दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए टीम के ऐलान के साथ ही इन खिलाड़ियों का करियर हुआ 'खत्म', बोर्ड ने 'थमाया' संन्यास

India’s tour of South Africa: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के चक्र का हिस्सा है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
बोर्ड ने 'थमाया' संन्यास

दिल्ली में गुरूवार को हुई चयनकर्ताओं की बैठक के बाद दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे पर भारत को मेजबान देश के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे पर जहां सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की अगुवाई करेंगे तो केएल राहुल को वनडे टीम की समान सौंपी गई है. वहीं रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते नजर आएंगे. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जो दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, वो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 चक्र का हिस्सा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जहां कुछ नए और युवा चेहरों को मौका दिया गया है तो वहीं कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है, जिसके बाद तस्वीर साफ हो जाती है कि बोर्ड ने इन खिलाड़ियों को एक तरह से रिटायर करने का फैसला ले लिया है.

बीसीसीआई और टीम के चयनकर्ताओं ने चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और उमेश यादव जैसे सीनियर खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर कर दिया है. रहाणे और पुजारा 35 वर्ष के हैं और दोनों ही रनों का सूखा दौर झेल रहे हैं. ऐसे में चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाजों पर भरोसा जताया है. पुजारा और रहाणे की जोड़ी ने संयुक्त रूप से 188 टेस्ट खेले हैं और दोनों ने 12,272 रनों बनाए हैं.

Advertisement

चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं मिलेगी, इसको लेकर स्थिति पहले ही साफ नजर आ रही थी. पिछले कुछ समय से चेतेश्वर पुजारा बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. पुजारा ने 2022 के अंत में बांग्लादेश में अपने शतक के सूखे को खत्म किया था. लेकिन इसके बाद से वो रनों के लिए तरस से गए. इसके बाद उन्होंने 10 पारियों में 211 रन बनाए, जिसमें एक ही बार को 50 से अधिक का स्कोर कर पाए.

Advertisement

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद रहाणे ने घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में के लिए टीम इंडिया में जगह बनाई थी और फाइनल में उन्होंने 89 रनों की पारी खेली थी.  रहाणे अपने करियर को पुनर्जीवित करते दिख रहे थे, लेकिन कैरेबियन दौरे पर उनका बल्ला खामोश रहा और वो दो पारियों में केवल 11 रन बनाए पाए. इसके बाद उनका भी करियर खत्म माना जा रहा था. डब्ल्यूटीसी फाइनल में रहाणे को श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट के के रूप में भेजा गया था. अब जब अय्यर वापसी कर चुके हैं और सफेद गेंद की सीरीज में रन बना रहे हैं तो रहाणे को बाहर जाना तय माना जा रहा था.

Advertisement

पीटीआई के अनुसार, मामले से संबंधित एक अधिकारी ने कहा,"रहाणे और पुजारा के दो स्थान अब राहुल और अय्यर के होंगे. साथ ही गिल मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेगा और यशस्वी जायसवाल को अधिक मौके मिलेंगे." इसके अलावा उमेश यादव को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. पहले ही भारत के पास तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है. ऐसे में उमेश की जगह वैसे भी नहीं बन रही थी. लेकिन न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में तेज गेंदबाज को लेकर दावा किया कि उमेश यादव भी अपना अंतिम टेस्ट खेल चुके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "मैंने अभी तक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किया..." राहुल द्रविड़ ने दूसरे कार्यकाल को लेकर बड़ा बयान, मचाई खलबली

यह भी पढ़ें: विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी मोहम्मद शमी को टी20- वनडे टीम में नहीं मिली जगह, जानिए कारण

Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: CJI Sanjiv Khanna ने Champions Trophy और Cricket खेलने पर क्या कहा? | Sports