पाकिस्तान में जाकर उन्हीं की जमीं पर शिकस्त देंगे ये 11 धुरंधर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर होगा भारत का कब्जा

India perfect playing 11 for Champions Trophy 2025: वैसे तो चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अभी एक लंबा समय शेष है, लेकिन खिलाड़ियों के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए बात करें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किन किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indian Team

India perfect playing 11 for Champions Trophy 2025: टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर कब्जा जमाने के बाद भारतीय टीम का मनोबल सातवें स्थान पर है. आईसीसी का अगला बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 2025 में पाकिस्तान में खेला जाएगा. आगामी टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए अभी से भारतीय खिलाड़ियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. चयनकर्ताओं ने भी श्रीलंका दौरे पर वनडे टीम का चुनाव करते हुए करीब-करीब आगामी टूर्नामेंट में किन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जाएगी उसका रुख जाहिर कर दिया है. वैसे तो चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अभी एक लंबा समय शेष है, लेकिन खिलाड़ियों के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए बात करें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किन किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- 

रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल कर सकते हैं पारी का आगाज 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जरुर रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को पारी का आगाज करते हुए देखा गया था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सलामी जोड़ी में बदलाव होना कंफर्म है. यहां शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं. गिल के प्रदर्शन से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है. वर्ल्ड कप 2023 में इस जोड़ी ने टीम इंडिया को करीब करीब प्रत्येक मुकाबले में बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी. 

कोहली, अय्यर और पंत के कंधों पर रहेगी मध्यक्रम की कमान 

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मध्यक्रम की कमान विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के कंधों पर रहेगी. ये तीनों बल्लेबाज इस जिम्मेदारी को उठाने में बखूबी माहिर हैं. वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने तो खूब रन बनाए थे. वही चोट से वापसी करते हुए पंत ने भी अपनी धमक दिखाई है. 

Advertisement

पंड्या के साथ इस ऑलराउंडर को मिल सकती है टीम में जगह 

पिछले काफी समय से हार्दिक पंड्या जिस तरह से टीम में अपना रोल अदा कर रहे हैं. वह टीम के लिए धुरी का काम कर रहे हैं. कप्तान को जब विकेट की तलाश होती है तो वह पंड्या की तरफ रुख करते हैं. यहां उन्होंने अपने कप्तान को अबतक निराश भी नहीं किया है. वहीं बल्लेबाजी के दौरान अगर शुरुआती विकेट जल्द गिर जा रहे हैं तो वह यहां भी नैया पार लगाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में उनका चुनाव तो 100 कंफर्म नजर आ रहा है. इसके अलावा दूसरे ऑलराउंडर के रूप में चयनकर्ता अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा में से किसी एक चुनाव कर सकते हैं. 

Advertisement

पेस तिकड़ी के साथ कुलदीप संभालेंगे स्पिन का मोर्चा 

भारत की पेस तिकड़ी ने जैसे वर्ल्ड कप में कहर बरपाती गेंदबाजी की थी. उम्मीद है चयनकर्ता जरुर चैंपियंस ट्रॉफी में भी इनको मौका देंगे. इसके अलावा स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप के कंधों पर रहेगी. 

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की परफेक्ट प्लेइंग 11 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल/रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- ''हां मैं बताऊंगा उनको'' पाकिस्तान में 'पंचायत' लगाएंगे मोहम्मद शमी, पड़ोसियों ने तो आफत मोल ले लिया, VIDEO

Featured Video Of The Day
Watan Ke Rakhwale का 1 साल: India-China Border Dispute और Agniveer पर युवाओं के सवाल