India Predicted XI vs Australia 2nd Test: दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI में हो सकते हैं बदलाव, सूर्या या फिर अय्यर, ऐसा बन रहा समीकरण

India Predicted XI 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium (में खेला जाएगा जिसे पहले फिरोजशाह कोटला स्टेडियम कहा जाता है. इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी,

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Shreyas Iyer या फिर सूर्यकुमार यादव, दोनों में कौन खेलेगा दूसरा टेस्ट मैच

India Predicted XI 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium (में खेला जाएगा जिसे पहले फिरोजशाह कोटला स्टेडियम कहा जाता है. इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, यह देखना काफी दिलचस्प है. टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बुधवार को कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अगर पांच दिन के मैच के कार्यभार को झेलने की स्थिति में होंगे तो अपने पिछले प्रदर्शन के आधार पर प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं. यानि अय्यर पूरी तरह से खेलने के लिए फिट रहे तो उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में देखना होगा कि अय्यर के आने से कौन खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर जाएगे. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "Shikhar Dhawan ने तोड़ी चुप्पी, ODI World Cup के लिए Team India में वापसी कर पाएंगे या नहीं, खुलकर बोले
* W, W, W, W, W, 20 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने 150kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर PSL में काटा गदर, फैन्स बोले- 'अगला शोएब अख्तर', देखें Video

सूर्या की जगह खेल सकते हैं श्रेयस अय्यर 
यदि राहुल द्रविड़ ने जो कहा उसी के आधार पर प्लेइंग इलेवन के बारे में टीम इंडिया सोचती है तो सूर्यकुमार यादव की जगह अय्यर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. वहीं, दूसरी ओर देखना दिलचस्प होगा कि क्या दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल को टीम मैनेजमेंट मौका देगी. पिछले नागपुर टेस्ट में केएल राहुल फ्लॉप रहे थे. वहीं, वेंकटेश प्रसाद ने राहुल पर निशाना भी साधा था. लेकिन पूर्व कप्तान गावस्कर ने केएल राहुल को एक टेस्ट मैच में और मौका देने की बात कही है. ऐसे में हो सकता है कि केएल राहुल को खुद को साबित करने के लिए एक और मौका टीम मैनेजमेंट दे सकता है. 

प्लेइंग इलेवन में एक ही बदलाव संभव
नागपुर में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया था. जिसके कारण टीम मैनेजमेंट दिल्ली टेस्ट में ज्यादा बदलाव के बारे में नहीं सोचेगी. सिर्फ एक ही बदलाव होने के आसार हैं. या तो सूर्या खेंलेगे या फिर श्रेयस अय्यर की वापसी होगी. 

36 साल से टेस्ट नहीं हारा है भारत यहां 
दिल्ली में भारत 36 साल से टेस्ट मैच नहीं हारा है. आखिरी बार भारतीय टीम को दिल्ली में साल 1987 में हाली थी, जब वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हराया था. वहीं, आखिरी बार भारत ने दिल्ली में टेस्ट 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. जो ड्रा पर खत्म हुआ था. लेकिन इस मैच में विराट कोहली ने दोहरा शतक लगाकर धमाका कर दिया था. अब देखना होगा कि क्या कोहली दिल्ली में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाएंगे और शतक ठोककर करीब साढ़े तीन साल से टेस्ट में शतक न लगा पाने के सूखे को खत्म करेंगे. 

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय संभावित XI
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: इन बड़े चेहरे को उतारकर BJP ने खेला बड़ा दांव! | Bharat Ki Baat Batata Hoon