IRE के खिलाफ मैच के लिए फैन ने IND और PAK के खिलाड़ियों को मिलाकर बनाई जबर्दस्त प्लेइंग 11

देश में मंगलवार को जब मतों की गड़ना हो रही थी तब एक फैंस ने बड़ा ही मजेदार पोस्ट साझा किया, जो इस प्रकार है-

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India playing 11 vs ireland if BJP loses

India playing 11 vs ireland : भारत में 18वीं लोकसभा के लिए 7 चरणों में हुई मतदान का परिणाम मंगलवार (4 जून) को घोषित किया गया. यहां बीजेपी भारत में एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. मंगलवार को देश में जब मतों की गणना हो रही थी. उस दौरान @chixxsays नाम के एक फैन ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही दिलचस्प पोस्ट साझा किया. इस पोस्ट के माध्यम से फैन ने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को जोड़कर एक मजबूत प्लेइंग 11 बनाया है, जो इस प्रकार है-

बाबर और कोहली बनाया ओपनर बैट्समैन

फैन ने ओपनर बैट्समैन के रूप में पाकिस्तान के मौजूदा स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली को अपनी टीम में शामिल किया है. मौजूदा समय में इन दोनों ही बल्लेबाजों का इंटरनेशनल क्रिकेट में जमकर कहर देखने को मिल रहा है.

ऑलराउंडर खिलाड़ियों की दिखी भरमार 

@chixxsays की तरफ से चुनी गई टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार नजर आ रही है. टीम में मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इमाद वसीम, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को देखा जा सकता है. खास बात यह है कि ये सभी खिलाड़ी स्पिन ऑलराउंडर हैं.

सरफराज अहमद को बनाया कप्तान 

फैन ने अपनी टीम की कमान पाकिस्तान के अनुभवी पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के हाथों में रखी है. फैन ने पेशेवर बल्लेबाज के तौर पर केवल शिखर धवन का चुनाव किया है. टीम में 2 तेज गेंदबाज हैं. जिसमें हसन अली और जुनैद खान का नाम शमिल है.

फैन की तरफ से चुनी गई प्लेइंग 11

बाबर आजम, विराट कोहली, शिखर धवन, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान), इमाद वसीम, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, हसन अली और जुनैद खान.

यह भी पढ़ें- रोहित के तूफान और पंड्या के अंदर की आग को कैसे संभाल पाएगा आयरलैंड? 5 दिग्गज लेंगे अग्नि परीक्षा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP और BJP में क्यों मची है ज्यादा धार्मिक दिखने की होड़? | Khabron Ki Khabar