला आज (शुक्रवार) को हुआ, दूसरा सोमवार को होने वाला है. न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अंतिम मंजूरी पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करती है कि वह इन सत्रों को बिना किसी शारीरिक परेशानी के पूरा करते हैं या नहीं.

Jan 02, 2026 17:53 (IST)

IND vs NZ ODI Series 2026 squad announcement LIVE: क्या पडिक्कल बना पाएंगे जगह?

कल की बैठक में एक नाम जिसे आसानी से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता वह है देवदत्त पडिक्कल. कर्नाटक के बाएं हाथ के बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में हैं और उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में चार में से तीन मैचों में शतक जड़े हैं. हालांकि, अगरकर के नेतृत्व वाली समिति के लिए असली चुनौती यह है कि टॉप ऑर्डर में किसे रखा जाए, इसको लेकर होगी. यशस्वी जयसवाल और रुतुराज गायकवाड़ पहले से ही रेस में हैं. पहले से ही भरी हुई टीम में पडिक्कल को समायोजित करने का तरीका ढूंढना कोई आसान काम नहीं होगा.

Advertisement
Jan 02, 2026 17:51 (IST)

IND vs NZ ODI Series 2026 squad announcement LIVE: शुभमन गिल की वापसी तय

गर्दन की समस्या के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से चूकने के बाद कप्तान शुभमन गिल वापसी के लिए तैयार है. गिल और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में केएल राहुल ने प्रोटियाज़ के खिलाफ टीम का नेतृत्व किया था.

Jan 02, 2026 17:50 (IST)

IND vs NZ ODI Series 2026 squad announcement LIVE: कौन लेगा पंत की जगह?

अगर ऋषभ पंत को स्क्वाड में जगह नहीं मिलती है तो उनकी जगह टीम में ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है. ईशान किशन दो साल के अंतराल के बाद वनडे टीम में वापसी करने की दौड़ में सबसे आगे हैं.  किशन पहले ही ऐतिहासिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अभियान के दम पर टी20 टीम में वापसी कर चुके हैं, जहां उन्होंने झारखंड को पहली बार खिताब दिलाया था. अगर समिति मध्यक्रम में अधिक स्थिरता चाहती है तो हमेशा लगातार बने रहने वाले संजू सैमसन एक मजबूत विकल्प बने रहेंगे.

Advertisement
Jan 02, 2026 16:30 (IST)

IND vs NZ ODI Series 2026 squad announcement LIVE: ऋषभ पंत IN या OUT?

बीते दिनों जब चयनकर्ताओं ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय दल का ऐलान किया था, तब शुभमन गिल को ड्रॉप कर चौंका दिया था. शुभमन गिल को उनकी फॉर्म के चलते ड्रॉप किया गया था. सवाल अब ऋषभ पंत को लेकर है. टीम में पहले से ही केएल राहुल, ध्रुव जुरेल हैं, ऐसे में क्या ऋषभ पंत को रखा जाएगा या बाहर किया जाएगा, इसको लेकर सवाल है.  

कई रिपोर्टों के अनुसार, बीसीसीआई चयनकर्ता टीम को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को बैठक करने वाले हैं, जिसमें इस बात पर बहस होने की संभावना है कि क्या ऋषभ पंत टीम में अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं. विकेटकीपर-बल्लेबाज ने जुलाई 2024 में श्रीलंका दौरे के बाद से एक भी वनडे नहीं खेला है. मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में पंत का फॉर्म अच्छा नहीं है. उन्होंने चार मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक के साथ, 30.25 की औसत से कुल 121 रन बनाए हैं. 

Jan 02, 2026 16:24 (IST)

IND vs NZ ODI Series 2026 squad announcement LIVE: फोकस में मोहम्मद शमी

न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद से भारत के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले मोहम्मद शमी करीब साल भर बाद टीम इंडिया में वापसी करेंगे, इसकी उम्मीद की जा रही है. क्या चयन समिति समय का रुख वापस करने के लिए तैयार है?. बीते दिनों ही एनडीटीवी को बीसीसीआई के सूत्रों ने जानकारी दी थी कि शमी चयनकर्ताओं के रडार पर हैं. मामले से संबंधित व्यक्ति की मानें तो अगर शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए और फिर अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया जाता है तो इस पर किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए.

Jan 02, 2026 16:20 (IST)

India ODI squad live: नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर

नमस्कार स्वागत है आपना एनडीटीवी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग पेज पर. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द हो सकता है. कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी गर्दन पर तलवार लटक रही है. वहीं कुछ खिलाड़ियों की जगह पक्की मानी जा रही है.

Featured Video Of The Day
US Warns Iran: अमेरिका ने ईरान को सीधी चेतावनी दी, Trump ने कहा - 'ईरान में घुसने के लिए तैयार हैं'
Topics mentioned in this article