WTC Final: क्यों नहीं मिली अश्विन को प्लेइंग XI में जगह, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया

India Playing XI, WTC Final: द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है, टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो चुका है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
WTC Final: भारतीय प्लेइंग XI का ऐलान

India Playing XI, WTC Final: द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है, टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो चुका है.  रोहित ने टॉस जीतने पर कहा, 'हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं.. बादल छाए हुए हैं..पिच में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर जडेजा के साथ उतरेंगे, यह हमेशा कठिन होता है (अश्विन को बाहर रखना), वह मैच विनर रहे हैं. रहाणे काफी अनुभव लेकर आए हैं'. बता दें कि भारतीय इलेवन में अश्विन को जगह नहीं मिली है. इसके अलावा रहाणे की वापसी हुई है. वहीं, शार्दुल ठाकुर प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. विकेटकीपर के तौर पर एस भरत को मौका मिला है. 

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

Advertisement

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Advertisement

बता दें कि भारतीय टीम 10 साल से आईसीसी का ट्रॉफी नहीं जीत पाई  है. ऐसे में इस बार क्या भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत पाएगी, यह देखना काफी दिलचस्प होगा. साल 2021 में भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था. 

Advertisement

बता दें कि 2003 विश्व कप के बाद दूसरी बार ऐसा मौका आया है, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी के टूर्नामेंट के फाइनल में एक दूसरे से मुकाबला करने वाली है. पिछले बार 2003 विश्व कप में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हरा दिया था. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC Final से पहले कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा ऐलान, "कप्तानी छोड़ने से पहले..."
* IND vs AUS: इन नए बदलावों के साथ खेला जाएगा WTC फाइनल, 'सॉफ्ट सिग्नल' का नहीं होगा इस्तेमाल

Featured Video Of The Day
Dehradun: फिल्मी अंदाज में गोलीबारी | Delhi में महिला का जला हुआ शव बरामद | उत्तराखंड में आज से UCC
Topics mentioned in this article