ENG vs AUS, 3rd Test, The Ashes, 2023: जारी एशेज सीरीज (Ashes 2023) में मेंजबान इंग्लैंड ने हेडिग्ले में खत्म हुए तीसरे टेस्ट में कंगारुओं को तीन विकेट से हराकर पलटवार करते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया. इंग्लैंड की जीत में कई सकारात्मक रहे. जहां मार्कवुड ने पहला टेस्ट खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया, तो पिछले कुछ मैचों में रन बनाने के लिए तरस गए हैरी ब्रुक ने भी दूसरी पारी में 75 रन की पारी खेली. वहीं, कंगारुओं के लिए मिचेल मार्श, स्टार्क और कप्तान कमिंस को छोड़ दें, तो उसके ज्यादातर दिग्गजों ने निराश किया.
तीसरे एशेज़ टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया, हैरी ब्रुक ने ऐसे पलटा मैच
इसी बीच फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने इलेवन में स्कॉट बोलैंड के चयन को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए हैं. दूसरे टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए गए कमेंट को लेकर विवाद में आए बोलैंड ने हेडिग्ले में दोनों पारियों में मिलाकर 21 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन वह एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे. और अब फैंस और पूर्व दिग्गज उनके चयन को लेकर जमकर खरीज-खोटी सुना रहे हैं. बोलैंड पिछले दिनों भारत के खिलाफ WTC Final में पांच विकेट लेकर सुर्खियों में आए थे. लेकिन अब देखिए कि उन्हें क्या-क्या सुनना पड़ रहा है. यह देखिए
सिर्फ भारत के खिलाफ तैयारी की थी
भारतीय बल्लेबाजों पर देखिए कैसे ताना कसा है
यह देखें
--- ये भी पढ़ें ---
* धोनी ने अपना बर्थडे किसके साथ मनाया ? उसकी एक झलक दिखाकर माही ने फैंस को किया बेकाबू, वायरल हुआ video
* IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय XI, ओपनिंग और नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण